{"_id":"694193e59a55126d13038f6c","slug":"construction-of-a-new-road-to-kwarban-begins-mla-and-villagers-lift-the-protest-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135974-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: क्वारबन तक नई सड़क का निर्माण शुरू, धरने से उठे विधायक और ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: क्वारबन तक नई सड़क का निर्माण शुरू, धरने से उठे विधायक और ग्रामीण
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Tue, 16 Dec 2025 10:46 PM IST
विज्ञापन
पिथौरागढ़ कलक्ट्रेट के पास धरनास्थल पर विधायक मयूख महर और ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे एडीएम
विज्ञापन
पिथौरागढ़। आखिरकार क्वारबन तक नई सड़क का निर्माण शुरू होते ही विधायक मयूख महर और ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया। एडीएम ने मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण शुरू करने और पूर्व में हुए कार्य की जांच करने की बात कर विधायक को धरने से उठाया। विधायक ने कहा कि वह खुद सड़क का निरीक्षण करेंगे। यदि देरी हुई फिर से आंदोलन शुरू होगा।
दरअसल, बेलतड़ी-क्वारबन सड़क पर पुल निर्माण की मांग पर ग्रामीण विधायक मयूख महर के नेतृत्व में कलक्ट्रेट के बाहर सात दिन से धरने पर डटे थे। विधायक और ग्रामीणों की मांग थी कि गलत तरीके से काटी गई सड़क के चलते पुल निर्माण न होने के पीछे जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो। अधिकारी लगातार विधायक को मनाने मौके पर पहुंच रहे थे। विधायक का साफ तौर पर कहना था कि पुल या नई सड़क का निर्माण शुरू होने तक वे धरने से नहीं उठेंगे।
आखिरकार प्रशासन और पीएमजीएसवाई ने क्वारबन तक नई सड़क काटने का निर्णय लिया। मंगलवार को एडीएम योगेंद्र सिंह और पीएमजीएसवाई के ईई विवेक प्रताप सिंह धरनास्थल पर पहुंचे और नई सड़क का निर्माण शुरू करने की जानकारी दी। एडीएम ने कहा कि छह महीने के भीतर सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर वाहन क्वारबन तक पहुंचा दिए जाएंगे। वहीं उन्होंने पूर्व में हुए कार्य की जांच की बात कही। ऐसे में विधायक और ग्रामीणों ने धरना समाप्त करने का ऐलान किया।
विधायक मयूख महर ने कहा है कि वह हर महीने सड़क का निरीक्षण करेंगे। सड़क निर्माण में पूर्व की तरह लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कहा कि यदि सड़क निर्माण में देरी हुई तो वह फिर से आंदोलन शुरू करेंगे। कहा कि जनता के हितों का ध्यान रखना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है इसे हर हाल में पूरा करेंगे।
सड़क का निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी
आखिरकार क्वारबन के ग्रामीणों का आंदोलन रंग लाया है। ग्रामीणों की आवाजाही सुगम बनाने के दावे कर वर्ष 2022 में क्वारबन तक सड़क का निर्माण किया गया। क्वारबन गधेरे में पुल न बनने से वाहनों की आवाजाही अब तक शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में ग्रामीणों के लिए इस सड़क का कोई औचित्य नहीं रह गया। मजबूरन उन्होंने आंदोलन करना पड़ा जो रंग लाया है और उनके गांव तक जल्द ही वाहन पहुंचने की उम्मीद जगी है।
Trending Videos
दरअसल, बेलतड़ी-क्वारबन सड़क पर पुल निर्माण की मांग पर ग्रामीण विधायक मयूख महर के नेतृत्व में कलक्ट्रेट के बाहर सात दिन से धरने पर डटे थे। विधायक और ग्रामीणों की मांग थी कि गलत तरीके से काटी गई सड़क के चलते पुल निर्माण न होने के पीछे जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो। अधिकारी लगातार विधायक को मनाने मौके पर पहुंच रहे थे। विधायक का साफ तौर पर कहना था कि पुल या नई सड़क का निर्माण शुरू होने तक वे धरने से नहीं उठेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आखिरकार प्रशासन और पीएमजीएसवाई ने क्वारबन तक नई सड़क काटने का निर्णय लिया। मंगलवार को एडीएम योगेंद्र सिंह और पीएमजीएसवाई के ईई विवेक प्रताप सिंह धरनास्थल पर पहुंचे और नई सड़क का निर्माण शुरू करने की जानकारी दी। एडीएम ने कहा कि छह महीने के भीतर सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर वाहन क्वारबन तक पहुंचा दिए जाएंगे। वहीं उन्होंने पूर्व में हुए कार्य की जांच की बात कही। ऐसे में विधायक और ग्रामीणों ने धरना समाप्त करने का ऐलान किया।
विधायक मयूख महर ने कहा है कि वह हर महीने सड़क का निरीक्षण करेंगे। सड़क निर्माण में पूर्व की तरह लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कहा कि यदि सड़क निर्माण में देरी हुई तो वह फिर से आंदोलन शुरू करेंगे। कहा कि जनता के हितों का ध्यान रखना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है इसे हर हाल में पूरा करेंगे।
सड़क का निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी
आखिरकार क्वारबन के ग्रामीणों का आंदोलन रंग लाया है। ग्रामीणों की आवाजाही सुगम बनाने के दावे कर वर्ष 2022 में क्वारबन तक सड़क का निर्माण किया गया। क्वारबन गधेरे में पुल न बनने से वाहनों की आवाजाही अब तक शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में ग्रामीणों के लिए इस सड़क का कोई औचित्य नहीं रह गया। मजबूरन उन्होंने आंदोलन करना पड़ा जो रंग लाया है और उनके गांव तक जल्द ही वाहन पहुंचने की उम्मीद जगी है।

कमेंट
कमेंट X