{"_id":"6972626f5bbfe3c9cf03113d","slug":"the-deity-jakha-emerged-from-the-sanctum-gopeshwar-news-c-5-1-drn1019-885456-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: गर्भगृह से बाहर आए जाख देवता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: गर्भगृह से बाहर आए जाख देवता
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Thu, 22 Jan 2026 11:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
ज्योतिर्मठ। रविग्राम गांव के जाख देवता के निशान भक्तों को दर्शन देने और क्षेत्र भ्रमण के लिए बृहस्पतिवार को गर्भगृह से बाहर आए। ग्रामीणों ने पूजा पाठ कर और ढोल दमाऊं से देवता का स्वागत किया। जाख देवता ने चंडिका मंदिर प्रांगण में ढोल दमाऊं की थाप पर नृत्य किया।
रविग्राम के जाख देवता की कल्याणकारी यात्रा बृहस्पतिवार को शुरू हो गई। हर दूसरे साल ज्योतिर्मठ के नृसिंह मंदिर, रविग्राम, थैंग और चांई गांव के जाख देवता क्षेत्र भ्रमण पर निकलते हैं।
चारों जाख देवताओं का नृसिंह मंदिर परिसर में देव मिलन होता है। देव मिलन के लिए तैयारी चल रही है। जाख देवता अगले 11 दिन ज्योतिर्मठ नगर में भ्रमण करेंगे। इसी के तहत बृहस्पतिवार को रविग्राम के जाख देवता गर्भगृह से बाहर आए। पुजारी नंदा सिंह भुजवाण ने जाख देवता की विशेष पूजा की। अगले 11 दिनों तक देवता की इसी तरह पूजा-अर्चना की जाएगी।
देवता के गर्भगृह से बाहर आने के दौरान दिनेश बहुगुणा, चंडिका के पश्वा जगदीश भुजवाण, नंदा माता के पश्वा पुरुषोत्तम डिमरी, पूजा समिति के उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन भट्ट, अमित डिमरी, अंशुल भुजवाण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रविग्राम के जाख देवता की कल्याणकारी यात्रा बृहस्पतिवार को शुरू हो गई। हर दूसरे साल ज्योतिर्मठ के नृसिंह मंदिर, रविग्राम, थैंग और चांई गांव के जाख देवता क्षेत्र भ्रमण पर निकलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चारों जाख देवताओं का नृसिंह मंदिर परिसर में देव मिलन होता है। देव मिलन के लिए तैयारी चल रही है। जाख देवता अगले 11 दिन ज्योतिर्मठ नगर में भ्रमण करेंगे। इसी के तहत बृहस्पतिवार को रविग्राम के जाख देवता गर्भगृह से बाहर आए। पुजारी नंदा सिंह भुजवाण ने जाख देवता की विशेष पूजा की। अगले 11 दिनों तक देवता की इसी तरह पूजा-अर्चना की जाएगी।
देवता के गर्भगृह से बाहर आने के दौरान दिनेश बहुगुणा, चंडिका के पश्वा जगदीश भुजवाण, नंदा माता के पश्वा पुरुषोत्तम डिमरी, पूजा समिति के उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन भट्ट, अमित डिमरी, अंशुल भुजवाण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X