{"_id":"6925fe14a7e7b2674d0e3684","slug":"navodaya-vidyalaya-team-wins-in-sanskrit-drama-and-dance-almora-news-c-231-1-shld1005-120227-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: नवोदय विद्यालय की टीम ने संस्कृत नाटक और नृत्य में मारीबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: नवोदय विद्यालय की टीम ने संस्कृत नाटक और नृत्य में मारीबाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। विक्टर मोहन जोशी जीआईसी में आयोजित दो दिवसीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। समापन दिवस पर वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के विजेता 64 विद्यार्थी आगामी तीन-चार दिसंबर को हरिद्वार में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगे।
वरिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक और नृत्य प्रतियोगिता में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली की टीमें विजेता रहीं। वाद-विवाद प्रतियोगिता में जीआईसी सौंग के मोहित और नेहा जोशी, आशुभाषण में जीआईसी गरुड़ के अभिनव कांडपाल और श्लोकोच्चारण में जीआईसी वज्यूला की छात्रा कशक जहां ने पहला स्थान हासिल किया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल और विशिष्ट अतिथि वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलड़ा ने विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरण किए। जिपं उपाध्यक्ष विशाखा ने कहा कि संस्कृत हमारी प्राचीनतम भाषा होने के साथ-साथ सभी भाषाओं की जननी भी है।
संस्कृत भाषा के बोध के बिना भाषा ज्ञान अधूरा है। वृक्ष पुरुष मलड़ा ने कहा कि इस तरह के आयोजन संस्कृत भाषा के संरक्षण में मददगार होंगे। जिला संयोजक दीप चंद्र जोशी ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक संयोजक मोहन चंद्र जोशी ने किया।
इस मौके पर जिला सह संयोजक पंकज प्रसाद भट्ट, डॉ. चंद्रशेखर भट्ट, अनीता आर्य, डॉ. दीपा जोशी, कमला गोस्वामी, ममता जोशी, गणेश कुमार, राजेश आगरी, राकेश कुमार, डॉ. विवेक कुमार, हरीश दफौटी, जगदीश नारायण, ममता रावल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
वरिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक और नृत्य प्रतियोगिता में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली की टीमें विजेता रहीं। वाद-विवाद प्रतियोगिता में जीआईसी सौंग के मोहित और नेहा जोशी, आशुभाषण में जीआईसी गरुड़ के अभिनव कांडपाल और श्लोकोच्चारण में जीआईसी वज्यूला की छात्रा कशक जहां ने पहला स्थान हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल और विशिष्ट अतिथि वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलड़ा ने विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरण किए। जिपं उपाध्यक्ष विशाखा ने कहा कि संस्कृत हमारी प्राचीनतम भाषा होने के साथ-साथ सभी भाषाओं की जननी भी है।
संस्कृत भाषा के बोध के बिना भाषा ज्ञान अधूरा है। वृक्ष पुरुष मलड़ा ने कहा कि इस तरह के आयोजन संस्कृत भाषा के संरक्षण में मददगार होंगे। जिला संयोजक दीप चंद्र जोशी ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक संयोजक मोहन चंद्र जोशी ने किया।
इस मौके पर जिला सह संयोजक पंकज प्रसाद भट्ट, डॉ. चंद्रशेखर भट्ट, अनीता आर्य, डॉ. दीपा जोशी, कमला गोस्वामी, ममता जोशी, गणेश कुमार, राजेश आगरी, राकेश कुमार, डॉ. विवेक कुमार, हरीश दफौटी, जगदीश नारायण, ममता रावल आदि मौजूद रहे।