{"_id":"6925fc302e10a272d703624e","slug":"the-ministry-of-education-team-inspected-the-pm-shri-atal-utkrisht-gic-almora-news-c-232-1-shld1002-136915-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: शिक्षा मंत्रालय की टीम ने किया पीएमश्री अटल उत्कृष्ट जीआईसी का निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: शिक्षा मंत्रालय की टीम ने किया पीएमश्री अटल उत्कृष्ट जीआईसी का निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की टीम ने पीएमश्री अटल उत्कृष्ट जीआईसी अल्मोड़ा का स्थलीय निरीक्षण किया। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से गठित निरीक्षण टीम प्रभारी और उप सचिव शिक्षा मंत्रालय ईरा सिंघल ने प्रार्थना सभा में संचालित गतिविधियों का अनुश्रवण किया। विद्यार्थियों से उनकी रुचियों और भावी भविष्य में की जाने वाली तैयारियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। एनसीसी कैडिटों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
टीम ने विद्यालय की ओर से पीएमश्री योजना के तहत किए गए स्थलीय और भौतिक कार्य अटल टिंकरिंग लैब, पुस्तकालय, टीएलएमपार्क, ईको क्लब, वर्मी कंपोस्ट, शौचालय, पेयजल, रेन वाटर हार्विस्टिंग, विज्ञान प्रयोगाशाला, आईटी लैब, गणित लैब, कैरियर काउंसिलिंग, एलुमनी मीट, हैल्थ कैम्प, समग्र परीक्षाफल, टीचर्स डायरी, थ्रीडी सेल्फी प्वांइट, विद्यालय स्वच्छता का निरीक्षण किया। टीम ने कक्षा कक्षों का निरीक्षण कर पठन पाठन का अनुश्रवण किया। टीम ने पीएमश्री योजना के तहत विद्यालय में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट ने टीम को स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। निरीक्षण टीम में डिप्टी कमिश्नर पटना संभाग डीडी शर्मा, स्टेट समन्वयक शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार बरखा चौरसिया शामिल रहे।
इस दौरान प्रभारी सीईओ अत्रेश सयाना, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) चंदन सिंह बिष्ट, खंड शिक्षाधिकारी डॉ. रवि मेहता, प्रदीप बिष्ट, नीरज जोशी, डॉ, गोविंद रावत, दीपक पांडे, तरुण जैड़ा चंदन सिंह रावत, ललित प्रकाश, मदन भंडारी, डॉ. ललित जलाल, जगदीश पांडे, हरीश भट्ट, रैना अधिकारी, आशुतोष साह आदि शामिल रहे।
Trending Videos
टीम ने विद्यालय की ओर से पीएमश्री योजना के तहत किए गए स्थलीय और भौतिक कार्य अटल टिंकरिंग लैब, पुस्तकालय, टीएलएमपार्क, ईको क्लब, वर्मी कंपोस्ट, शौचालय, पेयजल, रेन वाटर हार्विस्टिंग, विज्ञान प्रयोगाशाला, आईटी लैब, गणित लैब, कैरियर काउंसिलिंग, एलुमनी मीट, हैल्थ कैम्प, समग्र परीक्षाफल, टीचर्स डायरी, थ्रीडी सेल्फी प्वांइट, विद्यालय स्वच्छता का निरीक्षण किया। टीम ने कक्षा कक्षों का निरीक्षण कर पठन पाठन का अनुश्रवण किया। टीम ने पीएमश्री योजना के तहत विद्यालय में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट ने टीम को स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। निरीक्षण टीम में डिप्टी कमिश्नर पटना संभाग डीडी शर्मा, स्टेट समन्वयक शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार बरखा चौरसिया शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान प्रभारी सीईओ अत्रेश सयाना, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) चंदन सिंह बिष्ट, खंड शिक्षाधिकारी डॉ. रवि मेहता, प्रदीप बिष्ट, नीरज जोशी, डॉ, गोविंद रावत, दीपक पांडे, तरुण जैड़ा चंदन सिंह रावत, ललित प्रकाश, मदन भंडारी, डॉ. ललित जलाल, जगदीश पांडे, हरीश भट्ट, रैना अधिकारी, आशुतोष साह आदि शामिल रहे।