{"_id":"6968def2de600abfc50b9546","slug":"sports-news-in-varanasi-jail-premier-league-kashi-knight-riders-defeated-jail-super-kings-2026-01-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sports: 5वें नंबर पर आए दीपक ने 300 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाकर नाइट राइडर्स को जिताया मैच, खेल की खबरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sports: 5वें नंबर पर आए दीपक ने 300 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाकर नाइट राइडर्स को जिताया मैच, खेल की खबरें
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 15 Jan 2026 06:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: केंद्रीय कारागार में चल रहे जेपीएल में नाइट राइडर्स ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता के दौरान 5वें नंबर पर आए दीपक ने 300 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाकर नाइट राइडर्स को मैच जिताया। पढ़ें- खेल की खबरें
क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय कारागार में चल रहे जेपीएल (जेल प्रीमियर लीग) के दूसरे दिन बुधवार को काशी नाइट राइडर्स ने वाराणसी जेल सुपर किंग्स को 26 रनों से हरा दिया। चौथा विकेट गिरने के बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए काशी नाइट राइडर्स के बल्लेबाज दीपक कुमार ने 18 गेंदों पर 51 रन की तूफानी पारी खेली। साथ ही दो ओवर में 5 रन देकर एक विकेट भी लिया। इस तरह काशी नाइट राइडर्स को जीत दिला दी।
Trending Videos
नाइट राइडर्स ने 20 ओवरों में 145 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी वाराणसी जेल सुपर किंग्स 12 ओवर में 119 रन पर ही ढेर हो गई। नाइड राइडर्स के दीपक कुमार मैन ऑफ द मैच बने। टॉस जीतकर काशी नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम की शुरुआत कमजोर रही लेकिन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दीपक यादव ने शानदार प्रदर्शन किया और 300 के स्ट्राइक रेट से 51 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली और टीम को 146 रनों के लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
दूसरी टीम 12 ओवर में ही ऑलआउट
स्कोर बोर्ड का पीछा करने उतरी वाराणसी जेल सुपर किंग्स की टीम 12 ओवर में 119 रन ही बना सकी। टीम की ओर से बृजेश निषाद ने 11 गेंदो पर सर्वाधिक 27 रन बनाए। गेंदबाजी में काशी नाइट राइडर्स के मोईन उर्फ कालिया ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के दौरान वरिष्ठ अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्र सहित जेल प्रशासन के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जेपीएल मैच का अगला मुकाबला सेंट्रल जेल चैलेंजर्स और फ्रीडम फाइटर्स रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।
सचिन की 56 रन की पारी से काशी विद्यापीठ को 5 विकेट से हराकर बीएचयू ने लगाई जीत की हैट्रिक
बीएचयू की टीम ने बुधवार को आक्रामक बल्लेबाजी कर ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट (पुरुष) 2025-26 में काशी विद्यापीठ को हराकर जीत की हैट्रिक लगा दी। कटक स्थित रैवेनशॉ विश्वविद्यालय की ओर से बीएचयू के सचिन ने अर्द्धशतक लगाकर 11 गेंद पहले ही 5 विकेट से मैच जीत लिया। इसी जीत के साथ अंकतालिका में बीएचयू के कुल छह अंक हो गए हैं। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी विद्यापीठ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। टीम की ओर से यशस्वी मिश्रा ने सर्वाधिक 48 रन और प्रणव सिंह ने 29 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में बीएचयू के सारंग नाथ त्रिपाठी, मनवेंद्र, वत्सल्य यादव को 2-2 विकेट मिले। निलोत्पलेंदू प्रताप को एक विकेट मिला।
स्कोर बोर्ड का पीछा करने उतरी वाराणसी जेल सुपर किंग्स की टीम 12 ओवर में 119 रन ही बना सकी। टीम की ओर से बृजेश निषाद ने 11 गेंदो पर सर्वाधिक 27 रन बनाए। गेंदबाजी में काशी नाइट राइडर्स के मोईन उर्फ कालिया ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के दौरान वरिष्ठ अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्र सहित जेल प्रशासन के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जेपीएल मैच का अगला मुकाबला सेंट्रल जेल चैलेंजर्स और फ्रीडम फाइटर्स रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।
सचिन की 56 रन की पारी से काशी विद्यापीठ को 5 विकेट से हराकर बीएचयू ने लगाई जीत की हैट्रिक
बीएचयू की टीम ने बुधवार को आक्रामक बल्लेबाजी कर ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट (पुरुष) 2025-26 में काशी विद्यापीठ को हराकर जीत की हैट्रिक लगा दी। कटक स्थित रैवेनशॉ विश्वविद्यालय की ओर से बीएचयू के सचिन ने अर्द्धशतक लगाकर 11 गेंद पहले ही 5 विकेट से मैच जीत लिया। इसी जीत के साथ अंकतालिका में बीएचयू के कुल छह अंक हो गए हैं। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी विद्यापीठ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। टीम की ओर से यशस्वी मिश्रा ने सर्वाधिक 48 रन और प्रणव सिंह ने 29 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में बीएचयू के सारंग नाथ त्रिपाठी, मनवेंद्र, वत्सल्य यादव को 2-2 विकेट मिले। निलोत्पलेंदू प्रताप को एक विकेट मिला।
सधी शुरुआत के बाद पाया लक्ष्य
142 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी बीएचयू की टीम ने सधी शुरुआत की। इसके बाद भी टीम ने 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम किया। बीएचयू की जीत में टीम के सचिन पटेल ने 56 रन की शानदार अर्द्धशतकीय पारी का योगदान रहा। इसके अलावा रचित शंकर ने 15 रन और वत्सल्य यादव ने 14 रन बनाए। काशी विद्यापीठ की गेंदबाजी में ऋषभ आर्य और श्रीजन सिंह ने विकेट लेकर मैच को रोमांचक बनाया। बीएचयू टीम की देखरेख और जिम्मेदारी डॉ. वैभव राय के पास है।
राष्ट्रीय क्वान की डो स्पर्धा के लिए काशी के 13 खिलाड़ी जम्मू रवाना
जम्मू कश्मीर में होने वाली सातवीं राष्ट्रीय क्वान-की-डो प्रतियोगिता में काशी के 13 खिलाडी भाग लेंगे। यह आयोजन 16 से 18 जनवरी के बीच जम्मू और कश्मीर में होगा। वाराणसी की टीम बुधवार को जम्मू के लिए रवाना हो गई। साथ में गए कोच अमन कुमार वर्मा ने बताया कि यह खेल तकनीकी और मानसिक तौर पर खेला जाता है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वाराणसी के नेशनल रेफरी उमेश केशरी भी टीम के साथ हैं। इससे जिले की खेल प्रतिभा के साथ-साथ रेफरी स्तर पर भी मजबूत उपस्थिति दर्ज होगी। टीम के प्रस्थान से पहले वाराणसी क्वान की डो एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेकानंद सिंह और उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अमित कुमार सिंह ने खिलाड़ियों और रेफरी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वाराणसी के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय मंच पर बेहतर प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। वहीं, टीम में शामिल 7 पुरुष और पांच महिला खिलाड़ियों में इस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह है।
142 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी बीएचयू की टीम ने सधी शुरुआत की। इसके बाद भी टीम ने 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम किया। बीएचयू की जीत में टीम के सचिन पटेल ने 56 रन की शानदार अर्द्धशतकीय पारी का योगदान रहा। इसके अलावा रचित शंकर ने 15 रन और वत्सल्य यादव ने 14 रन बनाए। काशी विद्यापीठ की गेंदबाजी में ऋषभ आर्य और श्रीजन सिंह ने विकेट लेकर मैच को रोमांचक बनाया। बीएचयू टीम की देखरेख और जिम्मेदारी डॉ. वैभव राय के पास है।
राष्ट्रीय क्वान की डो स्पर्धा के लिए काशी के 13 खिलाड़ी जम्मू रवाना
जम्मू कश्मीर में होने वाली सातवीं राष्ट्रीय क्वान-की-डो प्रतियोगिता में काशी के 13 खिलाडी भाग लेंगे। यह आयोजन 16 से 18 जनवरी के बीच जम्मू और कश्मीर में होगा। वाराणसी की टीम बुधवार को जम्मू के लिए रवाना हो गई। साथ में गए कोच अमन कुमार वर्मा ने बताया कि यह खेल तकनीकी और मानसिक तौर पर खेला जाता है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वाराणसी के नेशनल रेफरी उमेश केशरी भी टीम के साथ हैं। इससे जिले की खेल प्रतिभा के साथ-साथ रेफरी स्तर पर भी मजबूत उपस्थिति दर्ज होगी। टीम के प्रस्थान से पहले वाराणसी क्वान की डो एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेकानंद सिंह और उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अमित कुमार सिंह ने खिलाड़ियों और रेफरी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वाराणसी के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय मंच पर बेहतर प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। वहीं, टीम में शामिल 7 पुरुष और पांच महिला खिलाड़ियों में इस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह है।
पहलवानों ने अखाड़े में फेरा एक क्विंटल का गदा
मकर संक्रांति के अवसर पर खरगूपुर गांव में ऐतिहासिक दंगल और मेले का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेश स्तर के नामी पहलवानों ने अखाड़े में अपनी ताकत और तकनीक का परिचय दिया। रोमांचक कुश्ती और गदा फेरने की प्रतियोगिता ने वातावरण को उत्साह से भर दिया। अखाड़े में निहाला पहलवान, आयुष पहलवान, ओमप्रकाश पहलवान, विनोद पहलवान और सुरेंद्र पहलवान ने एक क्विंटल वजनी गदा के साथ कुश्ती का प्रदर्शन किया।
जिलास्तरीय खेलकूद में कई जिलों के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
विकास खंड के बसांव गांव में मकर संक्रांति पर्व पर बुधवार को मां भगवती मंदिर के प्रांगण में जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। स्व. राजबहादुर सिंह की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, दौड़ जैसी कई स्पर्धाएं हुईं। प्रतियोगिता का उद्घाटन रामजीत यादव (पप्पू) और भाजपा नेता एडवोकेट विनीत सिंह ने किया। मुख्य अतिथि पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित कर कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर नहीं बनाता बल्कि मानसिक विकास में भी अहम भूमिका निभाता है। युवाओं को खेल को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पुत्र शांतनु राय ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान दिनेश सिंह, विजयशंकर दूबे मौजूद रहे।
गौरी और अंशु ने जीता स्वर्ण, नेशनल में चयन
कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की ओर से लखनऊ में आयोजित अंडर-21 और सीनियर स्टेट कराटे प्रतियोगिता में गौरी पाठक और अंशु गौतम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इसके अलावा मानव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सीनियर प्रशिक्षक सेंसई माया पटेल ने बताया कि सीनियर वर्ग के 55 किग्रा भार वर्ग में गौरी पाठक और अंडर-21 वर्ग के 68 किग्रा भार वर्ग (कुमिते इवेंट) में अंशु गौतम ने गोल्ड मेडल जीता। दोनों का नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2026 के लिए चयन हो गया।
मकर संक्रांति के अवसर पर खरगूपुर गांव में ऐतिहासिक दंगल और मेले का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेश स्तर के नामी पहलवानों ने अखाड़े में अपनी ताकत और तकनीक का परिचय दिया। रोमांचक कुश्ती और गदा फेरने की प्रतियोगिता ने वातावरण को उत्साह से भर दिया। अखाड़े में निहाला पहलवान, आयुष पहलवान, ओमप्रकाश पहलवान, विनोद पहलवान और सुरेंद्र पहलवान ने एक क्विंटल वजनी गदा के साथ कुश्ती का प्रदर्शन किया।
जिलास्तरीय खेलकूद में कई जिलों के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
विकास खंड के बसांव गांव में मकर संक्रांति पर्व पर बुधवार को मां भगवती मंदिर के प्रांगण में जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। स्व. राजबहादुर सिंह की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, दौड़ जैसी कई स्पर्धाएं हुईं। प्रतियोगिता का उद्घाटन रामजीत यादव (पप्पू) और भाजपा नेता एडवोकेट विनीत सिंह ने किया। मुख्य अतिथि पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित कर कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर नहीं बनाता बल्कि मानसिक विकास में भी अहम भूमिका निभाता है। युवाओं को खेल को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पुत्र शांतनु राय ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान दिनेश सिंह, विजयशंकर दूबे मौजूद रहे।
गौरी और अंशु ने जीता स्वर्ण, नेशनल में चयन
कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की ओर से लखनऊ में आयोजित अंडर-21 और सीनियर स्टेट कराटे प्रतियोगिता में गौरी पाठक और अंशु गौतम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इसके अलावा मानव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सीनियर प्रशिक्षक सेंसई माया पटेल ने बताया कि सीनियर वर्ग के 55 किग्रा भार वर्ग में गौरी पाठक और अंडर-21 वर्ग के 68 किग्रा भार वर्ग (कुमिते इवेंट) में अंशु गौतम ने गोल्ड मेडल जीता। दोनों का नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2026 के लिए चयन हो गया।
दो कांस्य-एक रजत भी मिला
प्रतियोगिता में सत्यम पटेल ने सीनियर काता में कांस्य पदक, रोशनी राय ने सीनियर 68 किग्रा वर्ग में रजत पदक और नंदिनी गोंड ने 50 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। पदक विजेता खिलाड़ियों को कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव क्योशी जसपाल सिंह ने मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस उपलब्धि पर मानव अकादमी के अध्यक्ष भिक्षु चंदिमा थेरो, महासचिव सेंसेई किसलय मानव, संरक्षक श्वेत प्रकाश यादव सहित प्रशिक्षकों और पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों, कोच सेंसेई ज्योति सिंह और टीम मैनेजर सेंसेई आयुष मौर्या को शुभकामनाएं दीं।
खिलाड़ियों ने पेनल्टी कॉर्नर का किया अभ्यास
इंटर जोन हॉकी यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की हॉकी टीम ने मंगलवार को अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान टीम ने पेनल्टी कॉर्नर और पोजिशनिंग प्ले पर ध्यान केंद्रित किया। इसके अलावा टीम ने बनारस हॉस्टल की टीम के साथ एक मैत्रीपूर्ण मुकाबला खेला, जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। टीम के कोच सतीश नारायण सिंह ने बताया कि टीम इंटर जोन प्रतियोगिता में पदक की प्रबल दावेदार होगी। पिछले 10 दिनों से टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर चल रहा है।
प्रतियोगिता में सत्यम पटेल ने सीनियर काता में कांस्य पदक, रोशनी राय ने सीनियर 68 किग्रा वर्ग में रजत पदक और नंदिनी गोंड ने 50 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। पदक विजेता खिलाड़ियों को कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव क्योशी जसपाल सिंह ने मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस उपलब्धि पर मानव अकादमी के अध्यक्ष भिक्षु चंदिमा थेरो, महासचिव सेंसेई किसलय मानव, संरक्षक श्वेत प्रकाश यादव सहित प्रशिक्षकों और पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों, कोच सेंसेई ज्योति सिंह और टीम मैनेजर सेंसेई आयुष मौर्या को शुभकामनाएं दीं।
खिलाड़ियों ने पेनल्टी कॉर्नर का किया अभ्यास
इंटर जोन हॉकी यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की हॉकी टीम ने मंगलवार को अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान टीम ने पेनल्टी कॉर्नर और पोजिशनिंग प्ले पर ध्यान केंद्रित किया। इसके अलावा टीम ने बनारस हॉस्टल की टीम के साथ एक मैत्रीपूर्ण मुकाबला खेला, जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। टीम के कोच सतीश नारायण सिंह ने बताया कि टीम इंटर जोन प्रतियोगिता में पदक की प्रबल दावेदार होगी। पिछले 10 दिनों से टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर चल रहा है।
