{"_id":"6927007d4b4cef47080690d7","slug":"students-are-wandering-for-water-due-to-the-breakdown-of-the-hand-pump-tehri-news-c-50-1-nth1001-115929-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: हैंडपंप खराब होने से पानी के लिए भटक रहे छात्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: हैंडपंप खराब होने से पानी के लिए भटक रहे छात्र
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Wed, 26 Nov 2025 06:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लॉक मुख्यालय सड़क पर लगा हैंडपंप, लंबे समय से पड़ा है खराब
कंडीसौड़ (टिहरी)। थौलधार ब्लॉक मुख्यालय को जाने वाली सड़क पर लगा हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़ा है जिससे सबसे अधिक परेशानी छात्र-छात्राओं को हो रही है।
कंडीसौड़ बाजार से ब्लॉक मुख्यालय जाने वाली सड़क पर दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है। ब्लॉक मुख्यालय सड़क पर पुलिस थाने के समीप लगा हैंडपंप खराब होने से छात्रों के साथ लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। ग्राम प्रधान सुमन सिंह गुसाईं, क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता राणा, पीतांबर दत्त नौटियाल ने कहा कि ब्लॉक मुख्यालय की सड़क सबसे व्यस्त सड़क है। दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। ब्लॉक मुख्यालय जाने वाली सड़क पर राजकीय इंटर कॉलेज, हाईस्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, तहसील सहित कई अन्य कार्यालय है।
हैंडपंप के खराब होने से छात्र-छात्राओं के साथ लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाता है। कंडीसौड़ कस्बे में सुबह एक ही समय पानी की सप्लाई होती है। लोग पीने के पानी के लिए कस्बे में लगे हैंडपंपों पंपों पर निर्भर रहते हैं। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार जल संस्थान से हैंडपंप को ठीक करने की मांग की गई हैं। हैंडपंप के समीप ही जल संस्थान का कार्यालय भी हैं लेकिन विभागीय अधिकारी खराब पड़े हैंडपंप को ठीक करने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने शीघ्र हैंडपंप की मरम्मत करने की मांग की है।
टेक्नीशियन को बुलाकर हैंडपंप में आई खराबी को शीघ्र ठीक करवा दिया जाएगा। ताकि लोगों को पेयजल की असुविधा न हो।
गिरीश सेमवाल, सहायक अभियंता जल संस्थान कंडीसौड़।
Trending Videos
कंडीसौड़ (टिहरी)। थौलधार ब्लॉक मुख्यालय को जाने वाली सड़क पर लगा हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़ा है जिससे सबसे अधिक परेशानी छात्र-छात्राओं को हो रही है।
कंडीसौड़ बाजार से ब्लॉक मुख्यालय जाने वाली सड़क पर दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है। ब्लॉक मुख्यालय सड़क पर पुलिस थाने के समीप लगा हैंडपंप खराब होने से छात्रों के साथ लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। ग्राम प्रधान सुमन सिंह गुसाईं, क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता राणा, पीतांबर दत्त नौटियाल ने कहा कि ब्लॉक मुख्यालय की सड़क सबसे व्यस्त सड़क है। दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। ब्लॉक मुख्यालय जाने वाली सड़क पर राजकीय इंटर कॉलेज, हाईस्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, तहसील सहित कई अन्य कार्यालय है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैंडपंप के खराब होने से छात्र-छात्राओं के साथ लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाता है। कंडीसौड़ कस्बे में सुबह एक ही समय पानी की सप्लाई होती है। लोग पीने के पानी के लिए कस्बे में लगे हैंडपंपों पंपों पर निर्भर रहते हैं। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार जल संस्थान से हैंडपंप को ठीक करने की मांग की गई हैं। हैंडपंप के समीप ही जल संस्थान का कार्यालय भी हैं लेकिन विभागीय अधिकारी खराब पड़े हैंडपंप को ठीक करने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने शीघ्र हैंडपंप की मरम्मत करने की मांग की है।
टेक्नीशियन को बुलाकर हैंडपंप में आई खराबी को शीघ्र ठीक करवा दिया जाएगा। ताकि लोगों को पेयजल की असुविधा न हो।
गिरीश सेमवाल, सहायक अभियंता जल संस्थान कंडीसौड़।