{"_id":"691f506849cc76e67d090201","slug":"36th-battalion-lohaghat-became-champion-in-badminton-competition-champawat-news-c-229-1-shld1019-132116-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: बैडमिंटन प्रतियोगिता में 36वीं वाहिनी लोहाघाट बनी चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: बैडमिंटन प्रतियोगिता में 36वीं वाहिनी लोहाघाट बनी चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:01 PM IST
विज्ञापन
लोहाघाट आईटीबीपी में बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते वाहिनी के अध
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। छमनियांचौड़ स्थित आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी में अंतर वाहिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 36वीं वाहिनी लोहाघाट ने परचम लहराया। प्रतियोगिता में तीन वाहिनियों के 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
बृहस्पतिवार को सहायक सेनानी अभियंता गौरव कुमार की अध्यक्षता में बैंडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। उन्होंने खिलाड़ियों से टीम भावना से खेल खेलने के लिए कहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी लोहाघाट ने 14 वीं वाहिनी पिथौरागढ़ को हराकर ट्राफी अपने नाम की। प्रतियोगिता में सातवीं वाहिनी मिर्थी, 14 वीं वाहिनी पिथौरागढ़ और 36 वीं वाहिनी लोहाघाट के खिलाड़ी शामिल रहे। इस मौके सहायक सेनानी डॉ. असरा सना बैतुल, एम फिलिप गंगटे सहित हिमवीर अधिकारी और कर्मचारी रहे। संवाद
Trending Videos
बृहस्पतिवार को सहायक सेनानी अभियंता गौरव कुमार की अध्यक्षता में बैंडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। उन्होंने खिलाड़ियों से टीम भावना से खेल खेलने के लिए कहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी लोहाघाट ने 14 वीं वाहिनी पिथौरागढ़ को हराकर ट्राफी अपने नाम की। प्रतियोगिता में सातवीं वाहिनी मिर्थी, 14 वीं वाहिनी पिथौरागढ़ और 36 वीं वाहिनी लोहाघाट के खिलाड़ी शामिल रहे। इस मौके सहायक सेनानी डॉ. असरा सना बैतुल, एम फिलिप गंगटे सहित हिमवीर अधिकारी और कर्मचारी रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन