{"_id":"697bbcdde8b8cb934b02259e","slug":"till-now-the-rate-board-for-wood-has-not-been-installed-at-manikarnika-ghat-varanasi-news-c-20-vns1056-1272409-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: अब तक मणिकर्णिका घाट पर नहीं लगे लकड़ियों रेट बोर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: अब तक मणिकर्णिका घाट पर नहीं लगे लकड़ियों रेट बोर्ड
विज्ञापन
विज्ञापन
सवा महीने पूर्व नगर निगम ने चलाया था अतिक्रमण हटाओ अभियान
माई सिटी रिपोर्टर
वाराणसी। दिसंबर में नगर निगम ने अभियान चलाकर मणिकर्णिका घाट से अतिक्रमण हटवाए थे। साथ ही तीन दिन का अल्टीमेटम देकर लकड़ियाें के रेट बोर्ड लगाने को कहा था। बावजूद इसके अब तक न पूरे अतिक्रमण हटे और न ही रेट बोर्ड नहीं लगा है। इस चक्कर में यहां आने वाले शवयात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। पूर्व में जो बैठने के स्थान थे वे भी अब नहीं बचे हैं।
सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने पिछले दिनों मणिकर्णिका घाट पर सघन अभियान चलाया था। इस दौरान न सिर्फ बेतरतीब रखे लकड़ी के ढेरों को हटवाया गया, बल्कि दुकानदारों के लिए कड़े नियम भी लागू किए गए हैं। उनके नेतृत्व में पहुंची टीम ने घाट की सीढ़ियों पर जमा लकड़ियों को हटवाकर रास्ता साफ कराया। एक ओर यहां बैरिकेड लगाकर पुलिस की निगरानी में कामकाज चल रहा है। दूसरी ओर लकड़ी कारोबारियों की ओर लकड़ी फैलाई गई है। नगर निगम की ओर से रेट बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। अभियान न चलाने के कारण यहां पर अतिक्रमण भी बढ़ गया है। इस चक्कर में बाहर से आने वालों को काफी दिक्कत हो रही है। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए यहां पर श्मशान घाट का पुनर्विकास किया जा रहा है ताकि यहां बाहर से आने वाले शवयात्रियों को हर प्रकार की सुविधा मिल सके।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
वाराणसी। दिसंबर में नगर निगम ने अभियान चलाकर मणिकर्णिका घाट से अतिक्रमण हटवाए थे। साथ ही तीन दिन का अल्टीमेटम देकर लकड़ियाें के रेट बोर्ड लगाने को कहा था। बावजूद इसके अब तक न पूरे अतिक्रमण हटे और न ही रेट बोर्ड नहीं लगा है। इस चक्कर में यहां आने वाले शवयात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। पूर्व में जो बैठने के स्थान थे वे भी अब नहीं बचे हैं।
सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने पिछले दिनों मणिकर्णिका घाट पर सघन अभियान चलाया था। इस दौरान न सिर्फ बेतरतीब रखे लकड़ी के ढेरों को हटवाया गया, बल्कि दुकानदारों के लिए कड़े नियम भी लागू किए गए हैं। उनके नेतृत्व में पहुंची टीम ने घाट की सीढ़ियों पर जमा लकड़ियों को हटवाकर रास्ता साफ कराया। एक ओर यहां बैरिकेड लगाकर पुलिस की निगरानी में कामकाज चल रहा है। दूसरी ओर लकड़ी कारोबारियों की ओर लकड़ी फैलाई गई है। नगर निगम की ओर से रेट बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। अभियान न चलाने के कारण यहां पर अतिक्रमण भी बढ़ गया है। इस चक्कर में बाहर से आने वालों को काफी दिक्कत हो रही है। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए यहां पर श्मशान घाट का पुनर्विकास किया जा रहा है ताकि यहां बाहर से आने वाले शवयात्रियों को हर प्रकार की सुविधा मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
