सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Brothers beat up sister-in-law guarding mangoes demand for removal of clerks

News: आम की रखवाली कर रही भाभी को देवरों ने पीटा, कलेक्ट्रेट के बाबुओं को हटाने की मांग; वाराणसी की खास खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 09 May 2025 11:06 AM IST
विज्ञापन
सार

वाराणसी में एक महिला ने अपने देवरों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस को उसने बताया कि बीचबचाव को आए पति के साथ भी मनबढ़ों ने मारपीट की। वहीं, दी सेंट्रल बार एसोसिएशन ने लंबे समय से कलेक्ट्रेट में जमे बाबूओं को हटाने की मांग की है। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

Varanasi News Today Brothers beat up sister-in-law guarding mangoes demand for removal of clerks
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

Varanasi News Today: वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के औसानपुर में आम के पेड़ की रखवाली कर रही भाभी को देवरों ने पीट दिया। पीड़िता गुड्डी देवी ने पुलिस को बताया कि 27 अप्रैल को जब वह आम के पेड़ की रखवाली कर रही थी, तभी उनके देवरों ने मारा पीटा। पति जयप्रकाश बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनकी भी पिटाई की। जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि इस मामले में प्रकाश सरोज, रमेश सरोज, महेश सरोज और शिवप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Trending Videos


रंजिश में बेटी समेत परिजनों को पीटा, पिता-पुत्र पर केस दर्ज
पुरानी रंजिश को लेकर युवती समेत परिजनों की पड़ोसियों ने पिटाई कर दी। पीड़िता ने कैंट थाने में पिता-पुत्रों समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया। कैंट के अनौला की रहने वाली आस्था सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 6 मई की शाम अपने माता पिता के साथ बाजार जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


पड़ोसी कन्हैया लाल गुप्ता पुरानी रंजिश को लेकर रास्ते में लकड़ी के लठ्ठे रख कर रास्ता रोक दिया। नाराजगी व शिकायत करने पर कन्हैया अपनी पत्नी, दो बेटों व अन्य के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। कैंट पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज जांच की जा रही है।

हाईकोर्ट का किराया जमा कर 10 दिन में दुकानें खोलने का आदेश
नगर निगम की ओर से सील की गई दुकानों के बाद बेनिया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के दुकानदार हाईकोर्ट की शरण में गए। हाईकोर्ट ने तत्काल किराया जमा करा कर 10 दिन के अंदर दुकानों को खोलने का आदेश दिया है। याचिकाकर्ता खालिद नसीर व छह अन्य के अनुसार निगम ने अप्रैल 2024 से सभी दुकानों और मार्केट का किराया बढ़ाया था।

अचानक से दस गुना किराया होने से दुकानदार परेशान हो गए थे। किराया वृद्धि को लेकर नगर निगम से पत्राचार किया गया। बावजूद इसके किराया जमा करने का नोटिस दुकानों पर चिपकाया गया। अचानक 21 अप्रैल को दुकानों को सील कर दिया गया।

गोला दीनानाथ में इलेक्ट्रिक बाइक में लगी आग
कोतवाली थाना क्षेत्र के गोला दीनानाथ मार्केट में गुरुवार को खड़ी इलेक्ट्रिक बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरे बाजार में धुंआ भर गया। स्थानीय व्यापारियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पानी फेंक आग पर काबू पाया।

राहगीरों से पैसा मांग रही युवतियों को पुलिस ने भेजा कैंट
जंसा थाना क्षेत्र के लंगोटिया बाबा मंदिर के समीप गुरुवार की दोपहर राहगीरों को रोक कर पैसे मांगने वाली युवतियों को पुलिस ने कैंट भेज दिया। छह से सात की संख्या में रही युवतियां कुछ कागजात दिखाकर पैसे की मांग कर रही थी। इस पर राहगीरों ने डायल-112 पर शिकायत की। इस बीच पहुंची पुलिस ने युवतियों से पूछताछ की। हरियाणा की रहने वाली युवतियों को जंसा पुलिस ने ऑटो रिक्शा से वाराणसी कैंट स्टेशन भिजवाया।

असि नदी पर हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत
असि नदी पर हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत वीडीए के अध्यक्ष कमिश्नर एस राजलिंगम और उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग से की गई। बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय ने शिकायती पत्र में कहा कि यहां विकास नियमों का खुला उल्लघंन किया जा रहा है।

नदी से सटे रविन्द्रपुरी और लंका मार्ग पर एक अवैध दुकान बनाई गई। जिसमें देशी शराब की दुकान खुली है। कार्रवाई न होने से अतिक्रमणकारियों का हौसला बढ़ गया। वे एक और दुकान बना रहे हैं। मांग की कि अवैध निर्माण रोका जाए। अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाय। इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए।

कैंट आरपीएफ के एएसआई को मिला डीजी आरपीएफ का प्रतीक चिह्न
कैंट स्टेशन पर आरपीएफ के एएसआई राकेश सिंह को आरपीएफ के डीजी का प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। बृहस्पतिवार को सहायक सुरक्षा आयुक्त बीपी सिंह ने एएसआई राकेश सिंह को प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उन्होंने बताया कि आरपीएफ डीजी का यह सर्वोच्च सम्मान और पुरस्कार है। यह असाधारण कार्य और सेवा के लिए आरपीएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जाता है। सुल्तानपुर के देहात कोतवाली के सरायअचल पखरौली गांव निवासी राकेश सिंह के इस उपलब्धि पर कैंट आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव समेत अन्य ने बधाई दी है। 

स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारने का आरोपी कार चालक गिरफ्तार
कैंट फ्लाईओवर पर कार के धक्के से महिला की मौत मामले में आरोपी कार चालक को सिगरा पुलिस ने बृहस्पतिवार को रोडवेज के पास श्रीराम काम्प्लेक्स से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में उपयुक्त कार भी बरामद हुई।

सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के आजमपुर निवासी प्रेम कुमार के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नशे में धुत होने के कारण हादस हुआ। चार मई की रात अर्टिगा कार सवारों ने कैंट फ्लाईओवर पर स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी थी। हादसे में महिला की मौत हो गई थी। पीड़ित देवर ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

लंबे समय कलेक्ट्रेट में जमे बाबुओं को हटाने की मांग
दी सेंट्रल बार एसोसिएशन ने लंबे समय से कलेक्ट्रेट में जमे बाबूओं को हटाने की मांग की है। महामंत्री राजेश गुप्ता ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के न्यायालयों में न्याय की मंशा विफल होने के कारण वादकारी न्याय पाने से इसलिए वंचित हो रहे हैं कि न्यायालयों में अनाधिकृत रुप से तैनात आउटसाइडर आदेश के नाम पर भ्रष्टाचार फैला रहे हैं। एक-एक न्यायालयों में पांच, दस वर्ष से बाबू जमे हुए हैं। इस संबंध में पिछले दिनों जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था। इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

चोरी के मामले में सगे भाइयों समेत पांच आरोपी दोषमुक्त
30 साल पहले चोरी के मामले में सगे भाइयों समेत पांच आरोपियों को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) राजीव मुकुल पांडेय की कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है। आरोपी चोलापुर के नेहिया गांव के निवासी प्रदीप कुमार, उसके भाई संदीप कुमार, राजेश, उसके भाई गुलाब व अमित कुमार उर्फ गुड्डू को आरोप सिद्ध न होने पर संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया। वहीं इस मामले में दो अन्य आरोपी झुमकलाल व कमला देवी की मृत्यु हो जाने के चलते उनके खिलाफ सुनवाई समाप्त कर दी गई थी।

पति की हत्या हुई लेकिन थाने में नहीं दर्ज हो रहा मुकदमा
वाराणसी। पति की हत्या में शामिल आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा के लिए पीड़िता लोहता थाने का चक्कर काट रही है। बृहस्पतिवार को पीड़िता ने पुलिस कार्यालय में पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई।

लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां गांव निवासी ऊषा देवी ने पुलिस कार्यालय को बताया कि पति भाईलाल पटेल की बीते 10 फरवरी की रात हत्या कर दी गई। गांव के ही चार आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने अधजले शव को काटकर खेत में फेका था। ऊषा देवी का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने चार अज्ञात को गिरफ्तार किया। वहीं, चार नामजद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। मुलाकात के दौरान अधिवक्ता विकास सिंह भी मौजूद रहे।

बिना मान्यता के चल रहे रणवीर संस्कृत विद्यालय को नोटिस
बिना मान्यता के चल रहे कमच्छा के रणवीर संस्कृत विद्यालय को बेसिक शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है। बीएसए अरविंद पाठक ने विद्यालय से दो दिनों के भीतर जवाब मांगा है। नोटिस मिलने के बाद विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि विद्यालय को मान्यता प्राप्त नहीं है। 

विभाग ने बताया गया कि विद्यालय निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 तथा उत्तर प्रदेश की 2011 की नियमावली के अनुरूप नवीन मान्यता प्राप्त नहीं कर पाया है। हालांकि विद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि यदि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से निर्देश मिले तो वे कक्षा 1 से 5 तक की नवीन मान्यता लेने और यू-डीआईएसई पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पूर्णतः तैयार हैं। 

वहीं इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. आनन्द कुमार जैन ने बताया कि विद्यालय को ब्रिटिश शासनकाल में मान्यता प्राप्त थी, परंतु उससे संबंधित प्रमाणपत्र वर्तमान में विद्यालय के पास उपलब्ध नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि संभवतः यह प्रमाणपत्र बीएचयू की संपदा शाखा अथवा बीएचयू स्कूल बोर्ड के पास संग्रहित है, जिसकी खोजबीन की जा रही है।

राजघाट पुल पर दूसरे दिन भी खराब हुआ वाहन, डेढ़ घंटे लगा जाम
राजघाट पुल पर लगातार दूसरे दिन गुरुवार को पिकअप वाहन खराब होने से जाम लग गया। यातायात पुलिस और आदमपुर पुलिस ने किसी तरह जाम छुड़वाया। इससे राहगीरों को डेढ़ घंटे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पड़ाव से गोलगड्डा की ओर जाते समय पिकअप वाहन सुबह में 10 बजे अचानक खराब हो गया। इससे यातायात प्रभावित हुआ और पुल के दोनों छोर पर जाम लग गया। साढ़े 11 बजे आदमपुर पुलिस ने वाहन को हटवाया। तब यातायात सामान्य हो सका। आदमपुर इंस्पेक्टर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के साथ ही थाने की पुलिस टीम की ड्यूटी राजघाट पुल पर लगाई जा रही है। ताकि जाम नहीं लगे। बुधवार को भी राजघाट पुल पर पिकअप वाहन खराब हो गया था। जिसके कारण दोपहर तक पुल जाम था।

दशाश्वमेध प्लाजा के पांच दुकानों का आवंटन निरस्त
दशाश्वमेध प्लाजा में निर्धारित समयावधि में धनराशि जमा न करने पर गुरुवार को वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कार्रवाई की। प्लाजा में आवंटित पांच दुकानों का आवंटन निरस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि आवंटन पत्र में निर्धारित समयसीमा के तहत धनराशि जमा न करने पर कार्रवाई की गई है।

भुगतान न करने पर धर्मेन्द्र कुमार, राकेश अग्रवाल, मीनू श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार सिंह, रोहित कुमार मिश्रा की दुकानों का आवंटन निरस्त किया गया है। आवंटन पत्र पर उल्लेखित समय अवधि में ही धनराशि का भुगतान न करने पर कार्रवाई की जाएगी।

श्रम विभाग कर्मचारी संघ ने प्रमुख सचिव को सौंपा नौ सूत्रीय मांगपत्र
प्रमुख मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश श्रम विभाग कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को श्रम एवं सेवायोजन के प्रमुख सचिव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया। प्रांतीय अध्यक्ष प्रभात मिश्रा, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल सागर, प्रांतीय उपाध्यक्ष सैयद फैसल हुसैन, प्रांतीय महामंत्री अंजनी कुमार राय, प्रदेश संगठन मंत्री रामबाबू पुष्कर ने मांगपत्र दिया।

प्रमुख सचिव से कहा कि प्रधान सहायक एवम वैयक्तिक सहायक से श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर प्रोन्नति किया जाए। नियमावली संशोधन में आयोग से सीधी भर्ती के पदों का अनुपात 50-50 रखे जाए। प्रदेश में ई ऑफिस प्रणाली लागू किए जाने के लिए आवश्यक संशोधन उपलब्ध कराएं। क्षेत्रीय कार्यालयों के रख रखाव के लिए आवश्यक बजट उपलब्ध कराएं।

श्रम विभाग के फार्मेसिस्ट को कर्मचारी राज्य बीमा योजना के फार्मेसिस्ट के समान नान फंक्शनल आधार पर 5000-8000,सादृश्य वेतन बैंड 2 ग्रेड वेतन 4200 अनुमन्य किया जाए। क्षेत्रीय कार्यालयों के सुचारू रूप से संचालन के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। प्रमुख सचिव ने मांग पत्र के सभी बिंदुओं पर एक सप्ताह के अंदर समाधान करने का आश्वासन दिया।

छिनैती के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोबाइल छिनैती के आरोपी को भेलूपुर पुलिस ने रविन्द्रपुरी चौराहे के पास से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। कब्जे से लूट का मोबाइल बरामद हुआ। भेलूपुर थाना प्रभारी गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि नगवा-अस्सी मार्ग निवासी रिक्की साहनी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बीते 12 फरवरी को महावीर हाउस तिराहा के पास मोबाइल छीना था। उसने अपने साथी गजानन सेठ के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस गजानन की तलाश में जुटी है।

घर से बरात के लिए निकले युवक की पिटाई, तीन पर केस दर्ज
चौबेपुर के रैमला गांव के समीप बुधवार की रात बरात के लिए निकले सदानंद यादव की तीन युवकों ने पिटाई कर दी। बृहस्पतिवार की सुबह भी आरोपी युवकों ने मारा पीटा और धमकी दी। बीच बचाव को पहुंचे भाई नत्थू यादव की भी पिटाई की। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर भर्ती कराया। थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पिता हरी यादव की तहरीर पर कृष्ण कुमार, अंबरीश और रामनगर निवासी राजू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जुए के अवैध अड्डे बंद कराने के लिए सौंपा ज्ञापन
शहर में अवैध रूप से संचालित आनलाइन लाटरी पद्दति से जुए एवं सट्टा के विरोध में अधिवक्ताओं के साथ सपा ने बृहस्पतिवार को अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। उनसे अवैध जुए के अड्डे बंद कराने की मांग की।

अधिवक्ता अमित यादव और सपा नेता तनुज पांडेय ने कहा कि वाराणसी के विभिन्न थाना में ऑनलाइन लाटरी एवं जुए का कारोबार धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है। सपा नेताओं ने अपर पुलिस आयुक्त से कहा कि जेल से अपराधी जमानत कराकर अवैध कारोबार को धड़ल्ले से संचालित कर रहे हैं। कम उम्र के युवकों को इसमें शामिल कर रहे हैं। इसे बंद करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में विष्णु शर्मा, उमेश सेठ, किशन गुप्ता, किशन यादव, प्रकाश यादव, अमित यादव, अभिषेक सिंह आदि शामिल रहे।

Varanasi News Today Brothers beat up sister-in-law guarding mangoes demand for removal of clerks
बिजली गुल होने से अंधेरे में डूबीं काॅलोनियां। - फोटो : अमर उजाला
आज चार घंटे बाधित रहेगी आपूर्ति
पांडेयपुर से आजमगढ़ रिंग रोड मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के लिए पोल, तार की शिफ्टिंग को लेकर 9 मई को उदयपुर, पांडेयपुर उपकेंद्र से गुरुवार को बिजली आपूर्ति 4 घंटे बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उदयपुर उपकेंद्र के सोयेपुर फीडर से सोयेपुर, दैत्रावीर बाबा, लालपुर मस्जिद के आसपास और पांडेयपुर उपकेंद्र से लालपुर फीडर से लालपुर, पांडेयपुर आदि इलाके में सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। अमरपुर फीडर से भी सरैया, लाटभैरव, पुरानापुल में सुबह 11 से अपराह्र 3 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।

एसडीएम पिंडरा व न्यायिक को हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन
पिंडरा तहसील के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से मिलकर उपजिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी न्यायिक को पिंडरा तहसील से हटाने के लिए ज्ञापन दिया। पिंडरा के वकील बार अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल व महामंत्री सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पहुंचे।

मुकदमे के निस्तारण, कानूनगो व लेखपाल की मनमानी रिपोर्ट एसडीएम के सह पर लगाने, धारा 24 की फाइल में कानूनगो का बयान नहीं कराने, धारा 32/38 की तमाम फाइल सिर्फ कार्यवाही के अभाव में लंबित होने का आरोप लगाया। वकीलों ने पार्किंग, पेयजल, सफाईकर्मी , शौचालय समेत अनेक समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता की। ज्ञापन देने वालों में शिवपूजन सिंह, अशोक पांडेय, अजय सिंह, अश्वनी सिंह, सतीश पाण्डेय आदि शामिल रहे।

यूपी बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राएं सम्मानित
श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित मेधा सम्मान समारोह में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पंकज सिंह और विशिष्ट अतिथि अशोक सराफ ने छात्राओं को सम्मानित किया।

समारोह में इंटरमीडिएट की मेधावी तमन्ना जायसवाल, नियति अग्रहरि व प्राची और हाईस्कूल की काव्य मौर्य, दीपांजलि व वैष्णवी का सम्मान हुआ। विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अल्पना राय चौधरी ने अपने माता-पिता की स्मृति में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रथम स्थान पाने वाली छात्रों को छात्रवृत्ति दी।

स्वागत विद्यालय के प्रबंधक हरीश कुमार अग्रवाल और धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रियंका तिवारी ने किया। कार्यक्रम में हरिशचंद्र पीजी कॉलेज की प्रबंधक रीता अग्रवाल, मोहन कृष्ण अग्रवाल, दीपेश चंद्र चौधरी, शशांक अग्रवाल, विष्णु जैन, अनिल बंसल आदि रहे।

Varanasi News Today Brothers beat up sister-in-law guarding mangoes demand for removal of clerks
बीएचयू में कार्यक्रम के दाैरान माैजूद लोग। - फोटो : अमर उजाला
काशीनाथ सिंह ने चौथीराम यादव को बताया साहित्यिक जीवन का ‘अजातशत्रु’
बीएचयू में ‘आलोचना का लोक और लोकधर्मी आलोचना’ विषय पर चौथीराम यादव स्मृति व्याख्यानमाला हुई। पहली पुण्यतिथि पर डॉक्यूमेंट्री ‘शब्द और कर्म की एकता के महारथी चौथीराम यादव’ की विशेष स्क्रीनिंग भी की गई। इस दौरान प्रख्यात साहित्यकार प्रो. काशीनाथ सिंह का संदेश पढ़ा गया। एसओएस चिल्ड्रन सोसाइटी के पूर्व निदेशक पुरुषार्थ ने कहा कि काशीनाथ ने चौथीराम को निर्भीक विचारक, लेखक और साहित्यिक जीवन का ‘अजातशत्रु’ बताया।

इस बीच, काशी विद्यापीठ के प्रो. अनुराग कुमार ने चौथीराम यादव को संवादी परंपरा का बड़ा योद्धा बताया। प्रो. प्रभाकर सिंह ने उनकी पुस्तक ‘उत्तरशती का विमर्श और हाशिये का समाज’ का उल्लेख करते हुए उन्हें रामविलास शर्मा और वीर भारत तलवार से आगे का आलोचक बताया। कहा कि इन्होंने नवजागरण को बुद्ध और दलित चेतना के आलोक में पुनर्परिभाषित किया। प्रो. कमलेश वर्मा ने चौथीराम यादव को हिंदी का सबसे बड़ा जाति-विमर्श आलोचक बताया। उनकी पुस्तक ‘लोक और वेद : आमने-सामने’ को उनकी वैचारिक परिपक्वता का प्रमाण बताया।

प्रो. समीर पाठक ने उन्हें ‘योद्धा आलोचक’ की संज्ञा दी। कहा कि इससे जीवन के अंतिम समय तक हाशिए के समाज, छात्रों, स्त्रियों और नागरिकों के सवालों पर सक्रिय रहे। डॉ. वंदना चौबे ने उन्हें बहुजन और मार्क्सवादी विमर्श के मध्य संतुलन साधने वाला सिद्धांतकार बताया। संचालन डॉ. विंध्याचल यादव ने किया।

Varanasi News Today Brothers beat up sister-in-law guarding mangoes demand for removal of clerks
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ। - फोटो : अमर उजाला
काशी विद्यापीठ में होगी बीकॉम इन रिटेल ऑपरेशंस मैनेजमेंट की पढ़ाई
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वाणिज्य विभाग की ओर से अप्रेंटिसशिप एंबेडेड डिग्री प्रोग्राम (एआईडीपी) के तहत बीकॉम इन रिटेल ऑपरेशंस मैनेजमेंट की पढ़ाई होगी। विश्वविद्यालय परिसर के साथ-साथ इसी सत्र से महाविद्यालयों में भी इस कोर्स की पढ़ाई होगी। बृहस्पतिवार को विभाग में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी गई।

वाणिज्य विभाग में आयोजित कार्यक्रम में क्रिस्प यूपी की सीनियर एसोसिएट दिव्या मलकार एवं फेलो निहारिका ने व्याख्यान में बताया कि प्रशिक्षुता एंबेडेड डिग्री प्रोग्राम एक ऐसा पाठ्यक्रम है जो डिग्री प्रोग्राम के साथ-साथ अप्रेंटिसशिप (प्रशिक्षुता) को एकीकृत करता है। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के पारंपरिक कक्षा अध्ययन के साथ-साथ उद्योग में व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान करता है। 

इस प्रोग्राम से विद्यार्थियों के रोजगार क्षमता में वृद्धि, कौशल विकास, उच्च शिक्षा और उद्योग के बीच संबंध, उद्योग से जुड़े विभिन्न पक्षों आदि अनेकों आयामों पर प्रकाश डाला। संकायाध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल, विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ल ने बताया कि यह तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम है जो सेमेस्टरवार संचालित होगा। काशी विद्यापीठ एवं इससे संबद्ध महाविद्यालयों में आगामी सत्र 2025-26 से प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान प्रो. कृष्ण कुमार अग्रवाल, प्रो. कृपा शंकर जायसवाल, डॉ. आयुष कुमार, प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय, प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे।

बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड में 1 डिप्टी चीफ और 3 नए प्रॉक्टर बने
बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड का पुनर्गठन किया गया है। इसमें एक डिप्टी चीफ प्रॉक्टर और तीन नए प्रॉक्टर बनाए गए हैं। चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह सहित 39 अधिकारियों को फिर से वहीं पद दिया गया है। कुलसचिव कार्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक कुलपति ने तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं। जो चार नए अधिकारी जुड़े हैं, उनमें हिंदी विभाग के डॉ. बिपिन कुमार डिप्टी चीफ प्रॉक्टर बनाए गए हैं।

अंग्रेजी विभाग के डॉ. राहुल चतुर्वेदी और शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. लिनेत खाका को प्रॉक्टर का पद दिया गया है। इनके अलावा रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. प्रमोद कुमार सिंह को आईएमएस-बीएचयू का प्रॉक्टर बनाया गया है। कुल 43 सदस्यीय बोर्ड में चार अधिकारियों को छोड़कर बाकी सभी पिछले कार्यकाल के ही हैं।

ऑस्ट्रेलिया से प्रशिक्षण लेकर पूजा आई वापस, लोगों ने किया स्वागत
युवा हॉकी खिलाड़ी पूजा यादव गुरुवार को वाराणसी पहुंचीं। पूजा के पहुंचते ही माता-पिता और आसपास के लोगों ने स्वागत किया। इसके पहले वाराणसी के कैंट स्टेशन पर गंगापुर हॉकी अकादमी के लोग पहुंचे थे। पूजा यादव बंगलुरू में प्रशिक्षण लेने के बाद आगे का प्रशिक्षण लेने ऑस्ट्रेलिया गई थी। वहां पर ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ हुए मैच में पूजा भी शामिल थी। गंगापुर हॉकी अकादमी के अवधेश मौर्या, प्रदीप सिंह,चरण दास गुप्ता, सत्यम सेठ ने खुली जिप्सी पर तिरंगे और ढोल नगाड़े के साथ स्वागत करते हुए पूजा यादव को उसके घर नगर पंचायत गंगापुर तक ले गए।

वैदिक विद्वान गणपति शास्त्री ऐताल का निधन
काशी के मूर्धन्य वैदिक विद्वान और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के न्यायशास्त्र के प्राध्यापक गणपति शास्त्री ऐताल (90) का बृहस्पतिवार की भोर में निधन हो गया। वह पद्मविभूषण राजेश्वर शास्त्री द्रविड़ के प्रमुख शिष्य थे। वह सांग्वेद विद्यालय व श्रीगीर्वार्ण वाग्वर्धिनी सभा के कार्याध्यक्ष भी रहे। उनके निधन से संस्कृत जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। रामनगर दुर्ग में कई वर्षों तक उन्होंने भागवत का पारायण कराया। हरिश्चंद्र घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

सामूहिक विवाह : 20 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
काशी विद्यापीठ ब्लाॅक परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 20 जोड़ों का हिंदू रीति-रिवाज से विवाह हुआ। दोनों पक्ष के लोगों ने पुष्पवर्षा कर नवदंपती को आशीर्वाद दिया। महिलाओं ने ढोलक बजाकर मंगल गीत गाए। वधुओं को उपहार स्वरूप वस्त्र, बर्तन, शृंगार की सामग्री आदि दी गई। 

इस दौरान विधायक रोहनिया डॉ. सुनील पटेल, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख प्रवेश पटेल ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। संचालन एडीओ समाज कल्याण शैलेंद्र सोनकर ने किया। इस दौरान बीडीओ राजेश यादव, एडीओ त्रिवेणी उपाध्याय, सतीश मौर्य, जर्मन पटेल आदि मौजूद रहे।

भारतीय सेना की कामयाबी के लिए मस्जिदों में होगी दुआख्वानी
आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। इस्लाम बेगुनाहों के कत्ल का सख्त मुखालिफ है। हमारी सेना ने जो आपरेशन सिंदूर चलाया वह सराहनीय है। अंजुमन मसाजिद के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने बताया कि इस समय पूरा मुल्क सेना के साथ खड़ा है। मुल्क व भारतीय सेना की कामयाबी और अमन-चैन के लिए हम सभी दुआगो हैं। इसी के मद्देनजर नौ मई यानी जुमे के दिन मेरी तमाम मुस्लिम समुदाय से अपील है कि सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज में आतंकवाद के खात्मे और मुल्क व भारतीय सेना की कामयाबी के लिए दुआ करें।

राबेता कमेटी के सरपरस्त बने सैय्यद मुनाजिर हुसैन मंजू, सदर हाजी हबीबुल्लाह
मुत्तहिदा उलेमा कौंसिल से संबद्ध राबेता कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक दालमंडी स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाने में हुई। कौंसिल शूरा के मौलाना गुलाम नबी जियाई की अध्यक्षता में बैठक में सर्वप्रथम अमीनुद्दीन सिद्दीकी ने सैयद मुनाजिर हुसैन मंजू का नाम राब्ता कमेटी के सरपरस्त के लिए पेश किया और सर्वसम्मत से वे सरपरस्त चुने गए।

इसी क्रम में सदर हाजी हबीबुल्लाह, नायब सदर अब्दुल्लाह फैसल और शाहिद परवेज चुने गए। जनरल सेक्रेटरी अमीनुद्दीन सिद्दीकी, जॉइंट सेक्रेटरी फैसल एकबाल और सह सेक्रेटरी मौलाना मुश्ताक अहमद चुने गए। खजांची मोहम्मद आकिब व मुहासिब जमाल अख्तर, मीडिया प्रभारी जुल्फेकार जैदी और सह मीडिया प्रभारी मौलाना कौसर जमाल बने। मुत्तहिदा उलेमा कौंसिल के ट्रस्टी व चुनाव पर्यवेक्षक अमीनुद्दीन ने सदस्यों को पदाधिकारी नियुक्त किया।

उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को कौंसिल के नियमानुसार एकमत होकर सामाजिक मुद्दों एवं देश व समाज के हित में कौंसिल को उच्चस्तरीय पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। इस दौरान पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की गई। लोगों ने कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है और मुस्लिम समाज हर तरह से भारतीय सेना के साथ है। मीटिंग में मौलाना गुलाम नबी ने दुआख्वानी की।

जश्ने विलादत इमामे अली रजा 10 मई को
उल्फत बीबी हाता अर्दली बाजार में हसन अख्तर के इमाम बारगाह में 10 मई की रात आठ बजे से जश्ने विलादत इमामे अली रजा का आयोजन किया गया है। ये जानकारी देते हुए हसन मेहंदी कब्बन ने बताया कि इस मौके पर मेजबान शायर रौशन बनारसी, शीज बनारसी के अलावा मेहमान शायर नायाब बलियाबी, चंदन फैजाबादी, शहरोज कानपुरी, तनवीर जौनपुरी, हसन फतेहपुरी, मुदस्सिर कानपुरी, फहमी जौनपुरी, तफसीर जौनपुरी अपने कलाम पेश करेंगे। मौलाना युसूफ मशहदी, मौलाना वकार हैदर तकरीर करेंगे। निजामत मौलाना जमीर अहमद करेंगे।

काशी विद्यापीठ में दो दिन होगी स्किल डेवलपमेंट की परीक्षा
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मुख्य परिसर, गंगापुर एवं एनटीपीसी में स्नातक (बीए, बीकॉम व बीएससी) के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की स्किल डेवलपमेंट परीक्षा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) क्रमशः 13 व 15 मई को होगी। परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा ने बताया कि 13 मई को प्रथम सेमेस्टर के व्यवसायिक हिन्दी की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और बिजनेस अंग्रेजी की परीक्षा दोपहर 2 से 4 तक होगी। इसके साथ ही 15 मई को स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। 

जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में चिरईगांव ओवरऑल चैंपियन
चिरईगांव के बरियासनपुर के निजी विद्यालय में बुधवार को जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें जेपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, चिरईगांव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। महादेव पीजी कॉलेज के खेल सचिव डॉ. भीमशंकर मिश्रा ने बताया कि प्रतिभागियों ने शीर्ष आसन, सर्वांग आसन, मत्स्य आसन, सूर्य नमस्कार, पश्चिमोत्तान आसन, गर्भासन, शलभासन में अपनी योग कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

प्रतियोगिता में हरमन माइनर स्कूल, दानियालपुर ने द्वितीय और आर्मी पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन में निर्णायक मंडल में दो दर्जन से अधिक विशेषज्ञ उपस्थित रहे। जिन्होंने प्रतियोगिता के संचालन और मूल्यांकन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

जमीयत यूथ क्लब का युवा अपने राष्ट्र और अपनी सेना के साथ
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जमीयत यूथ क्लब बनारस के प्रतिनिधिमंडल ने सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी से मुलाकात की। सहायक पुलिस आयुक्त के माध्यम से पुलिस आयुक्त को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने अपने केंद्रीय नेतृत्व विशेष रूप से जमीयत यूथ क्लब के मुख्य आयुक्त मौलाना महमूद मदनी की प्रतिबद्धता को दोहराया कि इस समय पूरा देश एवं विशेष रूप से देश का मुसलमान अपनी फौज के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। कहा कि देश के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए हम तैयार हैं।

जमीयत यूथ क्लब बनारस के अध्यक्ष हाफिज ओबैदुल्लाह ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में जमीयत यूथ क्लब का एक एक सदस्य न सिर्फ अपने राष्ट्र के साथ है बल्कि राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर है। जमीयत यूथ क्लब बनारस के सचिव मुहम्मद रिजवान ने कहा कि यद्यपि हमारे युवा कम आयु के हैं परंतु उनका हृदय राष्ट्र सेवा के भाव से परिपूर्ण है। जमीयत यूथ क्लब के वरिष्ठ सदस्य हाजी शाहिद जमाल साहब ने कहा कि इन परिस्थितियों में यदि हमें राष्ट्र की सेवा का अवसर प्राप्त होता है तो ये हमारे लिए गौरव का विषय होगा।

सपा के पूर्व मंत्री ने किया आर्थिक सहयोग
मिर्जामुराद के कल्लीपुर गांव में गुरुवार को मृतक गौतम राजभर के परिजनों को सपा के पूर्व राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल ने दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। उन्होंने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की। मेंहदीगंज गांव स्थित एक गोशाला के सामने नहर में बीते सोमवार की देर रात गौतम राजभर का शव मिला था।

काशी विद्यापीठ की 14 को होगी परीक्षा
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग में बीए, बीकॉम बीएससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के मनोविज्ञान विषय की स्किल डेवलपमेंट वोकेशनल साइकोलॉजी टेस्टिंग परीक्षा 14 मई को होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि परीक्षा सुबह 11 से 1 बजे तक मनोविज्ञान विभाग के कक्ष संख्या 09 में होगी। कहा कि छुटी हुई परीक्षा के छात्र-छात्राएं भी शामिल हो सकते हैं।

रोडवेज बसों में फायर सेफ्टी के उपकरण अपडेट किए गए
गर्मी के मद्देनजर रोडवेज बसों की व्यवस्था दुरुस्त की गई। बसों के रख-रखाव से लेकर फायर सेफ्टी के उपकरणों को अपडेट किया गया है। सभी डिपो पर कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए व्यवस्थाएं पूरी हैं। रोडवेज में प्रत्येक वर्ष कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं, जिसमें 13 बिंदुओं पर बसों की तकनीकी जांच होती है। इसके साथ ही फायर एक्सटिंग्विशर, इमरजेंसी दरवाजे, बैटरी के टर्मिनल आदि की जांच की गई है। सभी सुविधाएं व्यवस्थित रूप से कार्य कर रही हैं। कहीं भी तार वगैरह कटे न हों इसका भी विशेष ध्यान दिया गया है।

जिला जज ने फ्लैग दिखाकर प्रचार-प्रसार वाहनों को किया रवाना
आगामी 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार वाहनों को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जय प्रकाश तिवारी ने जिला न्यायालय परिसर से गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि प्रचार-प्रसार वाहन आम जन के बीच आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूक करेंगे। जिससे अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो। 

इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन संतराम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव/सिविल जज (सीनियर डिविजन) हितेश अग्रवाल, मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण के पीओ अश्विनी कुमार दूबे, अपर जनपद न्यायाधीश/एंटी करप्शन रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी/अपर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार शुक्ला, जनपद के न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।

जिले की 694 ग्राम पंचायतों में रिसोर्स सेंटर का संचालन तत्काल शुरू कराएं
ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की समीक्षा गुरुवार को सीडीओ हिमांशु नागपाल ने वर्चुअली की। उन्होंने सभी सहायक विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद की सभी 694 ग्राम पंचायतों में आरसी (रिसोर्स सेंटर) का संचालन तत्काल सुनिश्चित कराएं। यूजर चार्ज की वसूली नियमित रूप से की जाए।

प्लास्टिक कचरे का व्यवस्थित संग्रहण किया जाए। प्रत्येक आरसी सेंटर पर वर्मी कम्पोस्टिंग का कार्य प्रारंभ किया जाना अनिवार्य है। हिदायत दी कि किसी भी ग्राम पंचायत में योजनाओं की प्रगति में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राज्यमंत्री ने बेसहारा परिवार को दिया पांच लाख का चेक
राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने गुरुवार को सरसौली में करंट से मृत पति-पत्नी और पिता के निधन पर बेसहारा परिवार को 5 लाख रुपये का चेक दिया। परिवार में दो छोटे बच्चे, एक चाचा दिनेश (मानसिक विकलांग) और परदादी हैं। मंत्री ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई लिखाई निशुल्क व भरण पोषण के लिए दोनों बच्चों को प्रतिमाह चार-चार हजार रुपये सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

परदादी को भी 30 हजार रुपये भरण पोषण के लिए दिए जाएंगे। बता दें कि बीते मंगलवार को वार्ड सरसौली स्थित भोजूबीर के एक ही परिवार के पिता, बेटा व बहु तीन लोगों की मृत्यु करंट लगने से हो गई थी। इसमें राजेंद्र जायसवाल, सोनू जायवाल, प्रीति जायसवाल की असामयिक मौत हो गई थी।

इस अवसर पर अरविंद सिंह, एडीएम सदर अमित कुमार, मंडल अध्यक्ष विवेक पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष रतन कुमार मौर्या, पार्षद कुसुम पटेल, पार्षद संदीप रघुवंशी, पूर्व पार्षद दिनेश यादव, सुधीर पाल, विकास जायसवाल आदि मौजूद रहे। 

सक्तेशगढ़ और चुनार में गुरुकुलम् और गोकुलम् के लिए भूमि पूजन
सेवाज्ञ संस्थानम काशी ने सक्तेशगढ़ और चुनार में गुरुकुलम् और गोकुलम् निर्माण की नींव डाली। अयोध्या स्थित हनुमत धाम के स्वामी मिथिलेथ नंदिनी शरण ने भूमि पूजन कराया। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष आशु ने बताया कि गुरुकुलम् के माध्यम से वैदिक और आधुनिक शिक्षा में समन्वय स्थापित किया जाएगा।

गोकुलम् में गोसेवा, संरक्षण और स्वदेशी जीवनशैली के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दिया जाएगा। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने इसे भारतीय सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में एक सशक्त कदम बताया। इस दौरान शिक्षा चयन आयोग के सदस्य हरेंद्र राय, अवनिकांत, आलोक, अवधेश दीक्षित आदि मौजूद थे।

श्रीअर्क विनायक मंदिर में होगा श्रीरुद्र महायज्ञ
मदरवां के मुरारी चौक स्थित श्रीअर्क विनायक मनकामेश्वर महादेव मंदिर में श्रीरुद्रमहायज्ञ और शिवमहापुराण कथा का आयोजन चार से 11 जून तक किया जाएगा। यह निर्णय गुरुवार को मंदिर में आयोजन समिति की बैठक में किया गया।

आयोजक आचार्य लालबाबा ने बताया कि श्रीरुद्र महायज्ञ का श्रीगणेश बाबा कीनाराम स्थल क्रींकुंड के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतमराम चार जून को शाम पांच बजे करेंगे। कथा व्यास बंगाल पीठाधीश्वर जगद्गुरु वासुदेवाचार्य महाराज होंगे। अनुष्ठान की शुरुआत चार जून को अखंड कीर्तन से होगी। पांच जून को कलश यात्रा निकाली जाएगी। छह जून को मंडप प्रवेश एवं अग्नि स्थापना होगी।

शिव पूजन की पूर्णाहुति 10 जून को होगी। 11 जून को विशाल भंडारा, गुरु पूजन, दंडी संन्यासी पूजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनुष्ठान के मुख्य यजमान विकास पांडेय एवं रीना देवी होंगी। प्रत्येक संध्या पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक होने वाले आयोजन में नित्य भजन संध्या और कवि सम्मेलन भी होगा। कवि सम्मेलन का संयोजक डॉ. नागेश शांडिल्य को तथा अलख निरंजन को बनाया गया है।

सेना की वीरता से आरएसएस के स्वयंसेवक अभिभूत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लाजपत नगर शाखा के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश कालरा की अध्यक्षता में उनके लाजपत नगर स्थित आवास में हुई। इसमें सभी स्वयंसेवकों ने एक स्वर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना की दो वीरांगनाओं के नेतृत्व में पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाै मुख्यालयों को नष्ट किया गया है।

बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया करके जो वीरता का परिचय दिया है, उससे स्वयंसेवक अभिभूत हैं। सभी स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया कि यदि भारतीय सेना आदेश देगी तो वे सीमा पर जाकर पाकिस्तान से किसी भी सीमा तक युद्ध करने के लिए तैयार हैं। बैठक में दिनेश गोंड, सतेंद्र राय, पंकज सिंह, अशोक गुप्ता, करुणेश शुक्ला, गुरजीत सिंह, परमानंद पिंटू सिंह, मनोज सिंह आदि शामिल रहे।

माताओं को किया सम्मानित, मातृ दिवस की दी शुभकामनाएं
मातृ दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को मां तुझे सलाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। लंका पर स्माइल मुनिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संस्था की माताओं को सम्मानित किया गया और सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। संस्थापिका अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने सभी को मातृ दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ममता की मूरत कहें या जीवन की आशा, बेजोड़ साथी कहें या प्यार की परिभाषा, मां के लिए एक शब्द ही पर्याप्त है। 

इससे छोटा या इससे बड़ा कोई शब्द नहीं। सदस्याओं ने गीत, कविता के माध्यम से मां को सलाम किया। निशा अग्रवाल ने मनोरंजक गेम कराए। रेणु, ममता, सलोनी, शालिनी, जयंती, प्रीति ने गीतों से मन मोह लिया। संचालन चंद्रा शर्मा एवं धन्यवाद सरोज राय ने किया। शाइस्ता,रागिनी, विनीता, गीता की भागीदारी रही।

खेलो इंडिया उदय प्रताप कॉलेज के दो खिलाड़ी का चयन
स्वामी विवेकानंद यू-20 पुरुष नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में खेलो इंडिया उदय प्रताप कॉलेज के दो खिलाड़ी उज्ज्वल सिंह और राजन गोंड का चयन हुआ है। ये नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में खेलेंगे। इसका आयोजन 10 मई को नारायणपुर, छत्तीसगढ़ में किया जाएगा। यह दोनों खिलाड़ी नियमित रूप से उदय प्रताप कॉलेज मैदान पर फुटबॉल ग्राउंड पर अभ्यास करते हैं। उनके कोच अभिषेक रावत है। उदय प्रताप कॉलेज के प्रिसिंपल रमेश प्रताप सिंह ने दोनों को बधाई दी।

वतन से मोहब्बत है ईमान की निशानी
जिल्काद की दूसरी जुमेरात पर दरगाहे फातमान में इमाम रजा की जयंती का जश्न शुरू हो गया। तकरीर करते हुए शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने बताया कि नबी की हदीस है, इमाम का कौल है कि वतन से मोहब्बत करना ईमान की निशानी है। मुल्क का हर सच्चा मुसलमान अपने दिल में वतन की मोहब्बत का जज्बा रखता है।

पहलगाम में शहीद होने वाले शाह हुसैन, आदिल शाह और भारतीय सेना की जांबाज सोफिया कुरैशी ने भी अपने अमल से इस काम को अंजाम भी दिया। इमाम रजा की शान में शायरों ने कलाम पेश किए। तफसीर, इमरान, हैदर, आलिम हुसैन ने कलाम पेश किए। सदर इमामबाड़ा लाट सरैयां में भी दुआख्वानी और महफिल का आयोजन हुआ। फातमान में सैयद अब्बास रिजवी शफक ने तथा सदर इमामबाड़े में सज्जाद अली गुज्जन ने जायरीन का इस्तकबाल किया। 

दोनों स्थानों पर नमाज के बाद मुल्क में शांति और खुशहाली के लिए दुआख्वानी भी की गई। फरमान हैदर ने बताया कि नौ मई को ईमानिया अरबी कॉलेज में महफिल ए कसीदख्वानी का आयोजन होगा। जेपी टावर कालीमहल में नौशीन सलमान के निवास पर नुजहत फातमा के संयोजन में महफिल ए रजा का आयोजन किया जाएगा। महफिलों का कार्यक्रम शनिवार तक जारी रहेगा।

सेवायोजन कार्यालय 12 महीने में लगाएगा 46 रोजगार मेला
सेवायोजन कार्यालय 12 महीनों में 46 रोजगार मेलों का आयोजन करेगा। इसमें 7100 से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है। इन रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों की कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। रोजगार मेले मंडल मुख्यालय स्थित सेवा योजन कार्यालयों के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे।

रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि जो युवा इन रोजगार मेलों का लाभ उठाना चाहते हैं। वे सेवायोजन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सेवायोजन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर भी पंजीकरण कर रोजगार मेलों और उपलब्ध रिक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा
आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की खुशी में श्री हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के छात्रों ने मैदागिन चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। पटाखे जलाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। इस दौरान शिवम पटेल, विवेक कुमार, विशाल सिंह, विपुल सेठ, प्रियानंद पटेल, शिवा सोनकर आदि रहे।

Varanasi News Today Brothers beat up sister-in-law guarding mangoes demand for removal of clerks
काशी के रैपर्स। - फोटो : अमर उजाला
काशी में पहली बार रैप साइफर, म्यूजिकल सैटन्स ने दी युवा प्रतिभाओं को पहचान
वाराणसी में पहली बार म्यूजिकल सैटंस द्वारा बूंदीपारकोटा घाट पर रैप साइफर का आयोजन किया गया। काशी के उभरते युवा रैपर्स ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में म्यूजिकल सैटंस के संस्थापक विश्वजीत जयकर व उनकी टीम आराध्य, शुभम और प्रेम ने कलाकारों को प्रशिक्षण किया। कुछ चुने हुए कलाकारों को म्यूजिकल सैटंस के साथ साइन किया जाएगा, जिससे काशी के हिप-हॉप सीन को नई उड़ान मिलेगी।

कलाकारों को देशव्यापी पहचान मिल सकेगी। गौरतलब है कि म्यूजिकल सैटंस को पहले भी हनी सिंह और बादशाह जैसे दिग्गज कलाकारों से सोशल मीडिया पर शाउटआउट मिल चुका है, जो इस प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता और पहुंच को दर्शाता है।

खेलो इंडिया स्कीम के तहत छात्रों को मिली किट
उदय प्रताप इंटर कॉलेज में गुरुवार को खेलो इंडिया स्कीम के तहत छात्रों को मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किट दी। मंत्री ने कहा कि उदय प्रताप इंटर कॉलेज में खेलने वाला एक-एक छात्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाए और वह देश के लिए, समाज व परिवार के लिए खेले। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पूरी लगन से अपने खेल को खेलने को कहा। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. रमेश प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह, कार्तिक कुमार, विवेक श्रीवास्तव, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे। 

आइसेकी के 30 छात्रों को मिलेगा 5 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त लोन
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आइसेकी संस्थान में गुरुवार को छात्रों को स्वरोजगार के लिए ऋण सुविधा की जानकारी दी गई। बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत स्किल्ड युवाओं को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त लोन और 10 प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रितेश बिंदल ने बताया कि आइसेकी संस्थान से 30 छात्रों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। सहायक जिला उद्योग अधिकारी अजय गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि यह योजना डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट धारकों को सशक्त बनाने और वित्तीय सहायता देने पर केंद्रित है। 

आइसेकी के संस्थापक श्याम प्रसाद ने कहा कि संस्थान को इस योजना में भागीदार बनने का अवसर मिला है, जिससे छात्र रोजगार लेने वाले के बजाय रोजगार सृजनकर्ता बन सकेंगे। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और व्यावसायिक संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाला विजय जुलूस
ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर रोहनिया विधायक डाॅ. सुनील पटेल व पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को मंडुवाडीह चौराहे से विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस मंडुवाडीह तिराहे से शिवदासपुर होते हुए पुनः मंडुवाडीह चौराहे पर समाप्त हुआ।

विजय जुलूस में लोग भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद... के नारे लगा रहे थे। इस दौरान ओमप्रकाश प्रियदर्शी, पार्षद राजेश कनौजिया, पार्षद रविंद्र सोनकर, राकेश राजभर, शिवानंद राजभर आदि मौजूद रहे। 

ऑपरेशन सिंदूर पर मिठाई खिलाकर मनाई खुशी
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पदाधिकारियों ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर पर सर्किट हाउस में जश्न मनाया। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई और भारतीय सेना को बधाई दी। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए जरूरी थी और इससे आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति का स्पष्ट संकेत मिलता है।

जिला अध्यक्ष राजेश मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा हमारी सेना ने यह दिखा दिया है कि भारत अपने सुरक्षा हितों की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। इस मौके पर राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा पांडेय, प्रदेश सचिव पंकज सिंह, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, गौतम सेठ, सत्यप्रकाश एडवोकेट आदि मौजूद थे।

निर्माण परियोजनाओं के श्रमिकों का श्रम विभाग के पोर्टल पर कराएं पंजीकरण
राइफल क्लब में गुरुवार को श्रम बंधुओं की बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल ने कहा कि सभी निर्माण परियोजनाओं में कार्यरत श्रमिकों का श्रम विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराएं। साथ ही विभागों में कार्यरत श्रमिकों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए।

श्रम विभाग को निर्देश दिया कि हर निर्माण स्थल पर विशेष कोष के माध्यम से आवेदन फार्म भरवाए जाएं। अधिक से अधिक श्रमिकों को लाभान्वित किया जाए। अगली बैठक में हर विभाग यह रिपोर्ट प्रस्तुत करे कि उसने कितनी उपकर वसूली की है। सीडीओ ने जोमैटो, स्विगी जैसी संस्थाओं में काम कर रहे वर्कर्स को पंजीकृत कराने के निर्देश दिए।

चेतावनी दी गई कि यदि अगले माह तक वांछित प्रगति नहीं हुई तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मातृत्व, शिशु एवं प्रचलिता भत्ता योजना के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत श्रमिकों के बच्चों के आवेदन सुनिश्चित करें।

पोप फ्रांसिस को अर्पित की श्रद्धांजलि
संत पोप फ्रांसिस को बृहस्पतिवार को सेंट मेरिज चर्च में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वाराणसी धर्मप्रांत के धर्माचार्य यूजीन जोसेफ ने बताया कि संत फ्रांसिस ने कहा था कि हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि मानव कुल का भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि हम उस सृष्टि के उपहार की रक्षा किस प्रकार करते हैं, जो हमें हमारे सृष्टिकर्ता ने हमें सौंपी है। इस दौरान फादर फिलिप डेनिस मौजूद रहे।

अनीश की सारंगी से सजा सुबह ए बनारस का मंच
सुबह ए बनारस में बनारस घराने के कलाकार अनीश मिश्रा का सारंगी वादन हुआ। वादन का आरंभ राग नट भैरव में विलंबित तीन ताल में निबद्ध रचना से हुआ। इसके उपरांत द्रुत एक ताल में निबद्ध रचना बजाकर आनंदित किया। अगली प्रस्तुति द्रुत तीन ताल में निबद्ध रचना से हर्षित किया। समापन बारहमासा धुन से हुआ। तबला संगत सिद्धांत मिश्र की रही।

बुद्ध ने परवर्ती भारतीय साहित्य को बहुत प्रभावित किया
धम्मपद का पाठ करते हुए यह सोच होनी चाहिए कि ये महापुरुष के वचन हैं। इन वचनों के साथ कथाएं भी दी गई हैं। इन कथाओं से उस समय का संदर्भ भी आ जाता है। बुद्ध ने परवर्ती भारतीय साहित्य को बहुत प्रभावित किया है। ये बातें बृहस्पतिवार को प्रो. अवधेश प्रधान ने केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान सारनाथ में आयोजित धम्मपद कैसे पढ़ें विषयक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि हमारी भाषा की जड़ें कितनी गहरी हैं, यह धम्मपद पढ़कर जाना जा सकता है। भारतीय साहित्य इसीलिए महान हुआ कि इसने सभी धर्मों के तत्वों को समाहित किया। दूसरे सत्र में धम्मपद के मूल तत्वों की व्याख्या करते हुए डॉ. रामसुधार सिंह ने कहा कि धम्मपद की गाथाएं मूलमंत्र की तरह हैं जिनमें भारतीय संस्कृति एवं मानवीय जीवन के श्रेष्ठ मूल्यों को समाहित किया है। इस दृष्टि से धम्मपद भारतीय उपनिषदों तथा श्रीमद्भागवत गीता के बहुत करीब है।

शोध सहायक डॉ. दावा शेरपा ने कहा कि पालि भाषा में प्राप्त धम्मपद को समझने के लिए तिब्बती भाषा में लिखे बौद्ध साहित्य के ग्रंथों को पढ़ना आवश्यक है। तीसरे सत्र में प्रो. रमेश चंद्र नेगी ने पालि साहित्य में जातक कथा और धम्मपद के महत्व को समझाते हुए कहा कि धम्मपद सामान्य ग्रंथ नहीं है। ये बुद्ध के साक्षात वचन हैं। संचालन डॉ. अनुराग त्रिपाठी व डॉ. ज्योति सिंह ने किया। स्वागत प्रो. सदानंद शाही ने किया।

प्रह्लाद घाट पर क्षीरसागर की झांकी से आरंभ हुई नृसिंह लीला
पंच दिवसीय नृसिंह लीला का शुभारंभ गुरुवार की रात प्रह्लाद घाट पर हुआ। गंगा की गोद में सजे बजड़े पर भगवान विष्णु की क्षीरसागर की झांकी ने श्रद्धालुओं को विभोर कर दिया। भगवान विष्णु की झांकी देखने के लिए देर शाम से ही भक्तों की भीड़ घाट पर उमड़ पड़ी थी।

बीती की रात 11 बजे जैसे ही श्रीनारायण की झांकी नाव पर सवार होकर प्रह्लाद घाट पहुंची, संपूर्ण घाट हर हर महादेव और जय श्री हरि के जयघोष से गूंज उठा। झांकी में भगवान विष्णु शेषनाग के फन पर क्षीरसागर में विश्राम करते हुए दिखे। उनके समीप माता लक्ष्मी सजी-संवरी विराजमान थीं।

द्वारपाल जय-विजय द्वारा ऋषियों को रोके जाने की लीला का भावपूर्ण मंचन हुआ। आध्यात्मिक आयोजन की शुरुआत प्रह्लादेश्वर महादेव व नृसिंह मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन के साथ हुई। इसके बाद रामायणियों ने नृसिंह रामायण के छंदों और चौपाइयों के माध्यम से कथा के प्रसंगों को जीवंत किया।

प्रह्लाद घाट पर होती है ऐतिहासिक नृसिंह लीला: गंगा तट पर स्थित प्रह्लाद घाट पर आयोजित होने वाली नृसिंह लीला की मान्यता है कि यह काशी की एक हजार साल से भी अधिक पुरानी आध्यात्मिक परंपरा है। यह लीला भगवान विष्णु के नृसिंह अवतार द्वारा भक्त प्रह्लाद की रक्षा और असुर हिरण्यकश्यप के वध की पौराणिक कथा पर आधारित है। नृसिंह चतुर्दशी पर विशेष रूप से गोस्वामी तुलसीदास मंदिर में रखे गए नृसिंह लीला के प्राचीन मुकुट का भी दर्शन होता है, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह बना रहता है। मोहित उपाध्याय के अनुसार यही वह स्थल है जहां गोस्वामी तुलसीदास ने तपस्या की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed