Varanasi News: मौसम के साथ काशी में बदला आरती का समय, जानें- सुबह और शाम की आरती का टाइम
Varanasi News: काशी में ठंड के कारण गंगा आरती और मंदिरों के आरती के समय में बदलाव हुआ है। कालभैरव, दुर्गा मंदिर, बनकटी हनुमान समेत अधिकांश मंदिरों के समय बदले हैं।
विस्तार
मंदिरों के शहर में ठंड शुरू होने के साथ ही आरती के समय में बदलाव किया गया है। सुबह की मंगला आरती और शाम की आरती के समय में 30 मिनट का बदलाव हुआ है। कालभैरव, दुर्गा मंदिर, बनकटी हनुमान समेत कई प्रमुख मंदिरों के साथ ही गंगा के तट पर होने वाली आरती अब बदले हुए समय से हो रही है।
दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती के घंटा भर पहले शाम को छह बजे से हो रही है। गंगा सेवा निधि और गंगोत्री सेवा समिति ने शाम छह बजे से गंगा आरती की शुरुआत कर दी है। वहीं, सुबह की आरती पांच बजे की जगह अब साढ़े पांच बजे हो रही है।
इसे भी पढ़ें; PM Modi Visit: पीएम के दौरे को लेकर वाराणसी में डायवर्जन, जानें- किन मार्गों पर रोक और कहां बंद रहेंगे रास्ते
काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव की भोर में होने वाली आरती जहां गर्मियों में चार बजे होती थी अब इसे सुबह पांच बजे कराया जा रहा है। वहीं, शाम को होने वाली आरती आठ बजे की जगह साढ़े सात बजे की जा रही है। मंदिर के महंत राजेश मिश्र ने बताया कि आरती के समय में ठंड के मौसम में बदलाव किया जाता है।
दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर की मंगला आरती सुबह पांच बजे से हो रही है, जबकि गर्मी में यह साढ़े चार बजे होती थी। शाम को होने वाली आरती आठ बजे की जगह साढ़े सात बजे हो रही है। बनकटी हनुमान मंदिर में होने वाली शाम की आरती का समय साढ़े सात बजे की जगह सात बजे हो गई है।
इसे भी पढ़ें; Varanasi Floods: स्थिर हुआ गंगा का जलस्तर, 12 घाटों का संपर्क टूटा; अगले सप्ताह तक बना रहेगा ठहराव
दुर्ग विनायक मंदिर में सुबह की आरती साढ़े पांच बजे और शाम की आरती को सात बजे की जगह साढ़े छह बजे से कर दिया गया है। इसके साथ ही शयन आरती के समय को रात 10 की जगह साढ़े नौ बजे से कर दिया गया है।