सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Samajwadi party tractor rally in support of farmers in Purvanchal many leaders under house arrest activist detention 

पूर्वांचल में किसानों के समर्थन में सपा की ट्रैक्टर रैली, कई नेता नजरबंद, कार्यकर्ता हिरासतमें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: गीतार्जुन गौतम Updated Tue, 26 Jan 2021 12:41 PM IST
विज्ञापन
Samajwadi party tractor rally in support of farmers in Purvanchal many leaders under house arrest activist detention 
चंदौली में सपा की ट्रैक्टर रैली। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

गणतंत्र दिवस पर पूर्वांचल में किसान ट्रैक्टर रैली के लिए किसानों को समाजवादी पार्टी (सपा) का भी समर्थन है। किसानों के साथ सपा कार्यकर्ता और नेता भी रैली निकाल रहे हैं। वहीं, पुलिस भी इसे रोकने के लिए मुस्तैद हो गई है। सपा के कई नेताओं को नजरबंद कर दिया हैं, कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और मिर्जापुर समेत सपा किसान ट्रैक्टर रैली निकाल रही है।

Trending Videos


चंदौली में सपा और किसानों की ट्रैक्टर रैली
चंदौली जिले में नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में आयोजित ट्रैक्टर रैली के समर्थन में भी किसान भी उतर आए हैं। जगह-जगह ट्रैक्टरों के साथ किसान मुस्तैद हो गए हैं। सकलडीहा में ट्रैक्टर रैली रोकने पर किसान और सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। कुछ किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर जिला मुख्यालय पहुंच गए। वहीं, दूसरी तरफ जिले के मुख्य मार्गों की ओर आने वाले रास्तों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस की ओर से किसी को भी ट्रैक्टर लेकर मुख्य मार्ग पर आने की इजाजत नहीं दी गई है। पुलिस की ओर से पंप संचालकों तक को इस बात की सख्त हिदायत दी गई गई कि गणतंत्र दिवस पर किसी ट्रैक्टर में डीजल न भरा जाए। यहां तक कि सोमवार को पुलिस ट्रैक्टर स्वामियों को नोटिस देकर सख्त चेतावनी दी है कि मुख्य मार्ग पर आते ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Samajwadi party tractor rally in support of farmers in Purvanchal many leaders under house arrest activist detention 
मिर्जापुर में रोड पर खड़े किए ट्रक। - फोटो : अमर उजाला

पुलिस ने रोका सपा कार्यकर्ताओं का ट्रैक्टर जुलूस
मिर्जापुर जिले में किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी द्वारा जिले की चारों तहसीलों में ट्रैक्टर जुलूस निकालने को लेकर जगह-जगह पुलिस से नोकझोंक हुई। इसे देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था चाकचौबंद की गई थी।

मंगलवार की सुबह समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ पहाड़ी ब्लॉक के अघवार गांव पहुंचे। वहां से ट्रैक्टर जुलूस लेकर आगे बढ़े ही थे कि एक किलोमीटर के बाद पुलिस ने उन्हें रोक दिया। ट्रैक्टर जुलूस समाप्त कर सपा कार्यकर्ता लालगंज तहसील चले गए।

Samajwadi party tractor rally in support of farmers in Purvanchal many leaders under house arrest activist detention 
शाहगंज में विधायक व पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार। - फोटो : अमर उजाला

सपा, कांग्रेस और किसान नेताओं को नजरबंद भी किया गया है, जिससे वे ट्रैक्टर जुलूस में भाग न ले सकें। कलवारी में मड़िहान के पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी अन्य को भी नजरबंद किया गया है। कई जगहों पर जुलूस निकाल रहे किसान नेताओं और पुलिस की झड़प भी हुई।

जौनपुर में सपा का जुलूस
जौनपुर शहर में जिला कार्यालय से सपाइयों ने जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में जुलूस निकाला। हाथों में तिरंगा और पार्टी का झण्डा लेकर कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को सद्भावना पुल के पास शहर कोतवाल संजीव मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने रोक दिया। सभी को हिरासत में लेकर लाइन बाजार थाने ले जाया गया। जलालपुर में पूर्व सांसद तूफानी सरोज को सुबह ही घर में नजरबंद कर दिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed