{"_id":"69346522f538b1cc610ae697","slug":"the-bro-constructed-a-160-foot-long-bailey-bridge-over-the-bugdiyar-drain-in-nine-days-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135572-2025-12-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: बुगडियार नाले पर बीआरओ ने नौ दिन में तैयार किया 160 फुट लंबा बैली ब्रिज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: बुगडियार नाले पर बीआरओ ने नौ दिन में तैयार किया 160 फुट लंबा बैली ब्रिज
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sat, 06 Dec 2025 10:47 PM IST
विज्ञापन
मुनस्यारी-मिलम सड़क पर बुगडियार पर वैली ब्रिज बनने के बाद खुशी मनाते बीआरओ अधिकारी और जवान। स्
विज्ञापन
पिथौरागढ़ । सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मुनस्यारी-मिलम रोड स्थित बुगडियार नाले पर बीआरओ ने 96 लाख रुपये की लागत से 160 फुट लंबे बैली ब्रिज को नौ दिन में तैयार कर लिया है। इसके बनने से सेना के साथ ही ग्रामीणों को भी आवाजाही में सुविधा होगी।
पिछले कई वर्षों से बीआरओ की ओर से मुनस्यारी से मिलम तक 65 किमी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। मिलम तक सड़क तो बन गई है लेकिन बुगडियार नाले को पार करने में वाहनों को दिक्कत हो रही थी। हीरक परियोजना के मुख्य अभियंता आरएस राव ने सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही बुगडियार नाले पर पुल बनाने के निर्देश दिए थे। 47 बीआरटीएफ के कमांडर उदयनाथ सिंह ने बताया कि 8500 फुट की ऊंचाई पर स्थित बुगडियार नाले का जल स्तर अधिक होने से हल्के वाहन यहां से नहीं गुजर सकते थे। 1447 बीसीसी ने चुनौतीपूर्ण मौसम में अथक प्रयासों के बाद पुल का निर्माण किया है। इसका डिजाइन इस ढंग से तैयार किया गया है कि कभी भी वाहनों की आवाजाही बाधित न हो सके।
बाक्स
पर्यटन के खुलेंगे नए द्वार
मुनस्यारी-मिलम रोड पर बुगडियार नाले पर पुल बनने से जोहार घाटी के मारतोली, रेलकोट, लास्पा, बुर्फू, टोला, मपांग आदि गांवों के ग्रामीणों के साथ ही दुंग, मिलम और रेलकोट में तैनात सेना को भी इसका फायदा मिलेगा। बता दें कि यह सड़क प्रसिद्ध नंदा देवी चोटी और मिलम ग्लेशियर समेत मल्ला जोहार के गांवों में पर्यटन के नए द्वार भी खोलेगी। पुल के निर्माण से ग्रामीणों को आगामी वर्षों में गांव में ही रोजगार के अवसर मिलेंगे।
Trending Videos
पिछले कई वर्षों से बीआरओ की ओर से मुनस्यारी से मिलम तक 65 किमी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। मिलम तक सड़क तो बन गई है लेकिन बुगडियार नाले को पार करने में वाहनों को दिक्कत हो रही थी। हीरक परियोजना के मुख्य अभियंता आरएस राव ने सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही बुगडियार नाले पर पुल बनाने के निर्देश दिए थे। 47 बीआरटीएफ के कमांडर उदयनाथ सिंह ने बताया कि 8500 फुट की ऊंचाई पर स्थित बुगडियार नाले का जल स्तर अधिक होने से हल्के वाहन यहां से नहीं गुजर सकते थे। 1447 बीसीसी ने चुनौतीपूर्ण मौसम में अथक प्रयासों के बाद पुल का निर्माण किया है। इसका डिजाइन इस ढंग से तैयार किया गया है कि कभी भी वाहनों की आवाजाही बाधित न हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाक्स
पर्यटन के खुलेंगे नए द्वार
मुनस्यारी-मिलम रोड पर बुगडियार नाले पर पुल बनने से जोहार घाटी के मारतोली, रेलकोट, लास्पा, बुर्फू, टोला, मपांग आदि गांवों के ग्रामीणों के साथ ही दुंग, मिलम और रेलकोट में तैनात सेना को भी इसका फायदा मिलेगा। बता दें कि यह सड़क प्रसिद्ध नंदा देवी चोटी और मिलम ग्लेशियर समेत मल्ला जोहार के गांवों में पर्यटन के नए द्वार भी खोलेगी। पुल के निर्माण से ग्रामीणों को आगामी वर्षों में गांव में ही रोजगार के अवसर मिलेंगे।

कमेंट
कमेंट X