{"_id":"695e429adb71dd468f01d50c","slug":"amrit-bharat-and-durgiana-express-will-have-a-stop-at-laksar-roorkee-news-c-5-1-drn1027-873399-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: लक्सर में होगा अमृत भारत और दुर्ग्याणा एक्सप्रेस का ठहराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: लक्सर में होगा अमृत भारत और दुर्ग्याणा एक्सप्रेस का ठहराव
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्सर से रुड़की, सहारनपुर और मुरादाबाद रेलवे स्टेशनों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को दो नई ट्रेनें उपलब्ध होंगी। रेलवे ने सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस और कोलकाता-अमृतसर दुर्ग्याणा एक्सप्रेस ट्रेनों के लक्सर में नियमित ठहराव का एलान किया है। दोनों ट्रेनों के ठहराव से पंजाब, पश्चिम बंगाल और बिहार की ओर आवागमन की सुविधा बढ़ जाएगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 14627 सहरसा - छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस 12 जनवरी से शाम 6ः32 पर लक्सर पहुंचकर 6ः34 पर रवाना होगी। 14628 छेहरटा-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस 17 जनवरी से सुबह 6ः21 पर लक्सर पहुंचकर 6ः23 पर यहां से रवाना होगी। वहीं, 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्ग्याणा एक्सप्रेस 13 जनवरी से सुबह 9ः42 पर लक्सर पहुंचेगी।
दो मिनट के ठहराव के बाद 9ः44 पर ट्रेन यहां से रवाना होगी। ट्रेन संख्या 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्ग्याणा एक्सप्रेस ट्रेन 12ः18 पर लक्सर पहुंचेगी और 12ः20 पर लक्सर से रवाना होगी। दुर्ग्याणा एक्सप्रेस का मुरादाबाद और सहारनपुर के मध्य अब तक किसी अन्य स्टेशन पर ठहराव नहीं है। छेहरटा-सहरसा- छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस को मुरादाबाद और सहारनपुर रेलवे स्टेशनों के मध्य केवल रुड़की रेलवे स्टेशन पर ही ठहराव दिया गया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि लक्सर में ट्रेनों को ठहराव दिए जाने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
Trending Videos
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 14627 सहरसा - छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस 12 जनवरी से शाम 6ः32 पर लक्सर पहुंचकर 6ः34 पर रवाना होगी। 14628 छेहरटा-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस 17 जनवरी से सुबह 6ः21 पर लक्सर पहुंचकर 6ः23 पर यहां से रवाना होगी। वहीं, 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्ग्याणा एक्सप्रेस 13 जनवरी से सुबह 9ः42 पर लक्सर पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो मिनट के ठहराव के बाद 9ः44 पर ट्रेन यहां से रवाना होगी। ट्रेन संख्या 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्ग्याणा एक्सप्रेस ट्रेन 12ः18 पर लक्सर पहुंचेगी और 12ः20 पर लक्सर से रवाना होगी। दुर्ग्याणा एक्सप्रेस का मुरादाबाद और सहारनपुर के मध्य अब तक किसी अन्य स्टेशन पर ठहराव नहीं है। छेहरटा-सहरसा- छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस को मुरादाबाद और सहारनपुर रेलवे स्टेशनों के मध्य केवल रुड़की रेलवे स्टेशन पर ही ठहराव दिया गया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि लक्सर में ट्रेनों को ठहराव दिए जाने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।