{"_id":"681ce1ad2f21f0d0b4093a4c","slug":"wishing-for-success-of-operation-sindoor-in-kash-tilak-applied-to-baba-kalbhairav-devotees-gathered-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: काशी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कामना, बाबा कालभैरव को लगाया सिंदूर; जुटे भक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: काशी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कामना, बाबा कालभैरव को लगाया सिंदूर; जुटे भक्त
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 08 May 2025 10:24 PM IST
विज्ञापन
सार
Opration Sindoor News: काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के मंदिर परिसर में भक्तों का जुटान हुआ। उन्होंने बाबा से सैनिकों और उनके परिवार की रक्षा की कामना की। दीप जलाकर पहलगाम हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

बाबा कालभैरव मंदिर में जुटे भक्त।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए काशी में अनुष्ठान का सिलसिला जारी है। गुरुवार को काशी के कोतवाल के दरबार में काशी के महंत और श्रद्धालुओं ने आतंकवाद के नाश और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कामना की। विजय और सफलता के लिए काशी के कोतवाल का शृंगार किया गया और बाबा को सिंदूर लगाया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
बृहस्पतिवार को काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर में ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने की कामना से पाठ और शृंगार किया गया। बाबा कालभैरव को सिंदूर लेपन करके कामना की गई कि हर भारतीय सनातनी महिलाओं, बहू, बेटियों की मांग का सिंदूर अजर अमर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबा कालभैरव को मध्याह्न आरती के पश्चात भक्तों ने दीप जलाकर वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके साथ ही पाकिस्तानी आतंकियों के नाश और काशी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफलता और कुशलता की कामना की गई।
इस दौरान महंत पं. शिव प्रसाद पांडेय, पं. अवशेष पांडेय कल्लू गुरु, गीतकार कन्हैया दुबे केडी, पं सुनील शर्मा, पं. अविनाश पांडेय, पुनीत पागल सहित अनेक भक्तों ने हाथों में ऑपरेशन सिंदूर की तख्ती लिए हुए दीप जलाकर बाबा काल भैरव के दरबार में देश की कुशलता, सुख और समृद्धि की कामना से अर्जी लगाई।