{"_id":"694832917cc2f701a307cbc4","slug":"respect-for-labor-geeta-devi-of-riyuni-lakhmar-became-the-kirsaan-of-katyur-valley-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120867-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: श्रम को सम्मान... रियूनी लखमार की गीता देवी बनीं कत्यूर घाटी की किर्साण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: श्रम को सम्मान... रियूनी लखमार की गीता देवी बनीं कत्यूर घाटी की किर्साण
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गरुड़ (बागेश्वर)। गागरीगोल के सीर में आयोजित दो दिवसीय किर्साण महोत्सव संपन्न हो गया है। कत्यूर घाटी के 10 गांवों की 30 महिलाओं के बीच किर्साण बनने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में रियूनी लखमार की गीता देवी ने बाजी मारी। कनस्यारी गांव की शोभा देवी ने दूसरा और लखनी की चंपा देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महोत्सव में झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।
रविवार को मुख्य अतिथि शोभा आर्या, ब्लाॅक प्रमुख किशन सिंह बोरा, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतिभागियों, आयोजकाें और क्षेत्रवासियों ने नारी के सम्मान, पर्यावरण संरक्षण, जल, जंगल जमीन की रक्षा आदि स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ झांकी निकाली।
लोक गायिका कमला देवी और फौजी गोविंद गिरि गोस्वामी ने मंच से आकर्षक गीत प्रस्तुत कर मन मोहा। सभी गांवों की प्रतिभागियों से खेतीबाड़ी, पशुधन, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण आदि से जुड़े हुए सवाल पूछे गए।
डिग्री कॉलेज के प्राध्यापकों और इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इससे विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों ने अपने अनुभव सांझा किए। ब्लॉक प्रमुख ने विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाष्कर तिवारी ने कहा कि किर्साण महोत्सव ग्रामीण महिलाओं के श्रम को सम्मानित करने का उत्कृष्ट मंच बन गया है। आयोजक किशन सिंह राना ने बताया कि विजेता को 15,000, उपविजेता को 12,000 और तीसरे स्थान पर रही महिला को 10,000 रुपये के साथ थर्मस और शॉल प्रदान किए गए। बाकी 27 प्रतिभागियों को भी थर्मस और शाॅल देकर पुरस्कृत किया गया।
Trending Videos
रविवार को मुख्य अतिथि शोभा आर्या, ब्लाॅक प्रमुख किशन सिंह बोरा, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतिभागियों, आयोजकाें और क्षेत्रवासियों ने नारी के सम्मान, पर्यावरण संरक्षण, जल, जंगल जमीन की रक्षा आदि स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ झांकी निकाली।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोक गायिका कमला देवी और फौजी गोविंद गिरि गोस्वामी ने मंच से आकर्षक गीत प्रस्तुत कर मन मोहा। सभी गांवों की प्रतिभागियों से खेतीबाड़ी, पशुधन, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण आदि से जुड़े हुए सवाल पूछे गए।
डिग्री कॉलेज के प्राध्यापकों और इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इससे विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों ने अपने अनुभव सांझा किए। ब्लॉक प्रमुख ने विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाष्कर तिवारी ने कहा कि किर्साण महोत्सव ग्रामीण महिलाओं के श्रम को सम्मानित करने का उत्कृष्ट मंच बन गया है। आयोजक किशन सिंह राना ने बताया कि विजेता को 15,000, उपविजेता को 12,000 और तीसरे स्थान पर रही महिला को 10,000 रुपये के साथ थर्मस और शॉल प्रदान किए गए। बाकी 27 प्रतिभागियों को भी थर्मस और शाॅल देकर पुरस्कृत किया गया।

कमेंट
कमेंट X