{"_id":"691f4fac53a75ee111021a0c","slug":"fearing-leopards-villagers-began-cutting-bushes-champawat-news-c-229-1-shld1019-132100-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: तेंदुए के डर से ग्रामीणों ने शुरू किया झाड़ियों का कटान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: तेंदुए के डर से ग्रामीणों ने शुरू किया झाड़ियों का कटान
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 20 Nov 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन
मंगोली में तेंदुआ प्रभावित जंगल के रास्ते में झाडियों का कटान करती महिलाएं। स्रोत3 ग्रामीण
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। आदमखोर तेंदुए की ओर से मंगोली गांव के एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारने के बाद लोगों में डर बना हुआ है। तेंदुए की दहशत के कारण लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। शिक्षकों की पहल पर ग्रामीणों ने स्कूल जाने वाले रास्तों में झाड़ी कटान का कार्य शुरू कर दिया है।
एक सप्ताह पूर्व तेंदुए ने मंगोली गांव के धूरा तोक निवासी भुवन राम (45) पर हमला कर उसे मार दिया था। घटना के बाद से लोग दहशत में हैं। शाम होते ही ग्रामीण घरों में दुबक रहे हैं, वहीं डर से लोग अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय मटियाल के प्रधानाध्यापक दीप चंद्र पनेरू और शिक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल में 19 बच्चे पंजीकृत हैं। इसमें से पांच बच्चे अपने अभिभावकों के साथ स्कूल आए।
अभिभावकों ने स्कूल के आसपास झाड़ियों का कटान भी किया गया। अभिभावकों में एसएमसी अध्यक्ष मीना देवी, पुष्पा देवी, सुमन देवी, कलावती देवी, कमला देवी, दुर्गा दत्त जोशी, नारायण सिंह, विमला देवी आदि मौजूद रहे।
इधर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगोली के प्रधानाध्यापक पीतांबर भट्ट और कैलाश फर्त्याल ने बताया कि 13 बच्चों में से चार बच्चे ही स्कूल आए। जिन्हें वह रोजाना अपने साथ स्कूल लाते हैं और घर तक छोड़कर आते हैं। अन्य अभिभावकों को भी जागरूक किया जा रहा है। इधर रेंजर नारायण दत्त पांडेय का कहना है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए चार पिंजरे, 10 कैमरा ट्रैप और एक ड्रोन कैमरा लगाया गया है। तेंदुए के पग चिह्न देखे गए हैं लेकिन वह पिंजरे में नहीं आ पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी महिलाओं ने तेंदुए को देखा था।
Trending Videos
एक सप्ताह पूर्व तेंदुए ने मंगोली गांव के धूरा तोक निवासी भुवन राम (45) पर हमला कर उसे मार दिया था। घटना के बाद से लोग दहशत में हैं। शाम होते ही ग्रामीण घरों में दुबक रहे हैं, वहीं डर से लोग अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय मटियाल के प्रधानाध्यापक दीप चंद्र पनेरू और शिक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल में 19 बच्चे पंजीकृत हैं। इसमें से पांच बच्चे अपने अभिभावकों के साथ स्कूल आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभिभावकों ने स्कूल के आसपास झाड़ियों का कटान भी किया गया। अभिभावकों में एसएमसी अध्यक्ष मीना देवी, पुष्पा देवी, सुमन देवी, कलावती देवी, कमला देवी, दुर्गा दत्त जोशी, नारायण सिंह, विमला देवी आदि मौजूद रहे।
इधर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगोली के प्रधानाध्यापक पीतांबर भट्ट और कैलाश फर्त्याल ने बताया कि 13 बच्चों में से चार बच्चे ही स्कूल आए। जिन्हें वह रोजाना अपने साथ स्कूल लाते हैं और घर तक छोड़कर आते हैं। अन्य अभिभावकों को भी जागरूक किया जा रहा है। इधर रेंजर नारायण दत्त पांडेय का कहना है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए चार पिंजरे, 10 कैमरा ट्रैप और एक ड्रोन कैमरा लगाया गया है। तेंदुए के पग चिह्न देखे गए हैं लेकिन वह पिंजरे में नहीं आ पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी महिलाओं ने तेंदुए को देखा था।