{"_id":"6865f98c0b6367b2e6025644","slug":"varanasi-police-encounter-accused-of-shooting-courier-company-manager-arrested-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसी में पुलिस मुठभेड़: कूरिअर कंपनी के मैनेजर को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस टीम कर रही थी तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी में पुलिस मुठभेड़: कूरिअर कंपनी के मैनेजर को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस टीम कर रही थी तलाश
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 03 Jul 2025 09:01 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi Police Encounter: वाराणसी में कूरिअर कंपनी के मैनेजर को गोली मारने वाले आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की छह टीमें दबिश दे रही थीं।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
वाराणसी जिले के चितईपुर थाना क्षेत्र में कूरिअर कंपनी के मैनेजर को गोली मारने का आरोपी बदमाश रैपुरिया घाट पर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। एसओजी और चितईपुर थाने की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार बदमाश की पहचान कछवां निवासी विनीत तिवारी के रूप में हुई है।
विज्ञापन
Trending Videos
बदमाश ने इस वजह से मैनेजर को मारी थी गोली
घटना सुसुवाही के नासिरपुर प्रज्ञापुरम कॉलोनी में मंगलवार की रात में हुई थी। बिहार के रोहतास निवासी विकास तिवारी (27) का सुसुवाही स्थित प्रज्ञापुरम कॉलोनी में कूरिअर कंपनी का गोदाम है। रात के समय विकास तिवारी गोदाम में थे। पूछताछ में विकास ने पुलिस को बताया कि एक युवक पहुंचा और नौकरी मांगी। उसे कल बुलाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद वह युवक चला गया। लगभग आधे घंटे बाद 10.30 बजे दोबारा गोदाम पर पहुंचा और फायरिंग कर दी। संयोग रहा कि गोली दाहिने नाक को छूते हुए निकल गई। फायरिंग के बाद बदमाश मोबाइल लूटकर पैदल ही भाग निकला।
घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी युवक की पहचान की गई। पुलिस की छह टीमें गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। इसी बीच मुठभेड़ में बदमाश पकड़ा गया।