{"_id":"68c6856772ec055d670ef0cd","slug":"samajwadi-party-mp-virendra-singh-met-pandit-chhannulal-enquired-about-daughter-health-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: पंडित छन्नू लाल से मिले सपा सांसद वीरेंद्र, बेटी से जाना हाल; स्वास्थ्य लाभ की कामना की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: पंडित छन्नू लाल से मिले सपा सांसद वीरेंद्र, बेटी से जाना हाल; स्वास्थ्य लाभ की कामना की
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:37 PM IST
विज्ञापन
सार
पंडित छन्नू लाल लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। उनके पीठ में बेड सोर होने के साथ ही शरीर में खून की कमी हो गई है। उन्हें मिर्जापुर से बीएचयू रेफ कर दिया गया। रविवार की सुबह सपाजनों ने उनसे मुलाकात की।

पंडित छन्नू लाल मिश्र से मिलने पहुंचे सपा सांसद वीरेंद्र सिंह।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीएचयू के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ब्लॉक में भर्ती पद्मविभूषण पुरस्कार से सम्मानित बनारस घराने के विख्यात पंडित छन्नू लाल मिश्र से समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मिला। उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

Trending Videos
चंदौली सांसद डॉ. वीरेंद्र सिंह ने पंडित छन्नू लाल की बेटी नम्रता मिश्रा से मुलाकात कर जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। स्वास्थ्य संबंधित संपूर्ण जानकारी लेकर उच्च स्वास्थ अधिकारियों से वार्ता कर सहयोग की अपेक्षा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान, सत्य प्रकाश सोनकर, पूर्व पार्षद वरुण सिंह, संजय यादव, प्रदेश महासचिव युवानसभा अजय यादव, संजय यादव, विवेक यादव, सचिन यादव के साथ दर्जनों साथी मौजूद रहे।
बतादें कि जाने-माने शास्त्रीय गायक और पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र (89) को शनिवार को दिल का दौरा पड़ गया था। परिवार के सदस्यों ने पहले मिर्जापुर के ओझला स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। दो दिन पहले इनकी हालत बिगड़ी थी। यहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बीएचयू रेफर कर दिया। इधर बीएचयू अस्पताल में हृदय रोग विभाग सहित अन्य विभागों की टीम को अलर्ट कर दिया गया था। साथ ही आईसीयू, एसीयू में बेड भी रिजर्व करवाया गया था।