{"_id":"697262e0f40146ad6c045007","slug":"instead-of-dumping-the-debris-into-the-river-dump-it-on-the-yog-badri-road-gopeshwar-news-c-5-1-drn1019-885457-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: नदी में डालने के बजाए योग बदरी मार्ग पर डालें मलबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: नदी में डालने के बजाए योग बदरी मार्ग पर डालें मलबा
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Thu, 22 Jan 2026 11:18 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
ज्योतिर्मठ। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ में चल रहे ट्रीटमेंट कार्य का मलबा अलकनंदा नदी में डाला जा रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मलबे को नदी में डालने के बजाय योग बदरी मार्ग पर डाला जाए जिससे इस क्षतिग्रस्त मार्ग का उपचार किया जा सके। ग्रामीणों ने इस मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने कहा कि इन दिनों लामबगड़ भूस्खलन क्षेत्र में एसएसएसएफ कंपनी ट्रीटमेंट का कार्य कर रही है। इससे निकलने वाला मलबा जगह-जगह पर अलकनंदा नदी में उड़ेला जा रहा है। उन्होंने इस मलबे को योग बदरी मंदिर मार्ग पर डलवाने की मांग की ताकि मार्ग का उपचार हो सके।
उन्होंने कहा कि 2013 की आपदा में इस मार्ग का करीब 150 मीटर क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे यहां खाई बन गई लेकिन आज तक इसका सुधारीकरण नहीं हुआ। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम प्रधान पांडुकेश्वर मनोरमा देवी, सरपंच जसवीर मेहता, जयदीप मेहता, जगदीश पंवार, भगत सिंह, राजेश मेहता आदि मौजूद रहे। संवाद
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मलबे को नदी में डालने के बजाय योग बदरी मार्ग पर डाला जाए जिससे इस क्षतिग्रस्त मार्ग का उपचार किया जा सके। ग्रामीणों ने इस मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने कहा कि इन दिनों लामबगड़ भूस्खलन क्षेत्र में एसएसएसएफ कंपनी ट्रीटमेंट का कार्य कर रही है। इससे निकलने वाला मलबा जगह-जगह पर अलकनंदा नदी में उड़ेला जा रहा है। उन्होंने इस मलबे को योग बदरी मंदिर मार्ग पर डलवाने की मांग की ताकि मार्ग का उपचार हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि 2013 की आपदा में इस मार्ग का करीब 150 मीटर क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे यहां खाई बन गई लेकिन आज तक इसका सुधारीकरण नहीं हुआ। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम प्रधान पांडुकेश्वर मनोरमा देवी, सरपंच जसवीर मेहता, जयदीप मेहता, जगदीश पंवार, भगत सिंह, राजेश मेहता आदि मौजूद रहे। संवाद

कमेंट
कमेंट X