{"_id":"6492faa780fd85979403f914","slug":"tourists-increased-in-off-season-tourism-business-boomed-varanasi-news-c-20-vns1013-262062-2023-06-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: ऑफ सीजन में बढ़े पर्यटक, पर्यटन कारोबार में आई तेजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: ऑफ सीजन में बढ़े पर्यटक, पर्यटन कारोबार में आई तेजी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
वाराणसी। धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में ऑफ सीजन में भी लाॅज और होटलों में जगह नहीं मिल रही है। पर्यटकों की आवक से पर्यटन कारोबार में तेजी आई है। मुंहमांगी कीमत देने के बावजूद घाट किनारे के होटलों में कमरा मिलना मुश्किल है। पर्यटन विभाग के टूरिस्ट बंग्लो का भी यही हाल है।
काशी विश्वनाथ धाम बन जाने के बाद से पर्यटन बाजार चमक बिखेर रहा है। पर्यटन विभाग के परेड कोठी स्थित टूरिस्ट बंग्लो में 93 प्रतिशत बुकिंग फुल है। सामान्य कमरे तो एक माह पहले ही बुक हो जा रहे हैं। डीलक्स कमरे भी खाली नहीं हैं। पर्यटक आवास गृह की आमदनी में भी जमकर इजाफा हुआ है। ऑफ सीजन में पर्यटकों की बढ़ी संख्या से लगता है कि सितंबर से फरवरी तक पर्यटकों की संख्या अनुमान से कहीं ज्यादा होगी। बनारस होटल एसोसिएशन के दीपक मिश्र ने बताया कि कोरोना से प्रभावित पर्यटन उद्योग को घरेलू टूरिज्म ने उबार दिया है। फिलहाल काशी में प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख पर्यटक आ रहे हैं।
वर्जन
काशी में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऑफ सीजन में भी बड़ी संख्या में पर्यटक टूरिस्ट बंग्लो में कमरे बुक करा रहे हैं। सभी कमरे प्रतिदिन भर जा रहे हैं। - प्रिंस कुमार, सहायक प्रबंधक, पर्यटक आवास गृह
Trending Videos
वाराणसी। धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में ऑफ सीजन में भी लाॅज और होटलों में जगह नहीं मिल रही है। पर्यटकों की आवक से पर्यटन कारोबार में तेजी आई है। मुंहमांगी कीमत देने के बावजूद घाट किनारे के होटलों में कमरा मिलना मुश्किल है। पर्यटन विभाग के टूरिस्ट बंग्लो का भी यही हाल है।
काशी विश्वनाथ धाम बन जाने के बाद से पर्यटन बाजार चमक बिखेर रहा है। पर्यटन विभाग के परेड कोठी स्थित टूरिस्ट बंग्लो में 93 प्रतिशत बुकिंग फुल है। सामान्य कमरे तो एक माह पहले ही बुक हो जा रहे हैं। डीलक्स कमरे भी खाली नहीं हैं। पर्यटक आवास गृह की आमदनी में भी जमकर इजाफा हुआ है। ऑफ सीजन में पर्यटकों की बढ़ी संख्या से लगता है कि सितंबर से फरवरी तक पर्यटकों की संख्या अनुमान से कहीं ज्यादा होगी। बनारस होटल एसोसिएशन के दीपक मिश्र ने बताया कि कोरोना से प्रभावित पर्यटन उद्योग को घरेलू टूरिज्म ने उबार दिया है। फिलहाल काशी में प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख पर्यटक आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन
काशी में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऑफ सीजन में भी बड़ी संख्या में पर्यटक टूरिस्ट बंग्लो में कमरे बुक करा रहे हैं। सभी कमरे प्रतिदिन भर जा रहे हैं। - प्रिंस कुमार, सहायक प्रबंधक, पर्यटक आवास गृह