सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi Dev Diwali: Bindu Sarovar illuminated with 51 thousand lamps, images of Jai Shri Ram and Shiv Parvati

Varanasi Dev Diwali: 51 हजार दीपों से जगमगाया बिंदु सरोवर, दीयों से बनाए जय श्रीराम व शिव पार्वती के प्रतिरूप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: किरन रौतेला Updated Mon, 27 Nov 2023 07:59 PM IST
सार

इस पावन अवसर पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के अर्न्तगत मशहूर गीतकारों द्वारा गीत, गजल, भजन, पारम्परिक गीत प्रस्तुती के साथ भक्ति एवं प्रादेशिक गीतों पर आधारित सामूहिक नृत्य व नृत्यनाटिका का आयोजन किया गया।

विज्ञापन
Varanasi Dev Diwali: Bindu Sarovar illuminated with 51 thousand lamps, images of Jai Shri Ram and Shiv Parvati
देव दीपावली पर जगमगाये घाट - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देव दीपावली के अवसर पर सोमवार को कर्दमेश्वर महादेव के प्रांगण में श्री कर्दमेश्वर महादेव देव दीपावली समिति ने 51 हजार दीपों से बिंदु सरोवर को जगमगाया। देव दीपावली महोत्सव 2023 में श्री कर्दमेश्वर महादेव देव दीपावली समिति द्वारा पंचक्रोशी मार्ग के प्रथम पड़ाव कन्दवा में स्थित अतिप्राचीन धार्मिक स्थल श्री कर्दमेंश्वर महोदव मन्दिर स्थित बिन्दु सरोवर पर 27 नवम्बर को सायं साढ़े पांच बजे देव दीपावली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यहां पर। 51 हजार दीपों को 780 लीटर सरसो के तेल से सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने सरोवर के चारो तरफ जय श्रीराम,स्वस्तिक, शिव पार्वती व अन्य लोगो के प्रतिरूप दियो से सजाएं थे। देव दीपावली महोत्सव के अवसर पर 51 हजार दीपों से सुसज्जित जगगग घाट पर देव आराधना के साथ आसमानी अतिशबाजी का आयोजन किया गया। 

Trending Videos

Varanasi Dev Diwali: Bindu Sarovar illuminated with 51 thousand lamps, images of Jai Shri Ram and Shiv Parvati
काशी में देव दीवाली - फोटो : संवाद

इस पावन अवसर पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के अर्न्तगत मशहूर गीतकारों द्वारा गीत, गजल, भजन, पारम्परिक गीत प्रस्तुती के साथ भक्ति एवं प्रादेशिक गीतों पर आधारित सामूहिक नृत्य व नृत्यनाटिका का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमएलसी हंशराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, रोहनिया विधायक सुनील पटेल के अलावा पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह शामिल रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुशीला पटेल समिति संरक्षक डा. प्रेम कुमार शर्मा,राजेन्द्र पटेल पार्षद, कन्दवा प,समिति अध्यक्ष गोपाल जी पटेल पूर्व प्रधान, कन्दवा समिति निदेशक राजेश कुमार सिंह व  जितेन्द्र कुमार केशरी ने बताया कि इस बार देव दीपावली काफी आकर्षक रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्योति सिंह किया।रंजना उपाध्याय के निर्देशन में गणेश वंदना प्रस्तुत किया।स्कूली बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। सुरक्षा के लिए मंडुवाडीह थानाध्यक्ष विमल मिश्रा के अलावा महिला सुरक्षा कर्मी भी मौजूद रही। सूर्य सरोवर बरेका पर छठ  समिति के तरफ से देव दीपावली का आयोजन हर साल की तरह इस साल भी किया गया। यहां पर बरेकाकर्मियो की तरफ से लगभग 10 हजार दिप जलाये गए।जिसमें बरेका परिवार के साथ ही आसपास के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed