{"_id":"694193f7b42ad7591300eda3","slug":"the-number-of-vehicles-has-increased-in-pithoragarh-but-there-is-a-shortage-of-parking-spaces-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135967-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में वाहनों की संख्या बढ़ी पर पार्किंग स्थलों की कमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में वाहनों की संख्या बढ़ी पर पार्किंग स्थलों की कमी
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Tue, 16 Dec 2025 10:46 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। सीमांत जिले में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और जिले में पार्किंग स्थलों की काफी कमी है। वाहनों के दबाव के सापेक्ष नगर सहित अन्य निकायों में पार्किंग न होने से जाम की समस्या आम है जिससे हर कोई परेशान है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि एआरटीओ कार्यालय में 68,576 वाहन पंजीकृत हैं जबकि जिले भर में सिर्फ 500 वाहनों की पार्किंग है वह भी नगर में। अन्य किसी भी निकाय और कस्बे में अब तक पार्किंग अस्तित्व में नहीं आ सकी है।
एआरटीओ कार्यालय के अनुसार वर्ष 2020 में 46,786 वाहन पंजीकृत थे। तब से लेकर आज तक वाहनों की संख्या 21,790 बढ़ी है। पिछले चार वर्षों में दोपहिया वाहनों की संख्या में तेजी आई है। तब 31,011 दोपहिया वाहन थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 46,061 हो गई है। वर्तमान में 12,027 लोगों के पास कार है। लोगों की आर्थिकी बढ़ने और जिला मुख्यालय समेत कई जगहों पर कार और दोपहिया वाहनों के शो-रूम खुलने से लोगों को वाहन खरीदने में सुविधा हो रही है।
वहीं, जिस तेजी से वाहनों की संख्या बढ़ी है उस लिहाज से पार्किंग स्थलों का निर्माण नहीं हो सका है। ऐसे में कई लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करते हैं जिस कारण आए दिन नगर में जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा होती है। नगर के अलावा किसी भी निकाय या कस्बे में अब तक पार्किंग स्थल का निर्माण नहीं हो सका है। गंगोलीहाट, बेड़ीनाग, मुनस्यारी, धारचूला, डीडीहाट निकायों में पार्किंग नहीं हैं। जिला मुख्यालय में ही सिर्फ 500 वाहनों की पार्किंग का निर्माण हुआ है। वाहनों के दबाव के सापेक्ष पार्किंग न होने से हर जगह जाम की समस्या आम हो गई है। हालांकि गंगोलीहाट, बेड़ीनाग, डीडीहाट में पार्किंग स्थल निर्माणाधीन हैं।
नगर में है पार्किंग सुविधा
नगर में वाहनों को पार्क करने के लिए नगर निगम के पास, रोडवेज तिराहा, केमू स्टेशन, जिला अस्पताल के सामने, महात्मा गांधी मार्ग और देव सिंह मैदान के पास पार्किंग स्थल हैं। सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी ने बताया कि इन स्थलों में करीब 500 वाहन पार्क किए जा सकते हैं। इनके अलावा विकास प्राधिकरण की ओर से पांडे गांव, कृष्णापुरी वार्ड और जाखनी तिराहे पास बड़ी पार्किंग बनाई जा रही है। इनके बनने से लोगों के वाहन पार्क करने की समस्या नहीं होगी।
कोट
नगर में कई पार्किंग स्थलों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। कुछ पार्किंग स्थलों का निर्माण कार्य पूरा हो गया हैं इनका जल्द ही प्राधिकरण अधिग्रहण करेगा। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी पार्किंग का निर्माण कार्य गतिमान है। - योगेंद्र सिंह, एडीएम, पिथौरागढ़
Trending Videos
एआरटीओ कार्यालय के अनुसार वर्ष 2020 में 46,786 वाहन पंजीकृत थे। तब से लेकर आज तक वाहनों की संख्या 21,790 बढ़ी है। पिछले चार वर्षों में दोपहिया वाहनों की संख्या में तेजी आई है। तब 31,011 दोपहिया वाहन थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 46,061 हो गई है। वर्तमान में 12,027 लोगों के पास कार है। लोगों की आर्थिकी बढ़ने और जिला मुख्यालय समेत कई जगहों पर कार और दोपहिया वाहनों के शो-रूम खुलने से लोगों को वाहन खरीदने में सुविधा हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, जिस तेजी से वाहनों की संख्या बढ़ी है उस लिहाज से पार्किंग स्थलों का निर्माण नहीं हो सका है। ऐसे में कई लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करते हैं जिस कारण आए दिन नगर में जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा होती है। नगर के अलावा किसी भी निकाय या कस्बे में अब तक पार्किंग स्थल का निर्माण नहीं हो सका है। गंगोलीहाट, बेड़ीनाग, मुनस्यारी, धारचूला, डीडीहाट निकायों में पार्किंग नहीं हैं। जिला मुख्यालय में ही सिर्फ 500 वाहनों की पार्किंग का निर्माण हुआ है। वाहनों के दबाव के सापेक्ष पार्किंग न होने से हर जगह जाम की समस्या आम हो गई है। हालांकि गंगोलीहाट, बेड़ीनाग, डीडीहाट में पार्किंग स्थल निर्माणाधीन हैं।
नगर में है पार्किंग सुविधा
नगर में वाहनों को पार्क करने के लिए नगर निगम के पास, रोडवेज तिराहा, केमू स्टेशन, जिला अस्पताल के सामने, महात्मा गांधी मार्ग और देव सिंह मैदान के पास पार्किंग स्थल हैं। सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी ने बताया कि इन स्थलों में करीब 500 वाहन पार्क किए जा सकते हैं। इनके अलावा विकास प्राधिकरण की ओर से पांडे गांव, कृष्णापुरी वार्ड और जाखनी तिराहे पास बड़ी पार्किंग बनाई जा रही है। इनके बनने से लोगों के वाहन पार्क करने की समस्या नहीं होगी।
कोट
नगर में कई पार्किंग स्थलों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। कुछ पार्किंग स्थलों का निर्माण कार्य पूरा हो गया हैं इनका जल्द ही प्राधिकरण अधिग्रहण करेगा। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी पार्किंग का निर्माण कार्य गतिमान है। - योगेंद्र सिंह, एडीएम, पिथौरागढ़

कमेंट
कमेंट X