{"_id":"66f2eb0c6912dc31960778e2","slug":"varanasi-s-gi-products-will-be-recognized-globally-gi-products-will-shine-in-noida-international-trade-show-2024-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसी के जीआई उत्पादों की पहचान होगा वैश्विक, नोयडा इंटरनेशनल ट्रेड शो मे बिखरेगी जीआई उत्पादों की चमक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी के जीआई उत्पादों की पहचान होगा वैश्विक, नोयडा इंटरनेशनल ट्रेड शो मे बिखरेगी जीआई उत्पादों की चमक
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Tue, 24 Sep 2024 10:09 PM IST
सार
ग्रेटर नोयडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के आयोजन से यूपी के हस्तशिल्पियों में उत्साह है। इस आयोजन से यूपी के जीआई उत्पादों को अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मिलेगा और इनकी चमक पूरी दुनियां में अपनी विशेषता के साथ बिखरेगी।जीआई के क्षेत्र में यूपी का पहला स्थान है और वाराणसी उसमें अहम भागीदार है।
विज्ञापन
काशी का जीआई उत्पाद
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
ग्रेटर नोयडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होने वाला है। यूपी सरकार 25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट का आयोजन करने जा रही है जिससे जीआई उत्पादों को अन्तर्राष्ट्रीय बाजार उपलब्ध हो सकेगा। पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में सबसे ज्यादा काशी क्षेत्र के जीआई टैग वाले उत्पाद देखने को मिलेंगे।
जीआई एक्सपर्ट पद्मश्री डॉ रजनीकांत ने बताया कि योगी सरकार की अगुआई में यूपी जीआई उत्पाद में भी नंबर वन पर है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर कर्नाटक, चौथे नंबर पर महाराष्ट्र और पांचवे नंबर पर केरल है। बताया कि काशी क्षेत्र में 2014 के पहले मात्र 2 जीआई पंजीकृत उत्पाद बनारस ब्रोकेड एवं साड़ी तथा भदोही का हस्तनिर्मित कालीन थे। अब इनकी संख्या 25 हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि काशी क्षेत्र में जीआई उत्पादों का सालाना कारोबार लगभग 22 हज़ार 500 करोड़ का है। इस कारोबार से लगभग 12 से 15 लाख लोग जुड़े हैं। दुनिया के प्रमुख देशो में काशी क्षेत्र के जीआई उत्पादों का निर्यात होता है। पूरे कारोबार में लगभग 30 प्रतिशत के करीब महिलाएं शामिल हैं।
बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के जीआई उत्पादों के स्टाल के लिए अलग से पवेलियन बनाया गया है जिसमें सभी जीआई टैग वाले उत्पाद अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे।बता दें कि देश का पहला शहर काशी है, जहां सबसे अधिक जीआई टैग वाले उत्पाद हैं। इसके अलावा पूरे उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक कुल 75 जीआई टैग वाले उत्पाद हैं। जिसमें 58 हस्तशिल्प और 17 कृषि एवं खाद्य उत्पाद जीआई पंजीकृत हैं।