{"_id":"69640a1779de589ca002d758","slug":"the-sun-was-effective-during-the-day-the-mercury-crossed-23-and-melting-again-at-night-varanasi-news-c-20-vns1056-1252464-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi Weather: धूप खिली तो काशीवासियों को राहत मिली, इस सप्ताह फिर ठंड बढ़ने की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi Weather: धूप खिली तो काशीवासियों को राहत मिली, इस सप्ताह फिर ठंड बढ़ने की संभावना
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:00 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi Weather : वाराणसी में तीन दिन से मौसम साफ हो रहा है। इस दौरान धूप खिलने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है। हालांकि दिन में धूप निकलने के बाद रात में गलन फिर से बढ़ जा रही है।
घाटों पर धूप का आनंद लेते पर्यटक
- फोटो : महमूद खान
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी में पिछले सप्ताह की शुरुआत से घना कोहरा, हवा में नमी और हल्की धूप की वजह से ठंड से परेशान लोगों को तीन दिन से राहत मिल रही है। सोमवार की सुबह मौसम साफ रहा। सुबह से ही धूप खिली तो लोग छतों पर कपड़े सुखाने पहुंच गए। साथ ही धूप सेकने के लिए लोग घरों से बाहर निकले।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं का दबाव कम होने से धूप का असर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह फिर से ठंड बढ़ने और घने कोहरे की संभावना है।
उधर, रविवार को भी मौसम दिन में साफ रहा और धूप ने राहत दिलाई। दिन में हवाओं में नमी कम होने के कारण धूप असरदार रही। लगातार दूसरे दिन अच्छी धूप का असर रहा कि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। हालांकि रात में गलन फिर बढ़ गई।
इसे भी पढ़ें; Akshara Singh: अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन, गंगा घाटों की खुबसूरती को निहारा
बता दें कि रविवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा। जैसे-जैसे दिन बढ़ा, धूप भी असरदार होने लगी। घरों में लोग छत पर धूप सेंकते नजर आए, वहीं घाटों पर भी अन्य दिनों की तुलना में चहल-पहल अधिक रही। रात में कोहरा नहीं दिखा। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान औसत से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक होकर 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान, जो शनिवार को 6.0 डिग्री सेल्सियस था, बढ़कर 7.8 डिग्री सेल्सियस हो गया।
Trending Videos
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं का दबाव कम होने से धूप का असर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह फिर से ठंड बढ़ने और घने कोहरे की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, रविवार को भी मौसम दिन में साफ रहा और धूप ने राहत दिलाई। दिन में हवाओं में नमी कम होने के कारण धूप असरदार रही। लगातार दूसरे दिन अच्छी धूप का असर रहा कि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। हालांकि रात में गलन फिर बढ़ गई।
इसे भी पढ़ें; Akshara Singh: अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन, गंगा घाटों की खुबसूरती को निहारा
बता दें कि रविवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा। जैसे-जैसे दिन बढ़ा, धूप भी असरदार होने लगी। घरों में लोग छत पर धूप सेंकते नजर आए, वहीं घाटों पर भी अन्य दिनों की तुलना में चहल-पहल अधिक रही। रात में कोहरा नहीं दिखा। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान औसत से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक होकर 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान, जो शनिवार को 6.0 डिग्री सेल्सियस था, बढ़कर 7.8 डिग्री सेल्सियस हो गया।