{"_id":"6934673a619a0cc7e604fbce","slug":"23-guest-teachers-were-posted-10-had-to-leave-the-district-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135573-2025-12-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: 23 अतिथि शिक्षकों को मिली तैनाती, 10 को जाना पड़ा जिले से बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: 23 अतिथि शिक्षकों को मिली तैनाती, 10 को जाना पड़ा जिले से बाहर
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sat, 06 Dec 2025 10:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़ को मिले 162 एलटी शिक्षक तो 33 अध्यापक हुए प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी
पिथौरागढ़। सीमांत जिले में एलटी संवर्ग में शिक्षकों की तैनाती होने से 33 अतिथि शिक्षक प्रभावित हुए हैं। इनमें 23 अतिथि शिक्षकों को फिर से जिले में नियुक्ति मिल गई है लेकिन 10 को जिले से बाहर जाना पड़ा है।
जिले में संचालित 86 हाईस्कूल, 128 इंटर कॉलेजों में सहायक अध्यापकों के 1400 से अधिक पद स्वीकृत हैं। इनमें करीब 320 पद रिक्त थे। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 162 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। बीते दिनों 159 एलटी शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति होने से 33 अतिथि शिक्षकों को सेवा से बाहर होना पड़ा था। शासन के निर्देश के बाद प्रभावित अतिथि शिक्षकों को दोबारा नियुक्त करने की प्रक्रिया हुई। काउंसलिंग के बाद सिर्फ 23 अतिथि शिक्षकों को ही दोबारा अपने जिले में तैनाती मिल सकी है। संबंधित विषयों के स्थायी शिक्षकों की तैनाती होने से 10 अतिथि ऐसे हैं इन्हें जिले में नियुक्ति नहीं मिल सकी और उन्हें अन्य जिलों का रुख करना पड़ा है।
अतिथि शिक्षकों की तैनाती से दूर हुई गुरुजी की कमी
अतिथि शिक्षकों को दोबारा नियुक्ति मिलने से जहां प्रशिक्षितों को रोजगार मिला है वहीं विद्यालयों में इनकी कमी भी दूर हुई है। हालांकि जिले के इंटर कॉलेजों में प्रवक्ताओं की अब भी भारी कमी है।
कोट
स्थायी नियुक्ति से प्रभावित अतिथि शिक्षकों की दोबारा तैनाती की गई है। 10 अतिथि शिक्षकों को मंडल स्तर पर तैनाती मिलेगी। - तरुण कुमार पंत, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़
चंपावत में 247 हैं अतिथि शिक्षक
चंपावत। जिले के विभिन्न विद्यालयों में 247 अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि निकाले गए अधिकतर शिक्षकों को तैनाती दे गई है। कला और व्यायाम के पद नहीं होने के कारण छह से अधिक शिक्षकों को मंडल को रेफर कर दिया है। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पिथौरागढ़। सीमांत जिले में एलटी संवर्ग में शिक्षकों की तैनाती होने से 33 अतिथि शिक्षक प्रभावित हुए हैं। इनमें 23 अतिथि शिक्षकों को फिर से जिले में नियुक्ति मिल गई है लेकिन 10 को जिले से बाहर जाना पड़ा है।
जिले में संचालित 86 हाईस्कूल, 128 इंटर कॉलेजों में सहायक अध्यापकों के 1400 से अधिक पद स्वीकृत हैं। इनमें करीब 320 पद रिक्त थे। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 162 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। बीते दिनों 159 एलटी शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति होने से 33 अतिथि शिक्षकों को सेवा से बाहर होना पड़ा था। शासन के निर्देश के बाद प्रभावित अतिथि शिक्षकों को दोबारा नियुक्त करने की प्रक्रिया हुई। काउंसलिंग के बाद सिर्फ 23 अतिथि शिक्षकों को ही दोबारा अपने जिले में तैनाती मिल सकी है। संबंधित विषयों के स्थायी शिक्षकों की तैनाती होने से 10 अतिथि ऐसे हैं इन्हें जिले में नियुक्ति नहीं मिल सकी और उन्हें अन्य जिलों का रुख करना पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अतिथि शिक्षकों की तैनाती से दूर हुई गुरुजी की कमी
अतिथि शिक्षकों को दोबारा नियुक्ति मिलने से जहां प्रशिक्षितों को रोजगार मिला है वहीं विद्यालयों में इनकी कमी भी दूर हुई है। हालांकि जिले के इंटर कॉलेजों में प्रवक्ताओं की अब भी भारी कमी है।
कोट
स्थायी नियुक्ति से प्रभावित अतिथि शिक्षकों की दोबारा तैनाती की गई है। 10 अतिथि शिक्षकों को मंडल स्तर पर तैनाती मिलेगी। - तरुण कुमार पंत, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़
चंपावत में 247 हैं अतिथि शिक्षक
चंपावत। जिले के विभिन्न विद्यालयों में 247 अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि निकाले गए अधिकतर शिक्षकों को तैनाती दे गई है। कला और व्यायाम के पद नहीं होने के कारण छह से अधिक शिक्षकों को मंडल को रेफर कर दिया है। संवाद

कमेंट
कमेंट X