{"_id":"6926ff8f04765cb7e70c7b7c","slug":"a-wave-of-faith-surged-at-the-sem-mukhem-fair-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-115930-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: सेम मुखेम मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: सेम मुखेम मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Wed, 26 Nov 2025 06:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल संबोधित, डोबरा-चांठी मार्ग को डेढ़ लेन बनाने की घोषणा
लंबगांव (टिहरी)। सेम मुखेम नागराजा मेले के दूसरे दिन मंदिर परिसर से लेकर मडभागी सौड़ तक आस्था का सैलाब उमड़ा। सुबह से ही भगवान श्रीकृष्ण के दर्शनों और पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार मंदिर परिसर में लगी रहीं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और उन्होंने प्रतापनगर क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं भी की।
मडभागी सौड़ में मां दिन्याली देवी, मां बुरांशखंडा देवी, माता राजराजेश्वरी, भैरव, नागराजा और मां ज्वालपा देवी की डोलियां और निशान पहुंचे। रातभर मंदिर परिसर व मडभागी सौड़ में भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल मेले को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मंदिर व धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई बनाए रखें। उन्होंने मडभागी सौड़ से मंदिर तक पैदल मार्ग निर्माण, बारिश और धूप से बचाव के लिए टिनशेड निर्माण, डोबरा-चांठी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण कर उसे डेढ़ लेन बनाने की घोषणा की। मेले में विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक विजय सिंह पंवार, मंदिर समिति के अध्यक्ष गोविंद रावत, प्रबंधक विजय पोखरियाल, मेला संयोजक विजय पंवार, ब्लॉक प्रमुख मनीषा पंवार आदि मौजूद रहे।
मेले में किया गया भंडारे का आयोजन
लंबगांव (टिहरी)। सेम मुखेम मेले के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह रावत की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में पहुंचे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर सेवा का लाभ लिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष गोविंद रावत ने भंडारे के आयोजन पर आनंद रावत का आभार जताया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला, ज्येष्ठ उपप्रमुख प्रकाश रमोला, हरि प्रसाद डिमरी, अब्बल सिंह रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
लंबगांव (टिहरी)। सेम मुखेम नागराजा मेले के दूसरे दिन मंदिर परिसर से लेकर मडभागी सौड़ तक आस्था का सैलाब उमड़ा। सुबह से ही भगवान श्रीकृष्ण के दर्शनों और पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार मंदिर परिसर में लगी रहीं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और उन्होंने प्रतापनगर क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं भी की।
मडभागी सौड़ में मां दिन्याली देवी, मां बुरांशखंडा देवी, माता राजराजेश्वरी, भैरव, नागराजा और मां ज्वालपा देवी की डोलियां और निशान पहुंचे। रातभर मंदिर परिसर व मडभागी सौड़ में भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल मेले को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मंदिर व धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई बनाए रखें। उन्होंने मडभागी सौड़ से मंदिर तक पैदल मार्ग निर्माण, बारिश और धूप से बचाव के लिए टिनशेड निर्माण, डोबरा-चांठी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण कर उसे डेढ़ लेन बनाने की घोषणा की। मेले में विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक विजय सिंह पंवार, मंदिर समिति के अध्यक्ष गोविंद रावत, प्रबंधक विजय पोखरियाल, मेला संयोजक विजय पंवार, ब्लॉक प्रमुख मनीषा पंवार आदि मौजूद रहे।
मेले में किया गया भंडारे का आयोजन
लंबगांव (टिहरी)। सेम मुखेम मेले के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह रावत की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में पहुंचे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर सेवा का लाभ लिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष गोविंद रावत ने भंडारे के आयोजन पर आनंद रावत का आभार जताया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला, ज्येष्ठ उपप्रमुख प्रकाश रमोला, हरि प्रसाद डिमरी, अब्बल सिंह रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे। संवाद