{"_id":"69668cad19cd890d7901d2e0","slug":"ghughutes-were-made-in-the-villages-across-the-saryu-crows-will-be-called-today-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-121475-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: सरयू पार के गांवों में बनाए गए घुघुते, आज बुलाया जाएंगे कौवे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: सरयू पार के गांवों में बनाए गए घुघुते, आज बुलाया जाएंगे कौवे
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जिले में सरयू पार के गांवों में घुघुतिया त्योहार मनाया गया। आज क्षेत्रवासी कौवे बुलाकर घुघुते खिलाएंगे। सरयू वार त्योहार आज मनाया जाएगा। कल कौआ बुलाकर उसे पकवान खिलाए जाएंगे।
मकर संक्रांति पर्व को कुमाऊं में घुघुतिया त्योहार के रूप में मनाया जाता है। इस त्योहार में आटे के विशेष पकवान बनाए जाते हैं। जिन्हें घुघुते कहा जाता है। इसके अलावा पूरी, बड़े, ढाल, तलवार आदि की आकृति वाले पकवान बनाए जाते हैं। दूसरे दिन छोटे बच्चे इन घुघुतों को कौओं को खिलाते हैं। सरयू के उस पार यानि कपकोट, कांडा और दुगनाकुरी तहसील क्षेत्रों में मंगलवार को घुघुते बनाए गए। बुधवार को सरयू के इस तरफ के क्षेत्र यानि बागेश्वर, गरुड़, काफलीगैर तहसील क्षेत्रों में घुघुते बनाए जाएंगे।
Trending Videos
मकर संक्रांति पर्व को कुमाऊं में घुघुतिया त्योहार के रूप में मनाया जाता है। इस त्योहार में आटे के विशेष पकवान बनाए जाते हैं। जिन्हें घुघुते कहा जाता है। इसके अलावा पूरी, बड़े, ढाल, तलवार आदि की आकृति वाले पकवान बनाए जाते हैं। दूसरे दिन छोटे बच्चे इन घुघुतों को कौओं को खिलाते हैं। सरयू के उस पार यानि कपकोट, कांडा और दुगनाकुरी तहसील क्षेत्रों में मंगलवार को घुघुते बनाए गए। बुधवार को सरयू के इस तरफ के क्षेत्र यानि बागेश्वर, गरुड़, काफलीगैर तहसील क्षेत्रों में घुघुते बनाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X