{"_id":"693f0e983386d339d9002497","slug":"35-hectares-of-nachani-village-awaits-water-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135894-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: नाचनी गांव की 35 हेक्टेअर भूमि को पानी का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: नाचनी गांव की 35 हेक्टेअर भूमि को पानी का इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नाचनी (पिथौरागढ़)। लघु डाल सिंचाई खंड ने डेढ़ दशक पूर्व एक करोड़ की लागत से नाचनी गांव की 35 हेक्टेअर भूमि को सिंचित करने के लिए राम गंगा से पानी लिफ्ट कर योजना का अधूरा निर्माण किया। इससे किसानों के खेतों तक पानी तो नहीं पहुंचा, अलबत्ता विभाग की इस लापरवाही से अब उनमें भारी रोष है। उन्होंने योजना शीघ्र पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
विभाग ने 2010-11 में दो चरणों में पंप लगाकर राम गंगा से पानी लिफ्ट कर करीब दो किलोमीटर लंबी मेन लाइन का निर्माण किया लेकिन वितरण लाइन का निर्माण नहीं होने से किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। हालांकि विभाग ने दो लोगों को मानदेय पर पंप हाउस चलाने के लिए रखा है। मानसून सीजन में प्रतिवर्ष योजना के क्षतिग्रस्त होने पर लाखों रुपये आपदा मद से खर्च किए जाते हैं। विद्युत बिलों का प्रतिमाह हजारों रुपये भुगतान भी किया जाता है। बावजूद इसके योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है।
बोले लोग
लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण होने पर खुशी हुई थी। उम्मीद जगी थी कि फसलों की सिंचाई के लिए सुविधा होने से अधिक उत्पादन होगा। योजना बने 15 साल हो गए हैं, अब सिंचाई की आशा भी नहीं है। - मोहन सिंह पिपलिया, किसान
फोटो 14 पीटीएच 19 पी- मोहन सिंह पिपलिया
-- -
लिफ्ट सिंचाई योजना का पानी मिलने से अधिक मात्रा में सब्जी उत्पादन कर आजीविका बढ़ाने की आस लगी थी। उस पर तुषारापात हो गया है। - खुशाल सिंह पिपलिया, सब्जी उत्पादक
फोटो 14 पीटीएच 20 पी- खुशाल सिंह पिपलिया
-- -
अधूरी सिंचाई योजना बनाकर विभाग ने ग्रामीण किसानों का अपमान किया है। मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर इसको दर्ज कराया जाएगा। - चंद्र राम, ग्राम प्रधान
फोटो 14 पीटीएच 21 पी- चंद्र राम
-- -
15 वर्षों से अधूरी सिंचाई योजना शर्मनाक है। सरकार का करोड़ों रुपये खर्च होने पर भी किसानों को सिंचाई का लाभ नहीं मिल रहा है। शीघ्र ही ग्राम पंचायत से वितरण लाइन निर्माण का प्रस्ताव लेकर जिला योजना से स्वीकृत कराया जाएगा। - दीपू चुफाल, जिला पंचायत सदस्य नाचनी
फोटो 14 पीटीएच 22 पी- दीपू चुफाल
-- -कोट-- --
अपूर्ण योजना संज्ञान में है। सिंचाई योजना का निरीक्षण भी किया है। वितरण लाइन निर्माण के लिए जिला योजना में प्रस्ताव रखा जा रहा है। लोकेश कुमार, उप खंड अधिकारी लघु डाल सिंचाई खंड
दिनेश अवस्थी
Trending Videos
विभाग ने 2010-11 में दो चरणों में पंप लगाकर राम गंगा से पानी लिफ्ट कर करीब दो किलोमीटर लंबी मेन लाइन का निर्माण किया लेकिन वितरण लाइन का निर्माण नहीं होने से किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। हालांकि विभाग ने दो लोगों को मानदेय पर पंप हाउस चलाने के लिए रखा है। मानसून सीजन में प्रतिवर्ष योजना के क्षतिग्रस्त होने पर लाखों रुपये आपदा मद से खर्च किए जाते हैं। विद्युत बिलों का प्रतिमाह हजारों रुपये भुगतान भी किया जाता है। बावजूद इसके योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोले लोग
लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण होने पर खुशी हुई थी। उम्मीद जगी थी कि फसलों की सिंचाई के लिए सुविधा होने से अधिक उत्पादन होगा। योजना बने 15 साल हो गए हैं, अब सिंचाई की आशा भी नहीं है। - मोहन सिंह पिपलिया, किसान
फोटो 14 पीटीएच 19 पी- मोहन सिंह पिपलिया
लिफ्ट सिंचाई योजना का पानी मिलने से अधिक मात्रा में सब्जी उत्पादन कर आजीविका बढ़ाने की आस लगी थी। उस पर तुषारापात हो गया है। - खुशाल सिंह पिपलिया, सब्जी उत्पादक
फोटो 14 पीटीएच 20 पी- खुशाल सिंह पिपलिया
अधूरी सिंचाई योजना बनाकर विभाग ने ग्रामीण किसानों का अपमान किया है। मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर इसको दर्ज कराया जाएगा। - चंद्र राम, ग्राम प्रधान
फोटो 14 पीटीएच 21 पी- चंद्र राम
15 वर्षों से अधूरी सिंचाई योजना शर्मनाक है। सरकार का करोड़ों रुपये खर्च होने पर भी किसानों को सिंचाई का लाभ नहीं मिल रहा है। शीघ्र ही ग्राम पंचायत से वितरण लाइन निर्माण का प्रस्ताव लेकर जिला योजना से स्वीकृत कराया जाएगा। - दीपू चुफाल, जिला पंचायत सदस्य नाचनी
फोटो 14 पीटीएच 22 पी- दीपू चुफाल
अपूर्ण योजना संज्ञान में है। सिंचाई योजना का निरीक्षण भी किया है। वितरण लाइन निर्माण के लिए जिला योजना में प्रस्ताव रखा जा रहा है। लोकेश कुमार, उप खंड अधिकारी लघु डाल सिंचाई खंड
दिनेश अवस्थी

कमेंट
कमेंट X