{"_id":"691f4cb0a8c2defe720ac448","slug":"one-doctor-on-leave-and-the-entire-districts-healthcare-system-crippled-champawat-news-c-229-1-cpt1001-132083-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: दुखती रग… एक डॉक्टर छुट्टी पर और पूरे जिले की स्वास्थ्य सेवा अपाहिज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: दुखती रग… एक डॉक्टर छुट्टी पर और पूरे जिले की स्वास्थ्य सेवा अपाहिज
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 20 Nov 2025 10:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत। पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का एक और मामला सामने आया है। चंपावत में तैनात एकमात्र हड्डी रोग विशेषज्ञ के अवकाश पर जाने से पूरे जिले में ऑर्थो उपचार ठप हो गया है। फ्रैक्चर, जोड़ दर्द और हड्डी संबंधी तकलीफों से जूझ रहे मरीजों को 75 किमी दूर पिथौरागढ़ या खटीमा तक भटकना पड़ रहा है।
जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. धनंजय पाठक अवकाश पर हैं। उनके जाते ही अस्पताल में ऑर्थो ओपीडी ठप हो गई है। दूरदराज गांवों से आने वाले मरीज या तो लौट जा रहे हैं या महंगा सफर और खर्च उठाकर दूसरे जिलों के अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। पिथौरागढ़ जाने वाले कई मरीज अपने परिचितों से पहले से नंबर लगवा रहे हैं ताकि घंटों लंबी कतारों से बच सकें। चंपावत, लोहाघाट से पिथौरागढ़ तो सूखीढांग क्षेत्र से खटीमा जाना मरीजों की मजबूरी बन गई है।
कोट
दर्द न जाने कोय...ठंड के कारण पैर में पिछले चार दिन से असहनीय दर्द हो रहा था। चंपावत अस्पताल में फिजिशियन को दिखाया, लेकिन दवा से आराम नहीं मिला। पिथौरागढ़ अस्पताल जाकर दर्द का इलाज मिला। - मुकेश, मुड़ियानी
कोट
पति मनोज बायां कंधा हिला नहीं पा रहे थे। पूर्व में चंपावत अस्पताल में इलाज के बाद कुछ आराम मिला था। चिकित्सक ने दोबारा बुलाया था, लेकिन उनके अवकाश पर जाने से समस्या हो गई। पिथौरागढ़ जाकर निजी अस्पताल में इलाज कराया। - सुनीता जोशी, लोहाघाट
कोट
चिकित्सक 17 नवंबर से मेडिकल अवकाश पर गए हैं। उनके आने के बाद ही मरीजों का इलाज किया जा सकेगा। - डॉ. एचएस ह्यांकी, पीएमएस, जिला अस्पताल
Trending Videos
जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. धनंजय पाठक अवकाश पर हैं। उनके जाते ही अस्पताल में ऑर्थो ओपीडी ठप हो गई है। दूरदराज गांवों से आने वाले मरीज या तो लौट जा रहे हैं या महंगा सफर और खर्च उठाकर दूसरे जिलों के अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। पिथौरागढ़ जाने वाले कई मरीज अपने परिचितों से पहले से नंबर लगवा रहे हैं ताकि घंटों लंबी कतारों से बच सकें। चंपावत, लोहाघाट से पिथौरागढ़ तो सूखीढांग क्षेत्र से खटीमा जाना मरीजों की मजबूरी बन गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
दर्द न जाने कोय...ठंड के कारण पैर में पिछले चार दिन से असहनीय दर्द हो रहा था। चंपावत अस्पताल में फिजिशियन को दिखाया, लेकिन दवा से आराम नहीं मिला। पिथौरागढ़ अस्पताल जाकर दर्द का इलाज मिला। - मुकेश, मुड़ियानी
कोट
पति मनोज बायां कंधा हिला नहीं पा रहे थे। पूर्व में चंपावत अस्पताल में इलाज के बाद कुछ आराम मिला था। चिकित्सक ने दोबारा बुलाया था, लेकिन उनके अवकाश पर जाने से समस्या हो गई। पिथौरागढ़ जाकर निजी अस्पताल में इलाज कराया। - सुनीता जोशी, लोहाघाट
कोट
चिकित्सक 17 नवंबर से मेडिकल अवकाश पर गए हैं। उनके आने के बाद ही मरीजों का इलाज किया जा सकेगा। - डॉ. एचएस ह्यांकी, पीएमएस, जिला अस्पताल