{"_id":"6923449cdf6a9f62f60f88d6","slug":"leopard-cubs-body-found-on-nh-champawat-news-c-229-1-shld1026-132231-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: एनएच पर मिला तेंदुए के शावक का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: एनएच पर मिला तेंदुए के शावक का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:00 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत। नेशनल हाइवे पर सिन्याड़ी के पास रविवार को तेंदुए का एक शावक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक के शव को कब्जे में लिया।
सिन्याड़ी क्षेत्र में तीन तेंदुए के शावक घूमते दिखाई दे रहे थे। इसमें से एक शावक एनएच पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। वहां से गुजर रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल ने मृत शावक को देख वन विभाग को इसकी सूचना दी।
उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि शाम को सिन्याड़ी में शावक के मृत होने की सूचना मिली थी। बूम रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन को मौके पर भेजा गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शावक का शव नष्ट किया जाएगा। शावक की उम्र करीब तीन माह की है। अंदेशा है कि उसकी मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है। संवाद
Trending Videos
सिन्याड़ी क्षेत्र में तीन तेंदुए के शावक घूमते दिखाई दे रहे थे। इसमें से एक शावक एनएच पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। वहां से गुजर रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल ने मृत शावक को देख वन विभाग को इसकी सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि शाम को सिन्याड़ी में शावक के मृत होने की सूचना मिली थी। बूम रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन को मौके पर भेजा गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शावक का शव नष्ट किया जाएगा। शावक की उम्र करीब तीन माह की है। अंदेशा है कि उसकी मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है। संवाद