{"_id":"5b87b99e42c792463f794ebf","slug":"varanasi-youth-organisation-hope-get-ther-real-hero-award","type":"story","status":"publish","title_hn":"बनारस के युवाओं की संस्था होप को ‘द रियल हीरो’ का खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बनारस के युवाओं की संस्था होप को ‘द रियल हीरो’ का खिताब
न्यूज डेस्क,अमर उजाला,वाराणसी
Updated Thu, 30 Aug 2018 03:02 PM IST
विज्ञापन
निदेशक उमंग कुमार, विवेक ओबरॉय ने खिताब से नवाजा
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
महिला सशक्तीकरण के लिए कार्य करने वाली काशी के युवाओं की संस्था होप वेलफेयर ट्रस्ट को उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘द रियल हीरो’ के खिताब से नवाजा गया है। ये अवार्ड मंगलवार को मुंबई में फिल्म निर्देशक उमंग कुमार, अभिनेता विवेक ओबरॉय और अभिनेत्री हुमा कुरैशी के हाथों होप के अध्यक्ष रवि मिश्रा और सचिव दिव्यांशु उपाध्याय को दिया गया।
इस अवार्ड फंक्शन का प्रसारण रविवार को जी टीवी पर होना है। होप वेलफेयर ट्रस्ट महिला सशक्तीकरण के लिए बनारसी और मिर्जापुर के नक्सल प्रभावित गांव में ग्रीन ग्रुप का गठन किया है। ग्रीन ग्रुप की महिलाएं अपने गांव में नशा मुक्ति, महिला सशक्तीकरण के लिए कार्य करती हैं।
बनारस में पांच गांवों में और मिर्जापुर के नक्सल प्रभावित दस गांवों में 150 महिलाओं का ग्रीन ग्रुप तैयार हैं। होप वेलफेयर ट्रस्ट से बीएचयू, काशी विद्यापीठ, जेएनयू समेत कई विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं जुड़े हैं। इससे पहले भी ग्रीन ग्रुप को कई अवार्ड मिल चुके हैं।
Trending Videos
इस अवार्ड फंक्शन का प्रसारण रविवार को जी टीवी पर होना है। होप वेलफेयर ट्रस्ट महिला सशक्तीकरण के लिए बनारसी और मिर्जापुर के नक्सल प्रभावित गांव में ग्रीन ग्रुप का गठन किया है। ग्रीन ग्रुप की महिलाएं अपने गांव में नशा मुक्ति, महिला सशक्तीकरण के लिए कार्य करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बनारस में पांच गांवों में और मिर्जापुर के नक्सल प्रभावित दस गांवों में 150 महिलाओं का ग्रीन ग्रुप तैयार हैं। होप वेलफेयर ट्रस्ट से बीएचयू, काशी विद्यापीठ, जेएनयू समेत कई विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं जुड़े हैं। इससे पहले भी ग्रीन ग्रुप को कई अवार्ड मिल चुके हैं।