{"_id":"6935bb4a8c857585b00b3dfe","slug":"people-are-troubled-by-dust-on-askot-narayan-nagar-road-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135620-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: अस्कोट-नारायण नगर मार्ग पर धूल से लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: अस्कोट-नारायण नगर मार्ग पर धूल से लोग परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:07 PM IST
विज्ञापन
अस्कोट-नारायण सड़क पर फैली मिट्टी। संवाद
विज्ञापन
अस्कोट (पिथौरागढ़)। प्रदेश सरकार का गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा हवाई साबित हो रहा है। सड़कों पर बने गड्ढों से वाहन चालक परेशान हैं।
पीएमजीएसवाई की ओर से बीते दिनों अस्कोट-नारायण नगर मोटर मार्ग के आठ किलोमीटर हिस्से में सुधारीकरण का कार्य किया गया था। सड़क चौड़ी करने के दौरान निकली मिट्टी जहां-तहां फैली है। सड़क पर वाहन चलने के दौरान काफी धूल उड़ रही है। कई जगहों पर गड्ढे वैसे ही हैं जिनमें दो पहिया, चार पहिया वाहन उछल रहे हैं। कई दो पहिया चालक तो रपट भी गए हैं।
राज्य आंदोलनकारी बीरजंग पाल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश पाल, नवीन आर्या, नारायण सिंह बिष्ट, जय देव रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत आदि ने बताया कि सड़क की धूल घर और दुकानों तक पहुंच रही है। इससे लोगों को सांस संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता मनोज खाती का कहना है कि सड़क कटिंग के दौरान मिट्टी फैली है। सड़क पर डामरीकरण होना है। ठंड की वजह से कार्य रोका गया है। उन्होंने कहा कि धूल से बचाव के लिए सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाएगा। संवाद
Trending Videos
पीएमजीएसवाई की ओर से बीते दिनों अस्कोट-नारायण नगर मोटर मार्ग के आठ किलोमीटर हिस्से में सुधारीकरण का कार्य किया गया था। सड़क चौड़ी करने के दौरान निकली मिट्टी जहां-तहां फैली है। सड़क पर वाहन चलने के दौरान काफी धूल उड़ रही है। कई जगहों पर गड्ढे वैसे ही हैं जिनमें दो पहिया, चार पहिया वाहन उछल रहे हैं। कई दो पहिया चालक तो रपट भी गए हैं।
राज्य आंदोलनकारी बीरजंग पाल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश पाल, नवीन आर्या, नारायण सिंह बिष्ट, जय देव रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत आदि ने बताया कि सड़क की धूल घर और दुकानों तक पहुंच रही है। इससे लोगों को सांस संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता मनोज खाती का कहना है कि सड़क कटिंग के दौरान मिट्टी फैली है। सड़क पर डामरीकरण होना है। ठंड की वजह से कार्य रोका गया है। उन्होंने कहा कि धूल से बचाव के लिए सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाएगा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X