सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   cricketer Rinku Singh came to visit Neeb Karori Ashram expressed his views on the new coach of the team

Rinku Singh: नीब करौरी आश्रम के दर्शन करने पहुंचे क्रिकेटर ने टीम के नए कोच पर रखे अपने विचार; किए खुलासे

अमर उजाला नेटवर्क, नैनीताल Published by: हीरा मेहरा Updated Sun, 04 Aug 2024 09:31 AM IST
विज्ञापन
सार

कैंची स्थित स्थित बाबा नीब करौरी धाम से लौटकर क्रिकेटर रिंकू सिंह हल्द्वानी में क्रिकेटर आर्यन जुयाल के घर पहुंचे। उनके साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के ऑलराउंडर अनुकूल रॉय भी थे। इस दौरान अमर उजाला ने रिंकू सिंह से क्रिकेट के तमाम पहलुओं पर चर्चा की।

cricketer Rinku Singh came to visit Neeb Karori Ashram expressed his views on the new coach of the team
Rinku Singh - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 

loader
Trending Videos

गौतम गंभीर काफी अनुशासित और युवा खिलाड़ियाें को सपोर्ट करने वाले व्यक्ति हैं। टीम इंडिया के मुख्य कोच की कमान संभालने के बाद से भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी इसका असर दिख रहा है। यह कहना था भारतीय क्रिकेट टीम के नए मैच फिनिशर रिंकू सिंह का।

कैंची स्थित स्थित बाबा नीब करौरी धाम से लौटकर क्रिकेटर रिंकू सिंह हल्द्वानी में क्रिकेटर आर्यन जुयाल के घर पहुंचे। उनके साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के ऑलराउंडर अनुकूल रॉय भी थे। इस दौरान अमर उजाला ने रिंकू सिंह से क्रिकेट के तमाम पहलुओं पर चर्चा की। पेश हैं अमर उजाला के वरिष्ठ उप संपादक मनोज भट्ट और रिंकू सिंह के बीच हुई बातचीत के कुछ अंश...

विज्ञापन
विज्ञापन

 

सवाल- गौतम गंभीर के कोच बनने से केकेआर को कुछ एक्स्ट्रा एडवांटेज?
जवाब- ऐसा बिल्कुल नहीं है, क्रिकेट में परफॉरमेंस ही सब कुछ होता है। गौतम गंभीर काफी सुलझे हुए व्यक्ति हैं। उनके टीम इंडिया से जुड़ने के बाद भारतीय टीम के खेल में और निखार आएगा। हाल में श्रीलंका से हुई टी-20 सीरीज में भारत का प्रदर्शन इसका उदाहरण है। वन-डे में भी उनकी कोचिंग का पॉजिटिव इंपैक्ट दिख रहा है। सभी खिलाड़ी उनके कोच बनने के बाद से खुश हैं। खासकर युवाओं को आगे बढ़ाने की सोच से नए टैलेंट को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

सवाल-वर्ल्ड कप मैच न खेल पाने का कितना अफसोस ?
जवाब-अफसोस बिलकुल भी नहीं है। खुशी है कि हम लोग लंबे समय बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने में सफल रहे। हमेशा जिंदगी में पॉजिटिव रहने पर ध्यान देना चाहिए। मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है, कि जब भी देश के लिए खेलने का मौका मिले तो मैं अपना बेस्ट दे सकूं। वन डे वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम में ही नहीं पूरे देश में एक नया उत्साह है।

सवाल- आज के युवाओं को क्या संदेश देना चाहते हैं।
जवाब- एक स्पोर्ट पर्सन में सबसे ज़्यादा अहम बात मेहनत करने की लगन हो। मेहनत से ही आपको हर सफलता मिल सकती है। खुद पर विश्वास करो और बस अपने गेम पर ध्यान दो। एक स्पोर्ट पर्सन पॉजिटिव होना चाहिए। हमेशा आगे की सोचें। गेम को अपना सब कुछ मानें। अपने स्पोर्ट्स में समर्पित रहिए।

सवाल-फील्ड में अच्छा खेलने के लिए आपको क्या प्रेरित करता है?
जवाब- देश के लिए हमेशा ही मैच या टूर्नामेंट जीतना लक्ष्य होता है। यही सबसे ज्यादा यही प्रेरित करता है। जब परिस्थितियां कठिन होती हैं तो अच्छा करने की और ज्यादा प्रेरणा मिलती है।

सवाल-बाबा नीम करौरी धाम आने का मन कैसे बना?
जवाब- यहां के बारे में काफी सुना था और आज देख भी लिया। बहुत समय से आशीर्वाद और दर्शन करने का मन था, यह इच्छा भी पूरी हो गई। कैंची धाम में ध्यान लगाकर बहुत अच्छा लगा। मन को काफी शांति और सुकून मिला। बाबा नीअ करौरी के चमत्कारों के बारे में भी काफी कुछ पता चला।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed