सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Seven wrestlers from Varanasi will compete for the gold medal in the regional wrestling competition

Sports News: प्रादेशिक कुश्ती में सात खिलाड़ी स्वर्ण के लिए लगाएंगे दांव, चार खिलाड़ियों को मिला कांस्य

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Fri, 30 Jan 2026 05:58 PM IST
विज्ञापन
सार

खेल विभाग और यूपी कुश्ती संघ की ओर से मुरादाबाद में सीनियर पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता खेली जा रही है। इस प्रादेशिक कुश्ती में सात खिलाड़ी स्वर्ण के लिए  दांव लगाएंगे। 
 

Seven wrestlers from Varanasi will compete for the gold medal in the regional wrestling competition
कुश्ती खिलाड़ी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खेल विभाग और यूपी कुश्ती संघ के समन्वय से पुरुष वर्ग की सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता मुरादाबाद में खेली जा रही है। इसमें वाराणसी मंडल के कुल 11 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किया। दूसरे दिन खेले गए मुकाबले में वाराणसी मंडल के चार खिलाड़ियों को बृहस्पतिवार को कांस्य पदक मिला। प्रतियोगिता 28 से 30 जनवरी तक खेली जाएगी।

Trending Videos


कुश्ती कोच गोरख यादव ने बताया कि पुरुषों के फ्रीस्टाइल कुश्ती के 61 किलो भार वर्ग में वाराणसी के आशुतोष पाल ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता के 74 किलों में वाराणसी के मुलायम यादव, 92 किलो भार वर्ग में साजन पाल और 125 किलों में अभिषेक ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ग्रीको रोमन के 55 किलो भार वर्ग में वाराणसी के अवधेश यादव, 63 किलो में चंदौली के राजकुमार मौर्य, 67 किलों में वाराणसी के रितेश पटेल, 97 किलो में गाजीपुर के नितिन यादव ने अपने-अपने मुकाबले जीत फाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया। प्रतियोगिता के 60 किलो भारवर्ग में वाराणसी के बजरंग राजभर, 77 किलो में वाराणसी के विष्णु गुप्ता और 82 किलो में वाराणसी के हरिश्चंद्र यादव ने कांस्य पदक जीता। फाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे।

पहली बार तीन मैट पर 600 खिलाड़ी खेलेंगे कुश्ती

कुश्ती संघ की ओर से सब जूनियर बालक, बालिका कुश्ती चैम्पियनशिप स्वर्गीय केदार पहलवान व्यायामशाला बनियापुर में खेली जाएगी। इसमें प्रदेश के 600 बालक-बालिका कुश्ती खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में खेलने के लिए वाराणसी के खिलाड़ी अलग-अलग अखाड़ों और स्टेडियम में कुश्ती की मैट पर अभ्यास कर रहे हैं। पहली बार प्रादेशिक कुश्ती तीन मैट पर होगी। वाराणसी कुश्ती संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव सिंह रानू ने बताया कि यह प्रतियोगिता नए खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध कराने के लिए कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के जरिये सब-जूनियर वर्ग के बेहतरीन खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें खेल के लिए तैयार किया जाएगा। प्रतियोगिता 7 से 9 फरवरी तक खेली जाएगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। वाराणसी के खिलाड़ी बरेका, सिगरा, कज्जाकपुरा, तुलसी घाट, बीएचयू के शिवाजी हॉल में अभ्यास कर रहे हैं। आयोजन समिति में शिव धनी पहलवान, बृजेश राय, सुभाष यादव नाथू पहलवान को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed