Varanasi News Today: हादसों में चार की मौत, 4 लोग घायल, पेइंग गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार; 12 अरेस्ट
Varanasi News: वाराणसी में विभिन्न हादसों में चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, चितईपुर थाना क्षेत्र में पेइंग गेस्ट हाउस में देह व्यापार में लिप्त 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

विस्तार
Varanasi News in Hindi: भिखारीपुर में एचबी पेइंग गेस्ट हाउस में देह व्यापार की सूचना पर चितईपुर पुलिस और एसओजी-2 ने छापा मारकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को गेस्ट हाउस से आठ युवतियां और चार युवक मिले हैं। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर चितईपुर थाने पहुंची।

पूछताछ में सभी महिलाओं और युवकों ने फर्जी नाम बताए। फील्ड यूनिट ने गेस्ट हाउस के कमरे की जांच की और कमरे को सील किया। चितईपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि गेस्ट हाउस के मैनेजर और मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। आपत्तिजनक सामग्री भी मिली।
धारदार हथियार से हमला करने वालों पर मुकदमा
अर्दली बाजार इलाके में बीती रात धारदार हथियार से हमले के मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। हमले में अर्दली बाजार के नवीन के पैर और हाथ की हड्डियां टूट गईं थीं। शरीर पर कई गहरे जख्म भी आए। निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। भाई अमित कुमार राय की तहरीर पर पुलिस ने रजत सिंह, आनंद रंजन और अन्य साथियों को आरोपी बनाया है। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वृद्धा से मंगलसूत्र लूटने वाले बाल अपचारी को पकड़ा
वृद्ध महिला के मंगलसूत्र लूटने के मामले में वांछित राजातालाब थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव निवासी बाल अपचारी को हरपुर अंडरपास से पकड़ा गया है। थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि 15 जुलाई को भिखारीपुर गांव में वृद्ध महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीना गया था। दो दिन बाद ही आरोपी के भाई पंकज उर्फ लालू को गिरफ्तार कर मंगलसूत्र बरामद किया गया। आरोपी चचेरा भाई फरार था। बाल अपचारी के खिलाफ मिर्जामुराद, जंसा, रोहनिया थाने में छह मुकदमे दर्ज हैं।
पत्नी मायके में, पति ने फंदा लगाकर दी जान
सिगरा के चंदुआ छित्तूपुर में पत्नी और परिवार के कलह से तंग आकाश खरे (35) ने फंदा लगाकर जान दे दी। बुधवार रात 10 बजे आकाश काम से घर लौटा और गुरुवार सुबह उसका शव रस्सी के सहारे फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आकाश खरे की शादी छह साल पहले देवरिया की मंजू से हुई थी। दोनों को 4 साल का बेटा है। तनाव और झगड़ों की वजह से पत्नी मायके में रहती थी।
कर्ज में डूबे चांदी के कारीगर ने दी जान
कर्ज में डूबे चांदी के कारीगर मुन्ना लाल ने गाटर के हुक से फंदा लगाकर जान दे दी। बड़े भाई राजेंद्र मौर्या ने बताया कि पत्नी चंचला सुबह जब कमरे में पहुंचे तो शव देखकर चीख पड़ी। मुन्ना पड़ोस के ही बसंती के घर पर चांदी के गहने बनाता था। गुरुवार को वह बसंती के घर से सुबह 8 बजे आया। पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुन्ना ने कर्ज ले रखा था। उसने काफी कर्ज ले रखा था।
अज्ञात वाहन की धक्के से अधेड़ महिला की मौत
शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी स्थित नटिनिया दाई मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर रात 9:30 बजे चांदमारी की ओर से भोजूबीर की तरफ जा रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने अधेड़ महिला रेखा देवी (50) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को दीनदयाल अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भिजवाया। मृतक के परिजनों को सूचना दी। रेखा महिला खाना बनाने का काम करती थी। कुछ सामान लेने के लिए नटिनियादाई आई हुई थी। उसके पति जितेंद्र लाल श्रीवास्तव बढ़ई का काम करते हैं। उसके पांच बेटी हैं। सभी की शादी हो चुकी है। वहीं, चालक हादसे के बाद वाहन को लेकर भाग गया था।
ट्रक से कुचला, मौत, भाग रहे आरोपी को लोगों ने पकड़ा
रामनगर क्षेत्र के चौक चौराहे पर गुरुवार देर रात ट्रक से कुचल कर गोलाघाट निवासी सुनील शर्मा (50) की मौत हो गई। वहीं, टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से भागने लगा। लोगों ने गुरुद्वारा गली के पास पकड़ कर उसे पुलिस को सौंप दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को पुलिस यार्ड में भेजा गया। देर रात की घटना में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ऑटो की टक्कर से चार घायल
चौबेपुर के बहादुरपुर गांव के पास वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर गुरुवार को राजवारी से चौबेपुर बाजार आ रही टोटो ऑटो के टक्कर से पलट गई। ऑटो चालक फरार हो गया। चालक सावित्री देवी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ई-रिक्शा की 8 बैटरी चुराने वाले दो गिरफ्तार
ई-रिक्शा की बैटरी चुराने वाले दो चोरों को रोहनिया थाने की पुलिस ने गुरुवार को अखरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से ई-रिक्शा की आठ बैटरियां मिली हैं। गजाधरपुर निवासी आशीष गुप्ता और खनाव निवासी विवेक साहनी उर्फ विक्की पर से पूछताछ की जा रही है। छितौनी कोट निवासी प्रमिला राय के घर में ई-रिक्शा को चार्ज किया जा रहा था। 11 अगस्त की रात बैटरी चोरी हो गई। रोहनिया थाना के प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि दोनों चोर बैटरी बेचने अखरी जा रहे। सूचना मिलने पर दोनों को दबोच लिया गया।
युवती को वित्तीय और मानसिक प्रताड़ना दी, केस
देवघर में शादी कर युवती को वित्तीय और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने और अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी प्रेम प्रसून ने उसकी निजी फोटो उसके दोस्तों के साथ साझा की। साथ ही उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। क्रेडिट कार्ड से सामान खरीदा। 50,000 रुपये लेकर कर्ज भरा था। लंका थाना प्रभारी राज कुमार शर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
खाते से 70 हजार निकाले, केस
बैंक खाते से 70 हजार रुपये निकालने के आरोपी के खिलाफ भेलूपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। महामनापुरी कॉलोनी करौंदी के रहने वाले दीपक कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई को सेंट्रल बैंक के भेलूपुर शाखा के बैंक खाते से किसी ने 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी की। थाना प्रभारी शिव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर जांच की रही है। बैंक में भी पूछताछ होगी।
केस वापस नहीं लेने पर एसिड फेंकने की धमकी, केस
संकटमोचन मंदिर की महिला दर्शनार्थी ने पूर्व मंगेतर पर गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला श्रद्धालु ने पुलिस को बताया कि पांच अगस्त को वह संकट मोचन मंदिर में दर्शन करने गई थी। इस दौरान शूलटंकेश्वर निवासी पूर्व मंगेतर राहुल वर्मा वहां पहुंच गया। गाली देते हुए पहले से दर्ज मुकदमे को वापस लेने के लिए धमकी देने लगा। साथ ही ऐसा न करने पर हत्या और एसिड फेंकने की धमकी दी। लंका थाना प्रभारी राजकुमार वर्मा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
आख्या प्रस्तुत न करने पर शिवपुर थानाध्यक्ष तलब
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता यादव की अदालत ने लाइन बाजार थाना क्षेत्र निवासी पूर्णिमा मिश्रा के प्रार्थना पत्र पर थानाध्यक्ष शिवपुर वाराणसी को नोटिस जारी कर जांच आख्या के साथ 28 अगस्त को पेश होने को कहा है। वादिनी पूर्णिमा मिश्रा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि उनकी शादी 12 मार्च 2007 को रविंद्र नारायण के साथ हनुमान मंदिर छतरपुर शिवपुर वाराणसी में हुई थी।
दहेज की मांग को लेकर रविंद्र नारायण, पवन कुमार, मनीष कुमार वादिनी को मारते-पीटते और प्रताड़ित करते थे। 27 मई को उसे घर से निकाल दिया। वादिनी के गहने छीन लिए। कोर्ट ने प्रार्थना पत्र के मद्देनजर कई बार थाना प्रभारी शिवपुर से आख्या मांगी। अब कोर्ट ने लापरवाही पर थानाध्यक्ष को नोटिस जारी किया है।
सीबीसीआईडी या रिटायर्ड जज से कराएं जांच
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर गुरुवार को पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चोलापुर थाना पहुंचा। मृतक कुनाल गोंड के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास जी गौड़ और जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि परिवार वालों को पुलिस पर विश्वास नहीं है। 20 जुलाई को शाम 7 बजे कुनाल को उसके दो दोस्त बुलाकर साथ ले गए।
कुनाल ने परिजनों को बताया था कि वह दोस्त के जन्मदिन में जा रहा है। रात को कुनाल घर नहीं आया तो घर वालों ने फोन किया, लेकिन वह बंद था। सुबह पुलिस ने सूचना दी कि कुनाल चोलापुर हाइवे पर मृत मिला है। दोस्तों से पूछने पर उन्होंने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। परिजनों का आरोप है कि हत्या की गई है।
आरटीओ को मिलीं पांच पीओएस मशीन
परिवहन विभाग ने वाराणसी के आरटीओ कार्यालय को 5 पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीनें उपलब्ध कराई हैं। इन मशीनों के जरिये अब वाहन स्वामी मौके पर ही अपने चालान का भुगतान कर सकेंगे। इन मशीनों से बने चालान का भुगतान फिलहाल डेबिट, क्रेडिट कार्ड से किया जा सकेगा।
आगे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से भी कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए एनआईसी ने पीओएस मशीनों का परीक्षण किया है। इससे कार्यालय में लगने वाली भीड़ कम होगी। साथ ही विभाग के काम में और पारदर्शिता आएगी। परिवहन विभाग ने इस सुविधा के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ साझेदारी की है। एसबीआई की ओर से दी गईं मशीनें पूरी तरह पेपरलेस हैं।

ट्रांस-वरुणा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के कार्यों में धीमी गति पर एई को नोटिस
डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को 50 लाख से ऊपर की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। डीएम ने जलनिगम शहरी के ट्रांस-वरुणा क्षेत्र में पेयजलापूर्ति के कार्यों में धीमी गति पाए जाने पर संबंधित एई के खिलाफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
डीएम ने लोकनिर्माण विभाग के सड़कों के चौड़ीकरण और निर्माण कार्य, जलनिगम अर्बन तथा ग्रामीण की विभिन्न परियोजनाओं समेत, ट्रांसपोर्ट नगर, रोपवे परियोजना, हरिश्चंद्र व मणिकर्णिका घाट, चंद्रावती घाट पर निर्माणाधीन परियोजनाओं समेत गंजारी स्टेडियम की समीक्षा की।
डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। इसे कार्यदायी संस्थाएं पूरी गंभीरता से लें। कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य के लिए धनराशि प्राप्त हो गई है, उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समयावधि पर पूरा कराएं। बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल समेत अन्य मौजूद रहे।
बरेका का कंदवा गेट बंद, पहाड़ी गेट पर लग रहा जाम
बरेका के पांच प्रवेश द्वारों में से एक कंदवा गेट को मंगलवार से बंद कर दिया गया है। हालांकि पैदल आने जाने वाले लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग दे दिया गया है। यह गेट 18 अगस्त तक बंद रहेगा। गेट बंद होने से पहाड़ी गेट पर दबाव बढ़ने लगा है साथ ही आसपास के लोगों, स्कूली बच्चों व कंचनपुर काॅलोनी में रहने वाले कर्मचारियों को दो किमी का चक्कर लगाकर पहाड़ी गेट से जाना पड़ रहा है।
बरेका के कर्मचारियों ने बताया कि पहाड़ी गेट से एक बार में एक ही कार या बड़ी वाहन निकल सकता है जिस कारण लोगों को घंटों देर तक भीड़ में रुकना पड़ रहा है। इसके चलते कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर अनुपस्थित हो जाने की संभावना व बच्चे स्कूल लेट हो सकते है। देर-देर तक जाम होने से पहाड़ी गेट के आसपास भी जाम लग जा रहा है। अगर पहाड़ी गेट चौड़ा होता तो इस परेशानी से हमेशा के लिए निजात मिल सकता था।
सपा ने तांत्रिक पूजा के जरिये जताया विरोध
सपा ने गुरुवार को शास्त्री घाट पर तांत्रिक पूजा के जरिये विरोध जताया। पार्टी नेता जीशान अंसारी ने कहा कि चुनाव आयोग पर राजनीतिक दबाव है। अभिषेक झा और शुभम सेठ गोलू ने कहा कि विपक्षी नेताओं पर नोटिस और पाबंदियों की बौछार की जा रही है। मतदाता सूची से नाम काटना गलत है। इसे लेकर आंदोलन किया जाएगा। अमरेंद्र पांडेय, प्रभाकर, जवाहर, विमल मौजूद रहे।
अनधिकृत पेट्रोल, डीजल स्टेशनों पर करें कार्रवाई
वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने गुरुवार को वीडीए के कार्यों की समीक्षा की। कहा कि अनधिकृत रूप से संचालित पेट्रोल, डीजल, सीएनजी फिलिंग स्टेशनों के खिलाफ कार्रवाई करें। टॉप-10 बकायेदारों और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करें। बताया कि शमन शुल्क के मद में 31,09,555 रुपये प्राधिकरण कोष में जमा किए गए।
अमरावती देवी इंटर कॉलेज के संस्थापक का निधन
अमरावती देवी इंटर कॉलेज चित्रसेनपुर के संस्थापक शिव शंकर सिंह उर्फ लल्लन बाबू का 90 वर्ष की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। गुरुवार को मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े बेटे अशोक सिंह ने मुखाग्नि दी।
मंडलायुक्त ने चंद्रावती घाट का किया निरीक्षण
मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने चंद्रावती घाट पर बन रहे पक्के निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा की। अफसरों ने बताया कि 90 फीसदी काम पूरा हो गया है और बाकी काम अगले डेढ़ महीने में पूरा कर लिया जाएगा। अफसरों ने बताया कि बाढ़ और बारिश की वजह से निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। मंडलायुक्त ने कहा कि निर्माण कार्य समय पर पूरा कराएं।
कैंट स्टेशन पर स्कैनिंग मशीन खराब : गोपाल राय
रेल मंत्रालय के सदस्य गोपाल राय ने गुरुवार को कैंट रेलवे स्टेशन का दौरा किया। यहां लगेज स्कैनर मशीन खराब होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। कहा कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा में लापरवाही हो रही है। इसकी जानकारी न तो आरपीएफ और जीआरपी को हो रही है, न ही रेलवे प्रशासन को।
बनारस स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बनारस रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने रेलवे स्टेशन परिसर प्लेटफॉर्म, बुकिंग ऑफिस, यात्री हाॅल, एफओवी एवं सर्कुलेटिंग एरिया चेकिंग किया। इसके साथ ही ट्रेन संख्या 12559, 22581 पर विस्फोटक पदार्थ की चेकिंग हुई। इसके बाद स्टॉफ ने लोगों को जागरूक किया। आरपीएफ प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि चेकिंग कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला।
महाकाल एक्सप्रेस और गंगा सतलज एक्सप्रेस में दो लोगों को चेन पुलिंग करके भागते हुए गिरफ्तार किया गया। साथ एक व्यक्ति के के खिलाफ गंदगी फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। आरपीएफ थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
रोपवे के निर्माण में महाकुंभ की तर्ज पर भीड़ कंट्रोल पर दिया जा रहा ध्यान
निर्माणाधीन रोपवे को लेकर गुरुवार को कैंट स्टेशन पर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार यादव ने कहा कि कैसे महाकुंभ के दौरान भीड़ को काबू किया गया था। इसी तर्ज पर आगे भी काम किया जाए तो सही रहेगा।
उन्होंने बताया कि रोपवे के शुरू हो जाने के बाद से यहां भीड़ बढ़ जाएगी। बैठक में भीड़ कंट्रोल करने पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि जब रोपवे को चालू किया जाएगा तो देश भर से लोग यहां आएंगे। जिस प्रकार महाकुंभ में भीड़ हुई थी उसी प्रकार यहां भीड़ आएगी। इसे ध्यान में रखकर जहां जहां रोपवे के स्टशेन हैं। वहां पर विशेष व्यवस्था की जाए।
खासकर कैंट स्टेशन, काशी विद्यापीठ स्टेशन, रथयात्रा स्टेशन पर ध्यान देने को कहा गया। भीड़ बढ़ने पर सुरक्षा के सभी उपाय करने पर जोर दिया गया। इस दौरान रोपवे के निर्माण कार्य की प्रगति, यात्री सुविधा, सुरक्षा, ट्रैफिक संचालन पर चर्चा की गई। बैठक में वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता, सहायक अभियंता राजित राम, प्रोजेक्ट निदेशक पूजा मिश्रा आदि मौजूद रहीं।
सोलर ऊर्जा से रोशन होगा कैंट रेलवे स्टेशन
बनारस रेलवे स्टेशन पर गुरुवार से सोलर पैनल लगने लगा। 30 सितंबर तक इसे पूरा लगा लेना है। इससे पहले वर्ष 2016-17 में एक हजार किलोवाट के सौर ऊर्जा उत्पन्न करने वाले सोलर पैनल लगाए गए थे। जिसमें से तकरीबन 703 किलोवाट के पैनल को यार्ड रिमॉडलिंग के तहत बनने वाली नई लाइनों, प्लेटफॉर्म तथा शेड के निर्माण के चलते हटा लिया गया था। वहीं कुल 703 किलोवाट क्षमता के 2,800 पैनल पुनः लगाए जाएंगे। इस कार्य के सम्पन्न होने के बाद कैंट स्टेशन पर प्रदूषण रहित सौर ऊर्जा के उत्पादन से प्रदूषण नियंत्रित होगा।
राजेश सिंह को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक
कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक मिला। यह एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है जो विशिष्ट सेवा और समर्पण को मान्यता देने के लिए दिया जाता है। यह पदक उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपनी सेवा में उत्कृष्टता और योग्यता का प्रदर्शन किया है।
बीएचयू में तीन जगह खुला शिशु आहार कक्ष
बीएचयू अस्पताल में बच्चों और महिलाओं की सुविधा के लिए तीन जगह पर शिशु आहार कक्ष का उद्घाटन किया गया। इसमें अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक, एमसीएच विंग और बाल रोग विभाग में बने कक्ष में महिलाओं को बच्चों को स्तनपान कराने में सहूलियत होगी। बृहस्पतिवार को आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने उद्घाटन किया।
नगर निगम सदन की बैठक 17 को
नगर निगम सदन की बैठक 17 अगस्त को टाउनहाॅल में दिन में 12 बजे से होगी। इसमें शहर के विकास पर चर्चा की जाएगी। सड़क, सफाई, कूड़ा उठान, स्ट्रीट लाइट व अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। मेयर मेयर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बैठक होगी। इसके लिए परिषद कार्यालय की ओर से सभी पार्षदों को पत्र भेजा जा रहा है।
कैंट स्टेशन पर खुले 4 वाटरलेस यूरिनल
कैंट रेलवे स्टेशन मुख्य परिसर के प्री-फैब्रिकेटेड यूरिनल ब्लॉक के चार यूरिनलों को वाटरलेस यूरिनल में बदल दिया गया है। इसका उद्देश्य पानी की बचत करना और स्वच्छता को बढ़ावा देना है। इस नई तकनीक में यूरिनल में जेल जैसी परत का इस्तेमाल किया गया है। रेल प्रशासन का कहना है कि इस तकनीक से पानी की बचत होगी और सफाई भी बेहतर होगी।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष बने प्रो. बिहारी लाल शर्मा
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा को रानी पद्मावती तारा योगतंत्र आदर्श संस्कृत महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति पत्र 13 अगस्त को जारी किया गया, जिसकी सूचना केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आरजी मुरलीकृष्ण ने पत्र के जरिये दी।
वाद-विवाद प्रतियोगिता से रैगिंग रोकथाम का दिया संदेश
बीएचयू के कला संकाय में एंटी-रैगिंग सप्ताह के तहत आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। इसमें छात्रों ने रैगिंग रोकथाम का संदेश दिया। वाद विवाद प्रतियोगिता में सीनियर-जूनियर संवाद : सेतु या संघर्ष का कारण विषय पर छात्रों ने पक्ष और विपक्ष में अपनी बात रखी। इसमें विदेशी छात्रों ने भी अपने विचार रखे। निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विवेक सिंह, अंग्रेजी विभाग से डॉ. अभिलाषा रहीं।
समाज कार्य विभाग का स्थापना दिवस
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गुरुवार को समाजकार्य विभाग का 79वां स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति डॉ. पृथ्वीश नाग ने कहा कि समाज कार्य की शिक्षा आधुनिक जगत में नये आयाम लेकर आ रही है। अनेक ऐसे क्षेत्र विकसित हो रहे है, जिनमें समाज कार्य व्यवसाय के प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है।
नवीन अभिलेखागार में भेजी गईं 7215 पत्रावलियां
वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने वीडीए सभागार में नवीन अभिलेखागार में अभिलेख संरक्षण कार्य की समीक्षा की। अनुभागों की पत्रावलियों, अभिलेखों को सुरक्षित, संरक्षित करने रखने पर चर्चा की। अब तक विभिन्न अनुभागों की कुल-7215 पत्रावलियां नवीन अभिलेखागार में भेजी गई हैं। जिनका मिलान किया जा रहा है। अतिरिक्त कार्यालय भवन के दूसरे तल पर टिनशेड में रखी गई विभिन्न अनुभागों की समस्त पत्रावलियां, अभिलेखों को एक सप्ताह में नवीन अभिलेखागार में भेजा जाएगा। सभी अनुभाग के अध्यक्षों और जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उर्वरक समिति के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
संयुक्त कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार के निर्देश पर सहकारिता विभाग की टीम ने सेवापुरी के ठठरा तमाचाबाद में चल रहे साधन सहकारी समिति एवं आराजी लाइन के मिर्जामुराद साधन सहकारी समिति का निरीक्षण किया। टीम ने समितियों के उर्वरक बिक्री के रोस्टर, उपलब्ध स्टॉक आदि की जांच की। ठठरा की समिति का रजिस्टर संतोषजनक नहीं मिला। उनके वितरण सत्यापन भी नहीं हुआ था। वितरण रजिस्टर पर कई जगह कटिंग होने पर सहायक निबंधक सहकारिता हर्ष कुमार सिंह ने समिति के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
बेसमेंट खाली करवाकर पार्किंग की व्यवस्था बनाएं
वीडीए के अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने वीडीए सभागार में बैठक की। उन्होंने सील प्रकरणों की जांच कर बेसमेंट खाली कर पार्किंग व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कहा कि जनता से जुड़ी शिकायत एक सप्ताह में दूर कराएं। शहर में अनियोजित विकास और अवैध प्लाटिंग को चिह्नित कर ध्वस्त कराएं। सारनाथ, आदमपुर, जैतपुरा में इस माह शमन शुल्क के मद में 4,60,000 रुपये जमा कराए गए। इस वित्तीय वर्ष में शमन धनराशि 2,63,47,936 रुपये जमा हुए।
बीएचयू के प्रोफेसर होंगे प्रमुख संबोधनकर्ता
बीएचयू में पत्रकारिता विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बाला लखेंद्र को भुवनेश्वर में इंटरनेशनल कॉन्क्लेव ऑन डिसरप्टिव इनोवेशन में कीनोट संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया है। 15 से 17 अगस्त तक चलने वाला ये दिवसीय कार्यक्रम बौद्धिक संपदा अधिकार पर केंद्रित है। डॉ. लखेंद्र ने बताया कि भारत के कई विश्वविद्यालयों में भी आईपीआर सेल का गठन हुआ है।
बीएचयू के प्रो. राकेश पांडेय बने सीओई के समन्वयक
बीएचयू में मनोविज्ञान विभाग के प्रो. राकेश पांडेय को अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एएनआरएफ) अभिसरण अनुसंधान उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) का समन्वयक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए की गई है। प्रो. पांडेय पहले विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं।