{"_id":"6923440d81b021a7d50fc685","slug":"bsnl-mobile-signal-goes-out-in-manch-champawat-news-c-229-1-shld1026-132228-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: मंच में बीएसएनएल के सिग्नल मोबाइल से हुए आउट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: मंच में बीएसएनएल के सिग्नल मोबाइल से हुए आउट
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Sun, 23 Nov 2025 10:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मंच/चंपावत। सीमांत मंच क्षेत्र में दो दिन से बीएसएनएल का नेटवर्क पूरी तरह ठप होने से लोगों की बड़ी समस्या बन गई है। सीमांत तल्लादेश की 25 हजार से अधिक आबादी संचार व्यवस्था बाधित होने से परेशान है।
क्षेत्र की संचार सेवा ठप होने से लोगों का अपनों से संपर्क कट गया है और ऑनलाइन सेवाएं भी रुक गई हैं। नेटवर्क न होने से जन सेवा केंद्रों में आधार, पेंशन, बैंकिंग, डिजिटल भुगतान सहित कई जरूरी कार्य ठप पड़े हैं। दीपक महर, संदीप सिंह, संजू सिंह, पंकज बोहरा, मोहित राम, रोहित सिंह आदि लोगों ने बताया कि सीमांत क्षेत्र में बीएसएनएल नेटवर्क अक्सर बाधित रहता है।
इससे मोबाइल शोपीस बनकर रह जाते हैं। बीएसएनएल के जेई संजय कनोजिया ने बताया कि पुल्ला क्षेत्र में केबल कटने से सीमांत तल्लादेश की संचार सेवा 22 नवंबर से ठप है। केबल जोड़ने के लिए कार्य जारी है। जल्द ही नेटवर्क सुचारू हो जाएगा
Trending Videos
क्षेत्र की संचार सेवा ठप होने से लोगों का अपनों से संपर्क कट गया है और ऑनलाइन सेवाएं भी रुक गई हैं। नेटवर्क न होने से जन सेवा केंद्रों में आधार, पेंशन, बैंकिंग, डिजिटल भुगतान सहित कई जरूरी कार्य ठप पड़े हैं। दीपक महर, संदीप सिंह, संजू सिंह, पंकज बोहरा, मोहित राम, रोहित सिंह आदि लोगों ने बताया कि सीमांत क्षेत्र में बीएसएनएल नेटवर्क अक्सर बाधित रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे मोबाइल शोपीस बनकर रह जाते हैं। बीएसएनएल के जेई संजय कनोजिया ने बताया कि पुल्ला क्षेत्र में केबल कटने से सीमांत तल्लादेश की संचार सेवा 22 नवंबर से ठप है। केबल जोड़ने के लिए कार्य जारी है। जल्द ही नेटवर्क सुचारू हो जाएगा