UP News: रेलवे ट्रैक पर मिली युवक का लाश, खून से लथपथ था चेहरा और सिर; लव अफेयर सहित इन बिंदुओं पर शक
Ballia News: बलिया जिले में युवक की लाश रेलवे ट्रैक के पास मिलने की सूचना पाकर माैके पर सहतवार थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगाें और परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव को पोसटमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवक के हत्या की आशंका जताई गई है।

विस्तार
UP Crime News: सहतवार के कस्बा के बंझा रेलवे ढाला के ट्रैक किनारे मंगलवार की सुबह सोनू चौहान (21) का शव मिला। उसके सिर व चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव के पैकेट में मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी। घटना की खबर लगते ही रोते बिलखते परिजन पहुंचे। उन्होंने हत्या की आशंका जताई।

सहतवार थाना के वार्ड संख्या चार निवासी सोनू चौहान दीपावली कि शाम थोड़ी देर बाद आने को कह कर कहीं निकला था। सोनू वार्ड नंबर 10 के बंझा ढाले पर कैसे पहुंचा उसकी हत्या किसने की इसको लेकर तमाम सवाल लोगों के मन में उठ रहा है।
परिजनों में मचा कोहराम
स्थानीय लोग इसे अंतरजातीय प्रेम संबंध बता रहे हैं। घटना स्थल से दस मीटर दूर खून के निशान मिले है। आशंका है कि सोनू की दूसरी जगह हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को ट्रैक पर डाल दिया होगा। सुबह टहलने वाले लोगों की नजर शव पर पड़ी तो पुलिस को खबर किया।
घटना की सूचना पर सातवां थाना प्रभारी दिनेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का सही कारण की जानकारी होगी पुलिस ने मृतक सोनू का मोबाइल कब्जे में लेकर पूछताछ में जुट गई है।