{"_id":"691f4bdb747be3c8b1012c5d","slug":"salna-ijda-drinking-water-scheme-malfunctions-no-water-for-15-days-champawat-news-c-229-1-shld1019-132111-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: सलना इजड़ा पेयजल योजना में खराबी, 15 दिन से नहीं आया पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: सलना इजड़ा पेयजल योजना में खराबी, 15 दिन से नहीं आया पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 20 Nov 2025 10:41 PM IST
विज्ञापन
बाराकोट ब्लाक के इजडा में पेयजल आपूर्ति ठप होने के बाद स्टेंड पोस्ट में खाली बर्तनों के साथ नार
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। बाराकोट ब्लाॅक में सलना-इजड़ा पेयजल योजना में खराबी आने से बीते क्षेत्र में 15 दिन पेयजल आपूर्ति ठप है। बृहस्पतिवार को गुस्साई महिलाओं ने खाली बर्तनों के साथ नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने जल संस्थान से जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।
ग्रामीण प्रकाश चंद्र, नीलांबर पंत, चिंतामणी पंत, रेवती देवी, मुन्नी देवी, भावना देवी, माधवी देवी, चंद्रशेखर आदि ने बताया कि पिछले 15 दिन से सलना-इजड़ा पेयजल योजना ठप पड़ी है। पेयजल योजना से पानी न आने पर ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण ठंड के मौसम में नौलों और धारों से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझाने के लिए मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि योजना से इजड़ा, चौंरा, देगांव, लोहाश्री, बसोड़ी आदि गांवों में पानी की सप्लाई होती है। ग्रामीणों ने जल्द पेयजल योजना को ठीक कर पेयजल आपूर्ति बहाल न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
--
पिछले 15 दिन से सलना-इजड़ा पेयजल लाइन से पानी की एक बूंद नहीं टपकी है। पानी के लिए नौलों, धारों की दौड़ लगानी पड़ रही है। जल्द से जल्द पेयजल लाइन को ठीक कर पानी की आपूर्ति की जानी चाहिए। इस योजना से क्षेत्र के कई गांवों के लोग निर्भर हैं। - रेवती देवी, ग्रामीण
--
योजना से पेयजल आपूर्ति न होने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। पानी की व्यवस्था करने में कड़ाके की ठंड में भी पसीना निकल जा रहा है। लोगों की दिक्कतों को देखते हुए जल्द पेयजल योजना को ठीक किया जाना चाहिए। - प्रकाश चंद्र, ग्रामीण
--
सलना-इजड़ा पेयजल योजना में खराबी आई है इसे ठीक करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं। जल्द ही पेयजल योजना को ठीक कराकर आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। - प्रशांत वर्मा, सहायक अभियंता, जल संस्थान, लोहाघाट
Trending Videos
ग्रामीण प्रकाश चंद्र, नीलांबर पंत, चिंतामणी पंत, रेवती देवी, मुन्नी देवी, भावना देवी, माधवी देवी, चंद्रशेखर आदि ने बताया कि पिछले 15 दिन से सलना-इजड़ा पेयजल योजना ठप पड़ी है। पेयजल योजना से पानी न आने पर ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण ठंड के मौसम में नौलों और धारों से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझाने के लिए मजबूर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि योजना से इजड़ा, चौंरा, देगांव, लोहाश्री, बसोड़ी आदि गांवों में पानी की सप्लाई होती है। ग्रामीणों ने जल्द पेयजल योजना को ठीक कर पेयजल आपूर्ति बहाल न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
पिछले 15 दिन से सलना-इजड़ा पेयजल लाइन से पानी की एक बूंद नहीं टपकी है। पानी के लिए नौलों, धारों की दौड़ लगानी पड़ रही है। जल्द से जल्द पेयजल लाइन को ठीक कर पानी की आपूर्ति की जानी चाहिए। इस योजना से क्षेत्र के कई गांवों के लोग निर्भर हैं। - रेवती देवी, ग्रामीण
योजना से पेयजल आपूर्ति न होने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। पानी की व्यवस्था करने में कड़ाके की ठंड में भी पसीना निकल जा रहा है। लोगों की दिक्कतों को देखते हुए जल्द पेयजल योजना को ठीक किया जाना चाहिए। - प्रकाश चंद्र, ग्रामीण
सलना-इजड़ा पेयजल योजना में खराबी आई है इसे ठीक करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं। जल्द ही पेयजल योजना को ठीक कराकर आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। - प्रशांत वर्मा, सहायक अभियंता, जल संस्थान, लोहाघाट