{"_id":"6925f86847c49ab18a0e1e34","slug":"12-lakh-rupees-will-be-spent-on-repairing-the-dilapidated-bridge-in-taladbari-almora-news-c-232-1-alm1002-136899-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: तलाड़बाड़ी में 12 लाख से होगा जर्जर पुल का सुधारीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: तलाड़बाड़ी में 12 लाख से होगा जर्जर पुल का सुधारीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। जिले के तलाड़बाड़ी क्षेत्र में लोगाें को जल्द जर्जर पुलिया से निजात मिलेगी। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड 12 लाख रुपये से खतरा बने इस क्षतिग्रस्त पुल का सुधारीकरण करेगा। इससे पुल से जुड़े चार गांवों की दो हजार से अधिक की आबादी की आवाजाही सुरक्षित होगी।
तलाड़बाड़ी गांव में तलाड़ गधेरे पर बना पुल तलाड़ सहित फड़का, स्याली और सिमकुकड़ी गांवों को जोड़ता है। पुल के क्षतिग्रस्त होने से इन गांवों की दो हजार से अधिक की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुल के जर्जर हालत में होने से आवाजाही के दौरान लोगों के चोटिल होने का खतरा बना हुआ है। लोनिवि प्रांतीय खंड जिला योजना के तहत इस पुल का सुधार करेगा। विभाग को निर्माण कार्य के लिए पांच लाख रुपये की पहली किस्त जारी हो चुकी है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द उनकी बड़ी समस्या का समाधान हो सकेगा।
- 12 लाख रुपये की क्षतिग्रस्त पुल का ठीक किया जाएगा। टैंडर प्रक्रिया पूरी होते ही प्राथमिकता से निर्माण कार्य किया जाएगा।
- हर्षित गुप्ता, अधिशासी अभियंता, लोनिवि प्रांतीय खंड अल्मोड़ा
Trending Videos
तलाड़बाड़ी गांव में तलाड़ गधेरे पर बना पुल तलाड़ सहित फड़का, स्याली और सिमकुकड़ी गांवों को जोड़ता है। पुल के क्षतिग्रस्त होने से इन गांवों की दो हजार से अधिक की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुल के जर्जर हालत में होने से आवाजाही के दौरान लोगों के चोटिल होने का खतरा बना हुआ है। लोनिवि प्रांतीय खंड जिला योजना के तहत इस पुल का सुधार करेगा। विभाग को निर्माण कार्य के लिए पांच लाख रुपये की पहली किस्त जारी हो चुकी है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द उनकी बड़ी समस्या का समाधान हो सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
- 12 लाख रुपये की क्षतिग्रस्त पुल का ठीक किया जाएगा। टैंडर प्रक्रिया पूरी होते ही प्राथमिकता से निर्माण कार्य किया जाएगा।
- हर्षित गुप्ता, अधिशासी अभियंता, लोनिवि प्रांतीय खंड अल्मोड़ा