सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Weather News in azamgarh Winds blew at speed rained mood of weather changed during day

Weather News: आजमगढ़ में 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलीं हवाएं, हुई बारिश; दिन में बदला मौसम का मिजाज

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 09 May 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन
सार

मौसम विभाग का कहना है कि अभी शुक्रवार तक मौसम खराब हो सकता है। इसके बाद अच्छी धूप होगी और तापमान में बढ़ोतरी होती जाएगी। आंधी-बारिश से कई जगह पेड़ गिरे हैं।

Weather News in azamgarh Winds blew at speed rained mood of weather changed during day
आजमगढ़ में आंधी से गिरे पेड़। - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

मौसम ने बुधवार की रात एक बार फिर करवट ली। 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली। इसके बाद गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश हुई। इससे रात में मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया था, लेकिन सुबह होते ही अच्छी धूप निकली। तापमान में गिरावट न होने से दिन भर लोग गर्मी से बेहाल दिखे।

Trending Videos


बुधवार को आधी रात के बाद मौसम बदल गया। आसमान में बादल आने के साथ ही तेज हवा के साथ गरज चमक होने लगी। थोड़ी ही देर बाद बारिश होने लगी। पौना घंटा तक बारिश हुई। इससे मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया। लोगों ने गर्मी से राहत की सांस लिया। वहीं, गरुवार की सुबह अच्छी धूप निकल गई। आंधी और बारिश का तापमान पर कोई असर नहीं दिखा।
विज्ञापन
विज्ञापन


बुधवार की अपेक्षा बृहस्पतिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ गया था। रात में राहत और दिन में गर्मी से लोग परेशान दिखे। वहीं, आंधी से बेलइसा के परानापुर में पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया था। शहर में सीवर लाइन बिछाकर सड़कों का मरम्मत न किए जाने से बारिश से कीचड़ फैल गया था।

शिब्ली चौराहा से हरिऔध नगर, कोट से बड़ा नाला की तरफ जाने वाली सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। इसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। रात में आधी-बारिश से कई क्षेत्रों में फाल्ट से बिजली आपूर्ति बाधित रही। आंधी-बारिश का असर खत्म होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

आंधी और बारिश से 33 केवी लाइन में फॉल्ट हो जाने से फरिहा सहित आसपास के सभी गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सुबह 11 बजे के बाद बिजली बहाल हुई। बिजली न रहने से लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। जेई संदीप कुमार ने बताया कि मेन लाइन में फॉल्ट आने से आपूर्ति बाधित थी।

दिनांक - न्यूनतम तापमान- अधिकतम तापमान
2 मई - 23 डिगी सेल्सियस- 35 डिग्री सेल्सियस
3 मई - 26 डिगी सेल्सियस- 36 डिग्री सेल्सियस
4 मई- 26 डिगी सेल्सियस- 35 डिग्री सेल्सियस
5 मई- 25 डिगी सेल्सियस- 34 डिग्री सेल्सियस
6 मई- 23 डिगी सेल्सियस- 33 डिग्री सेल्सियस
7 मई- 24 डिगी सेल्सियस- 37 डिग्री सेल्सियस
8 मई- 25 डिगी सेल्सियस- 38 डिग्री सेल्सियस

Weather News in azamgarh Winds blew at speed rained mood of weather changed during day
सड़क किनारे गिरा पेड़। - फोटो : अमर उजाला
शाम चार बजे तक बहाल नहीं हुई बिजली
आंधी-बारिश से कई स्थानों पर पोल और पेड़ गिर गए। इससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बृहस्पतिवार को शाम तीन बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। बिजली न रहने से सबमर्सिबल नहीं चले। इससे लोगों को पानी की समस्या हुई। वहीं लोगों की मोबाइल भी डिस्चार्ज हो गए थे। बहादुरपुर में तार पर पेड़ गिर गया। 

जीवली और बरदह में खंभा टूट कर गिर गया। बाजार से लेकर गांव तक बुधवार की रात से बृहस्पतिवार को शाम चार बजे तक बिजली नहीं आई। उपकेंद्र बरदह के अवर अभियंता राकेश मौर्य ने बताया कि फाल्ट को सही कराया जा रहा है। जल्द से जल्द बिजली बहाल कर दी जाएगी।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि जिले में बुधवार की रात 50 किमी प्रति घंटा से हवाएं चली थीं। शुक्रवार को भी मौसम खराब होने की संभावना है। इसके बाद अच्छी धूप होगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed