{"_id":"69419438db4bc0044e03cc36","slug":"in-pithoragarh-people-have-to-pay-rs-600-for-a-free-aadhaar-card-pithoragarh-news-c-230-1-pth1004-135952-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: निशुल्क आधार कार्ड के लिए पिथौरागढ़ में चुकाने पड़ रहे 600 रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: निशुल्क आधार कार्ड के लिए पिथौरागढ़ में चुकाने पड़ रहे 600 रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Tue, 16 Dec 2025 10:47 PM IST
विज्ञापन
पिथौरागढ़ प्रधान डाक घर में आधार कार्ड बनाने के लिए लाइन में लगे लोग। संवाद
विज्ञापन
पिथौरागढ़। सिस्टम की बेरुखी ऐसी है कि जिले के चार ब्लॉकों के लोगों को निशुल्क बनने वाले आधार कार्ड के लिए जेब ढीली करनी पड़ रही है। जेब पर पड़ने वाली यह मार भी छोटी नहीं है। संबंधित क्षेत्र के लोगों को 600 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं किराये के तौर। जी हां! और इसका कारण है ऑपरेटर की कमी और बदहाल इंटरनेट सेवा जिस कारण जिले में छह आधार केंद्र बंद हैं।स्थानीय स्तर पर आधार कार्ड न बनने और इनमें संशोधन न होने से लोगों को इन कामों के लिए 25 से 120 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
जिले के डाकघरों में 21 आधार कार्ड केंद्र संचालित हैं। पांखू और जौलजीबी में इंटरनेट सेवा तो गंगोलीहाट, देवलथल, बेड़ीनाग में ऑपरेटर न होने से आधार कार्ड बनाने का कार्य ठप है। इन सभी केंद्रों में न तो आधार कार्ड बन रहे हैं और ना ही संशोधन हो पा रहा है। इस बदहाल व्यवस्था से क्षेत्र की एक लाख से अधिक की आबादी परेशान है। क्षेत्र के लोगों के लिए इन कामों के लिए 60 से 120 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय के प्रधान डाकघर पहुंचना मजबूरी है।
निशुल्क आधार कार्ड बनाने के लिए लोग टिकट में 600 रुपये से अधिक खर्च कर रहे हैं। यहां भी भीड़ अधिक होने से लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। नंबर देरी से आने से कई लोग घर नहीं लौट पा रहे हैं और इन्हें होटल या रिश्तेदारों के यहां ठहरना पड़ रहा है। ऐसा इसलिए कि एक व्यक्ति का आधार कार्ड बनाने में कम से कम 20 मिनट का समय लगता है। रोजाना प्रधान डाक घर 80 से 100 लोग आधार कार्ड बनाने, संशोधन और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए पहुंच रहे हैं।
नगर के सिल्थाम केंद्र में भी कामकाज ठप
नगर में सिल्थाम डाकघर में आधार कार्ड बनाने के लिए मशीनरी उपलब्ध है लेकिन तकनीकी खराबी के चलते यहां भी कामकाज ठप है। ऐसे में प्रधान डाकघर पर दबाव बढ़ गया है जिसकी मार दूरस्थ क्षेत्र के लोग सह रहे हैं। बगैर आधार कार्ड के न तो सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और ना ही अन्य काम हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को आधार कार्ड बनाने में खासी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
ऑपरेटर के अवकाश पर जाने से नहीं बन रहे आधार कार्ड
जाजरदेवल डाक घर में संचालित केंद्र में एक सप्ताह तक आधार कार्ड नहीं बनेंगे। यहां तैनात ऑपरेटर बीते सोमवार से अवकाश पर चले गए हैं। ऐसे में यहां काम ठप हो गया है। अब इस क्षेत्र के लोगों को भी आधार कार्ड बनाने या इसमें संशोधन के लिए जिला मुख्यालय का रुख करना पड़ेगा।
गंगोलीहाट, बेड़ीनाग, देवलथल में ऑपरेटर के नहीं होने से आधार केंद्र बंद है। ऑपरेटर की नियुक्ति निदेशालय से ही संभव है। तीन आधार कार्ड केंद्रों में तकनीकी दिक्कत है। जल्द ही दिक्कत दूर कर केंद्र का संचालन कराएंगे। - आरके बिनवाल, डाक अधीक्षक, पिथौरागढ़
Trending Videos
जिले के डाकघरों में 21 आधार कार्ड केंद्र संचालित हैं। पांखू और जौलजीबी में इंटरनेट सेवा तो गंगोलीहाट, देवलथल, बेड़ीनाग में ऑपरेटर न होने से आधार कार्ड बनाने का कार्य ठप है। इन सभी केंद्रों में न तो आधार कार्ड बन रहे हैं और ना ही संशोधन हो पा रहा है। इस बदहाल व्यवस्था से क्षेत्र की एक लाख से अधिक की आबादी परेशान है। क्षेत्र के लोगों के लिए इन कामों के लिए 60 से 120 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय के प्रधान डाकघर पहुंचना मजबूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निशुल्क आधार कार्ड बनाने के लिए लोग टिकट में 600 रुपये से अधिक खर्च कर रहे हैं। यहां भी भीड़ अधिक होने से लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। नंबर देरी से आने से कई लोग घर नहीं लौट पा रहे हैं और इन्हें होटल या रिश्तेदारों के यहां ठहरना पड़ रहा है। ऐसा इसलिए कि एक व्यक्ति का आधार कार्ड बनाने में कम से कम 20 मिनट का समय लगता है। रोजाना प्रधान डाक घर 80 से 100 लोग आधार कार्ड बनाने, संशोधन और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए पहुंच रहे हैं।
नगर के सिल्थाम केंद्र में भी कामकाज ठप
नगर में सिल्थाम डाकघर में आधार कार्ड बनाने के लिए मशीनरी उपलब्ध है लेकिन तकनीकी खराबी के चलते यहां भी कामकाज ठप है। ऐसे में प्रधान डाकघर पर दबाव बढ़ गया है जिसकी मार दूरस्थ क्षेत्र के लोग सह रहे हैं। बगैर आधार कार्ड के न तो सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और ना ही अन्य काम हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को आधार कार्ड बनाने में खासी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
ऑपरेटर के अवकाश पर जाने से नहीं बन रहे आधार कार्ड
जाजरदेवल डाक घर में संचालित केंद्र में एक सप्ताह तक आधार कार्ड नहीं बनेंगे। यहां तैनात ऑपरेटर बीते सोमवार से अवकाश पर चले गए हैं। ऐसे में यहां काम ठप हो गया है। अब इस क्षेत्र के लोगों को भी आधार कार्ड बनाने या इसमें संशोधन के लिए जिला मुख्यालय का रुख करना पड़ेगा।
गंगोलीहाट, बेड़ीनाग, देवलथल में ऑपरेटर के नहीं होने से आधार केंद्र बंद है। ऑपरेटर की नियुक्ति निदेशालय से ही संभव है। तीन आधार कार्ड केंद्रों में तकनीकी दिक्कत है। जल्द ही दिक्कत दूर कर केंद्र का संचालन कराएंगे। - आरके बिनवाल, डाक अधीक्षक, पिथौरागढ़

कमेंट
कमेंट X