UK NEWS: नाले में बोलेरो बही...युवक की मौत, गुरुणी नाले के तेज बहाव से दो लोग किसी तरह बचकर निकले
गुरुणी नाले के तेज बहाव में सोमवार रात एक बोलेरो कार बह गई। वाहन में पास ही के गांव पतलिया निवासी तीन लोग सवार थे। जिसमें से एक की मौत हो गई।

विस्तार
कोटाबाग के उफनाए गुरुणी नाले के तेज बहाव में सोमवार रात एक बोलेरो कार बह गई। वाहन में पास ही के गांव पतलिया निवासी तीन लोग सवार थे। दो लोगों ने किसी तरह बोलेरो से निकलकर जान बचाई मगर एक युवक वाहन से नहीं निकल सका। मंगलवार सुबह युवक का शव घटनास्थल से 12 किलोमीटर दूर मिला। घटना से इलाके में शोक की लहर है।

कोटाबाग के पतलिया निवासी दीपू कन्याल, अनिल बिष्ट और दीपक रस्तोगी सोमवार रात बोलेरो बोलेरो वाहन से कोटाबाग लौट रहे थे। रात करीब साढ़े दस बजे चालक दीपक ने उफनाए गुरुणी नाले में बोलेरो डाल दी। पानी के तेज बहाव में बोलेरो बहने लगी। वाहन बहने के बाद दीपू कन्याल कुछ दूरी पर छिटककर नाले से निकल गया। अनिल भी छह किमी दूर नाले से बाहर निकला। दोनों ने किसी तरह सूचना ग्रामीणों को दी और रात में ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। दीपू और अनिल ने बताया कि दीपक का कुछ पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की मगर अंधेरा होने की वजह से दीपक का कुछ पता नहीं लगा।
मंगलवार सुबह पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दीपक रस्तोगी (31) की तलाश की। सुबह 11 बजे के करीब दीपक का शव नाले से करीब 12 किमी और दूर कमोला हेड में नाले से बरामद हुआ। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मेयर गजराज पहुंचे शव मिलने वाले स्थान पर
सुबह घटना की सूचना मिलते ही हल्द्वानी के महापौर गजराज सिंह बिष्ट, एसडीएम परितोष वर्मा, मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल, ग्राम प्रधान दीप चंद्र तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उस स्थान पर पहुंचे, जहां दीपक का शव बरामद हुआ।