{"_id":"690b7f9a8aeda82a8e020266","slug":"teachers-union-comes-forward-to-help-child-who-lost-family-in-disaster-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-119784-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: आपदा में परिवार को खोने वाले बच्चे की मदद के लिए आगे आया शिक्षक संघ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: आपदा में परिवार को खोने वाले बच्चे की मदद के लिए आगे आया शिक्षक संघ
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Wed, 05 Nov 2025 10:17 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
बागेश्वर। कनलगड़ घाटी के पौंसारी गांव में आई भीषण आपदा में अपने पूरे परिवार को खो देने वाले मासूम बालक पवन जोशी की मदद के लिए राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी ने मदद का हाथ बढ़ाया है। संघ ने संवेदना दिखाते हुए आपदा प्रभावित को सहायता राशि का चैक सौंपा है।
बुधवार को सीईओ कार्यालय में हुए कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने बताया कि संघ की ओर से अधिकांश सहायता राशि पहले ही पवन जोशी और उसके बड़े भाई गणेश जोशी के बैंक खाते में भेज दी गई थी। बैंक लिमिट की बाध्यता के चलते बची 52,500 रुपये की राशि चैक से प्रदान की गई। प्रभारी सीईओ विनय कुमार, प्रभारी डायट प्राचार्य और बीईओ कपकोट चक्षुष्पति अवस्थी ने संघ के कार्य की प्रशंसा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल दत्त पंत, जिला महामंत्री देवेंद्र मेहता, जिला संगठन मंत्री भुवन जोशी, जिला संयुक्त मंत्री राजेंद्र रावत, जिला कोषाध्यक्ष मोहन शाह, ब्लॉक मंत्री कौस्तुभ उपाध्याय, संरक्षक नूर अफजल, बृजेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।