{"_id":"60fd2933ff88c05da20bf1a9","slug":"student-health-condition-bad-during-students-hunger-strike-for-irregularities-in-research-admission-in-history-department-bhu","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बीएचयू: भूख हड़ताल पर बैठे एक छात्र की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया भर्ती, लेकिन दवा लेने से इनकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीएचयू: भूख हड़ताल पर बैठे एक छात्र की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया भर्ती, लेकिन दवा लेने से इनकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Sun, 25 Jul 2021 08:48 PM IST
विज्ञापन
सार
इतिहास विभाग में शोध प्रवेश में अनियमितता का आरोप लगाते हुए छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। केंद्रीय कार्यालय के बाहर बैठे छात्रों ने मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।

छात्र को ले जाने के लिए आई एंबुलेंस।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के इतिहास विभाग में शोध प्रवेश में अनियमितता की शिकायत के बाद कारवाई न होने के विरोध में केंद्रीय कार्यालय के पास भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों में से एक छात्र सदान उस्मानी की तबीयत रविवार को बिगड़ गई।
विज्ञापन

Trending Videos
मौके पर मौजूद प्रॉक्टोरियल बोर्ड सदस्यों की सूचना पर एंबुलेंस के साथ पहुंची स्वास्थ्य टीम ने उसे बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने दवा लेने से इनकार कर दिया। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है। छात्रों ने इतिहास विभाग के गेट पर पांच दिन तक धरना दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनका कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई के आश्वासन पर ही उन्होंने धरना समाप्त किया था। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा। शनिवार शाम से चल रही हड़ताल के दौरान अब तक कोई उच्च अधिकारी बातचीत करने नहीं आया। इधर, हड़ताल पर बैठे छात्रों में प्रिंस उपाध्याय, मिथिलेश कुमार, शिखर श्रीवास्तव, रिशु कुमार आदि ने चेतावनी दी है कि जब तक मांगों पर लिखित कार्रवाई नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।