सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   worship of Bengali society is a little different: Maa Kalratri was worshiped the whole night on Diwali, lepers

जरा हटके होती है बंगीय समाज की पूजा: दिवाली पर पूरी रात पूजी गईं मां कालरात्रि, कोहड़े की दी गई बलि

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: किरन रौतेला Updated Tue, 14 Nov 2023 01:44 PM IST
सार

दिवाली पर बंगीय समाज में काली पूजा विशेष होती है। इनके घरों के अलावा पूजा पंडालों में भी विधिवत पूजा होती है। बंगीय समाज के पूजा पंडालों में मां की प्रतिमाएं स्थापित कर रात तक मंत्रों की गूंज होती है। मां को विविध नैवेद्य के साथ कोहड़े की बलि दी गई। आकर्षक सजावट की गई थी।

विज्ञापन
worship of Bengali society is a little different: Maa Kalratri was worshiped the whole night on Diwali, lepers
दक्षिणेश्वरी काली मां का हुआ श्रृंगार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिवाली पर घरों में मां लक्ष्मी और श्री गणेश जी की पूजा हुई तो वहीं मां काली की कालरात्रि स्वरूप में पूरी रात पूजा हुई। बंगीय समाज के पूजा पंडालों में मां की प्रतिमाएं स्थापित कर रात तक मंत्रों की गूंज होती है। मां को विविध नैवेद्य के साथ कोहड़े की बलि दी गई। आकर्षक सजावट की गई थी।

Trending Videos


दिवाली पर बंगीय समाज में काली पूजा विशेष होती है। इनके घरों के अलावा पूजा पंडालों में भी विधिवत पूजा होती है। बंगाली टोला में वाराणसी दुर्गोत्सव सम्मिलनी, काशी दुर्गोत्सव समिति, नवसंघ, वाणी संघ, कुंज विहार, सिद्धि माता कालीबाड़ी, शारदोत्सव संघ, मित्रो बाड़ी चौखंभा, दारानगर, डीएलडब्ल्यू के श्यामा नगर, लंका, रामकृष्ण मिशन, विशुद्धानंद आश्रम लहुराबीर, कमच्छा, खोजवां, रथयात्रा, चौकीघाट आदि स्थानों पर पूजा सजी पूजा पंड़ालों में श्री शव शिवा काली मंदिर, तारा मंदिर, पांडेयपुर काली मंदिर में भी विधिवत पूजा हुई। लोग देर रात तक दर्शन पूजन के लिए जुटे रहे। शहर में 60 से अधिक स्थानों पर मूर्ति स्थापित कर पूजा हुई। श्यामा प्रसाद भट्टाचार्या ने बताया कि मां की रात पूजा शाम सात बजे से ही शुरू हो जाती है। मगर विशेष पूजा नौ बजे से भोर तक चलेगा। मां को गंगाजल, नारियल जल, घी सहित सात तरह के नैवेद्य से स्नान कराकर पूजा हुई। फल, मिठाई, मछली व पकवान बनाकर मां की पूजा की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

बंगाल के पुरोहितों ने कराई पूजा
देवनाथपुरा में स्थित रानी भवानी तारा मंदिर एवं श्री शवशिवा काली मंदिर में दो साल पहले से पूजा होती है। 1752 में स्थापित रानी भवानी तारा मंदिर में बंगाल से पुरोहित पूजा करवाए। मंदिर के प्रबंधक श्यामा प्रसाद कुंडू ने बताया कि इस मंदिर में मां काली के साथ छह और विग्रह मां दुर्गा, विशालाक्षी, राधा कृष्ण, ललिता, शिव जी एवं तारा की पूजा हुई है। 1789 में स्थापित अष्टधातु की शिव शिवा काली जी की विधिवत पूजा हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed