{"_id":"694831413d820e7c3800d204","slug":"the-900-strong-population-is-struggling-dulam-village-is-not-connected-by-motorway-bageshwar-news-c-231-shld1005-120857-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: मुश्किलों में 900 की आबादी... मोटर मार्ग से नहीं जुड़ सका है दुलम गांव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: मुश्किलों में 900 की आबादी... मोटर मार्ग से नहीं जुड़ सका है दुलम गांव
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। कपकोट का दुलम गांव आज तक सड़क से नहीं जुड़ सका है। मशरूम, स्ट्रॉबेरी, मछली पालन और पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण स्थल से पहचान बनाने वाले गांव तक मोटर मार्ग नहीं होने से ग्रामीणों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने जल्द गांव को सड़क से जोड़ने की मांग की है।
शुक्रवार को दुलम के ग्रामीणों ने बैठक कर सड़क नहीं होने आ रही परेशानियों पर चर्चा की। नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष खुशाल सिंह ने बताया कि गांव में 122 परिवार और 900 की आबादी निवास करती है।
गांव से सड़क तक आने के लिए तीन किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। विद्यार्थियों, उत्पादकों और रोजाना सड़क तक आने वालों को चढ़ाई पार कर सड़क तक आना पड़ता है।
महिला मंगल दल अध्यक्ष दीपा कोरंगा ने कहा कि बीमार, गर्भवतियों और बुजुर्गों को डोली की मदद से लाते हैं। बताया कि कई बार सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई लेकिन अब तक मामला अधर में लटका है।
ग्राम प्रधान गंगा देवी ने बताया कि गांव में होने वाली सब्जियों और फलों को बाजार तक लाने में दिक्कत होती है। सड़क बनी होती तो किसान को काफी लाभ मिलता। यहां ग्रामीणों ने जल्द सड़क का निर्माण कराने की मांग की। इस मौके पर बंटी कोरंगा, नरेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, हेमा देवी, पुष्कर सिंह बिट्टू आदि मौजूद रहे।
दुलम गांव के सड़क मंजूर हो गई है। डीपीआर बनाने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही गांव को सड़क से जोड़ने की कवायद शुरू हो जाएगी।
-अंबरीश रावत, ईई पीएमजीएसवाई, कपकोट
Trending Videos
शुक्रवार को दुलम के ग्रामीणों ने बैठक कर सड़क नहीं होने आ रही परेशानियों पर चर्चा की। नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष खुशाल सिंह ने बताया कि गांव में 122 परिवार और 900 की आबादी निवास करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव से सड़क तक आने के लिए तीन किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। विद्यार्थियों, उत्पादकों और रोजाना सड़क तक आने वालों को चढ़ाई पार कर सड़क तक आना पड़ता है।
महिला मंगल दल अध्यक्ष दीपा कोरंगा ने कहा कि बीमार, गर्भवतियों और बुजुर्गों को डोली की मदद से लाते हैं। बताया कि कई बार सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई लेकिन अब तक मामला अधर में लटका है।
ग्राम प्रधान गंगा देवी ने बताया कि गांव में होने वाली सब्जियों और फलों को बाजार तक लाने में दिक्कत होती है। सड़क बनी होती तो किसान को काफी लाभ मिलता। यहां ग्रामीणों ने जल्द सड़क का निर्माण कराने की मांग की। इस मौके पर बंटी कोरंगा, नरेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, हेमा देवी, पुष्कर सिंह बिट्टू आदि मौजूद रहे।
दुलम गांव के सड़क मंजूर हो गई है। डीपीआर बनाने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही गांव को सड़क से जोड़ने की कवायद शुरू हो जाएगी।
-अंबरीश रावत, ईई पीएमजीएसवाई, कपकोट

कमेंट
कमेंट X