{"_id":"600fc4c80be57025e541ad61","slug":"samajwadi-party-sp-organised-a-march-in-support-of-farmers-police-stopped-in-varanasi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"वाराणसी: किसानों के समर्थन में सपा ने निकाली पदयात्रा, पुलिस ने रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी: किसानों के समर्थन में सपा ने निकाली पदयात्रा, पुलिस ने रोका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Tue, 26 Jan 2021 12:59 PM IST
विज्ञापन
वाराणसी में सपा ने निकाली पदयात्रा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर किसानों के आंदोलन के समर्थन में वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। वाराणसी में निकल रही सपा की ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने रोक दिया। जिसके चलते ट्रैक्टर की फोटो लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली।
Trending Videos
अर्दली बाजार स्थित पार्टी कार्यालय से निकली पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं को भोजूबीर में रोक दिया गया। वहीं, कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम को सपा के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा।
विज्ञापन
विज्ञापन
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि यह हमारे मौलिक अधिकारों का हनन है, यह सरकार डरी हुई है। किसानों के समर्थन में हम सभी समाजवादी साथी शांति पूर्वक रैली निकालने का कार्य कर रहे हैं। जिससे सत्ताधारी सरकार डर गई है।
पुलिस बल के द्वारा हम सभी को फोन करके, घरों पर पुलिस के पहरे लगा दिए गए हैं, लेकिन हम समाजवादी कल झंडारोहण के पश्चात किसानों के समर्थन में शांतिपूर्ण रैली निकाली। जो संवैधानिक अधिकार है, उसकी हत्या हो रही है।किसानों के आंदोलन को पूरे देश में बल के आधार पर दबाया जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया है।