{"_id":"691f4e4234b7502627098bcf","slug":"roadways-bus-service-in-rural-areas-became-a-dream-champawat-news-c-229-1-shld1026-132119-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बस सेवा बनी सपना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बस सेवा बनी सपना
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 20 Nov 2025 10:52 PM IST
विज्ञापन
लोहाघाट का रोडवेज स्टेशन। संवाद
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। रोडवेज के लोहाघाट डिपो से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रोडवेज बस का संचालन न होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्गों, दिव्यांगों, छात्राओं को सरकार की ओर से बस में दी जाने वाली सुविधा के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। पहले लोहाघाट डिपो से कई ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बस का संचालन किया जाता था। अब लोहाघाट, पाटी और बाराकोट ब्लाॅक में रोडवेज की एक भी नहीं चल रही है। यहां के लोग टैक्सियों में मनमाना किराया देकर आवाजाही कर रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जन प्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन पर उनकी उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि कोई भी ग्रामीण क्षेत्रों में बस के संचालन की मांग नहीं उठाता है। वर्तमान में रोडवेज डिपो बसों की भारी कमी से जूझ रहा है। रोडवेज की ओर से वर्तमान में बरेली, हल्द्वानी, नैनीताल, काशीपुर, देहरादून, दिल्ली, गुरूग्राम, ऋषिकेश, रूट में बस का संचालन कर रहा है।
यूपी के समय ग्रामीण क्षेत्र में होता था बस का संचालन
उत्तर प्रदेश के समय में वर्ष 2003 से पूर्व लोहाघाट डिपो से पंचेश्वर-बरेली, बर्दाखान-बरेली, लोहाघाट- रीठासाहिब, लोहाघाट-देवीधुरा, लोहाघाट-ढोलीगांव, लोहाघाट-रौंसाल, लोहाघाट-चमदेवल रूटों पर बस का संचालन किया जाता था।
कोट
वर्तमान में लोहाघाट डिपो में कुल 32 बटें हैं। इनमें से 11 बसें पर्वतीय क्षेत्रों के मानकों पूरा कर चुकी हैं। 12 नई बसें दिल्ली रूट पर संचालित हो रही हैं। शासन की ओर से लोहाघाट डिपो को नई बसें मिलने पर लोहाघाट- सिमलखेत-अल्मोड़ा और लोहाघाट तामली मंच के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। - धीरज वर्मा, एजीएम लोहाघाट
Trending Videos
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जन प्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन पर उनकी उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि कोई भी ग्रामीण क्षेत्रों में बस के संचालन की मांग नहीं उठाता है। वर्तमान में रोडवेज डिपो बसों की भारी कमी से जूझ रहा है। रोडवेज की ओर से वर्तमान में बरेली, हल्द्वानी, नैनीताल, काशीपुर, देहरादून, दिल्ली, गुरूग्राम, ऋषिकेश, रूट में बस का संचालन कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपी के समय ग्रामीण क्षेत्र में होता था बस का संचालन
उत्तर प्रदेश के समय में वर्ष 2003 से पूर्व लोहाघाट डिपो से पंचेश्वर-बरेली, बर्दाखान-बरेली, लोहाघाट- रीठासाहिब, लोहाघाट-देवीधुरा, लोहाघाट-ढोलीगांव, लोहाघाट-रौंसाल, लोहाघाट-चमदेवल रूटों पर बस का संचालन किया जाता था।
कोट
वर्तमान में लोहाघाट डिपो में कुल 32 बटें हैं। इनमें से 11 बसें पर्वतीय क्षेत्रों के मानकों पूरा कर चुकी हैं। 12 नई बसें दिल्ली रूट पर संचालित हो रही हैं। शासन की ओर से लोहाघाट डिपो को नई बसें मिलने पर लोहाघाट- सिमलखेत-अल्मोड़ा और लोहाघाट तामली मंच के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। - धीरज वर्मा, एजीएम लोहाघाट