{"_id":"6935bc35dd39961f6604e683","slug":"the-quarry-jimia-road-which-has-been-closed-for-a-year-has-not-yet-reopened-pithoragarh-news-c-230-alm1001-135601-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: एक साल से बंद क्वीरी-जिमिया सड़क अब तक नहीं खुली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: एक साल से बंद क्वीरी-जिमिया सड़क अब तक नहीं खुली
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बंगापानी(पिथौरागढ़)। मुनस्यारी तहसील क्षेत्र में क्वीरी-जिमिया सड़क एक साल बाद भी नहीं खुल सकी है। इससे क्षेत्र के लोग परेशान हैं। सड़क बनने के बाद भी लोगों के लिए पैदल चलना मजबूरी बना है। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विक्रम दानू ने लोनिवि डीडीहाट के ईई को ज्ञापन देकर इस सड़क खोलने और बंगापानी-दारमा सड़क के सुधारीकरण की मांग की है।
विक्रम दानू ने ज्ञापन देते हुए कहा कि एक साल से क्वीरी-जिमिया सड़क बंद होने से क्षेत्र के लोगों को पैदल सफर करना पड़ रहा है। राशन, रसोई गैर सिलिंडर सहित अन्य सामग्री भी ग्रामीण ऊंचा भाड़ा देकर घर पहुंचा रहे हैं। बंगापानी-दारमा सड़क की हालत भी दयनीय है। तीन स्थानों पर छोटे वाहन भी बमुश्किल आवाजाही कर पा रहे हैं। इन जगहों पर संकरे मोड़ होने से दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने जल्द क्वीरी-जिमिया सड़क को खोलने और बंगापानी-दारमा सड़क के सुधारीकरण की मांग की। चेतावनी देते हुए जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा।
Trending Videos
विक्रम दानू ने ज्ञापन देते हुए कहा कि एक साल से क्वीरी-जिमिया सड़क बंद होने से क्षेत्र के लोगों को पैदल सफर करना पड़ रहा है। राशन, रसोई गैर सिलिंडर सहित अन्य सामग्री भी ग्रामीण ऊंचा भाड़ा देकर घर पहुंचा रहे हैं। बंगापानी-दारमा सड़क की हालत भी दयनीय है। तीन स्थानों पर छोटे वाहन भी बमुश्किल आवाजाही कर पा रहे हैं। इन जगहों पर संकरे मोड़ होने से दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने जल्द क्वीरी-जिमिया सड़क को खोलने और बंगापानी-दारमा सड़क के सुधारीकरण की मांग की। चेतावनी देते हुए जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X