{"_id":"692365bbc7c20c499600481f","slug":"kakrali-gate-opens-tourists-can-see-wildlife-up-close-champawat-news-c-229-1-shld1007-132207-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: ककराली गेट खुला, वन्यजीवों को नजदीक से निहार सकते हैं पर्यटक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: ककराली गेट खुला, वन्यजीवों को नजदीक से निहार सकते हैं पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
टनकपुर (चंपावत)। वन्य जीव प्रेमियों के लिए नंधौर वन्य जीव अभ्यारण्य के प्रवेश के लिए ककराली गेट खुल गया है। इस गेट से प्रवेश कर पर्यटक जंगल में वन्य जीवों को निहार सकेंगे। हालांकि, नौ दिन बीतने के बाद अभी तक पर्यटक नहीं पहुंचे हैं।
शारदा रेंज के रेंजर सुनील शर्मा ने बताया कि 15 नवंबर से गेट को पर्यटकों के लिए खोल दिया है। गेट से कलौनिया तक आठ किलोमीटर तक पर्यटक सफरी कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यारण्य की वेबसाइट में पर्यटक ऑन लाइन पंजीकरण कराया जा सकता है। अभ्यारण में बाघ, तेंदुआ, भालू, चीतल, सांभर समेत 31 स्तनधारी जीव प्रजातियां, 206 पक्षी प्रजाति, 16 सरीसृप प्रजातियां पाई जाती हैं।
अभ्यारण्य के गठन से वन और वन्य जीवों को संरक्षण मिला है। नियमित और ईको पर्यटन से स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। बताया कि दिसंबर से पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है।
Trending Videos
शारदा रेंज के रेंजर सुनील शर्मा ने बताया कि 15 नवंबर से गेट को पर्यटकों के लिए खोल दिया है। गेट से कलौनिया तक आठ किलोमीटर तक पर्यटक सफरी कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यारण्य की वेबसाइट में पर्यटक ऑन लाइन पंजीकरण कराया जा सकता है। अभ्यारण में बाघ, तेंदुआ, भालू, चीतल, सांभर समेत 31 स्तनधारी जीव प्रजातियां, 206 पक्षी प्रजाति, 16 सरीसृप प्रजातियां पाई जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभ्यारण्य के गठन से वन और वन्य जीवों को संरक्षण मिला है। नियमित और ईको पर्यटन से स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। बताया कि दिसंबर से पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है।